
Ruturaj Gaikwad (Pic Source-X)
पूर्व खिलाड़ी कृष्णमनचारी श्रीकांत इस बात से नाखुश हैं कि शानदार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। बता दें कि, ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन अभी तक टीम इंडिया की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार रहा है। उन्हें जब भी मौका दिया गया है तब युवा खिलाड़ी ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया है।
टी20 रैंकिंग में ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल के बाद तीसरे सर्वाधिक भारतीय बल्लेबाज है। हालांकि इसके बावजूद उन्हें ना तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में और ना ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की टीम इंडिया में शामिल किया गया है।
कृष्णमनचारी श्रीकांत ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की और कहा कि, ‘ऋतुराज को लेकर मैं बिल्कुल भी नहीं समझ पा रहा हूं। मुझे उनके लिए बुरा लगता है। वो क्या ही करेंगे? अगर ऋतुराज ने शतक जड़ा है तो उन्हें टी20 टीम में शामिल किया जाना चाहिए। युवा बल्लेबाज ने दो फर्स्ट क्लास शतक जड़े लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला। उन्होंने लगातार रन बनाए हैं लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें मौके नहीं दे रही है। वो खिलाड़ी अब कहां जा रहा है?’
ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान
कृष्णमनचारी श्रीकांत ने आगे कहा कि, ‘अभिमन्यु ईश्वरण ने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाजी की है और मैं इसको लेकर सवाल बिल्कुल भी नहीं उठा रहा हूं। लेकिन ऋतुराज का क्या? बोर्ड की उनको लेकर क्या योजना है यह बात समझ नहीं आ रही है। आप बस इस खिलाड़ी की मानसिकता देखिए और मुझे बताए कि आखिर उसे टीम में शामिल होने के लिए और क्या करना पड़ेगा?’
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से हो रही है। इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में हो रही है। टीम इंडिया को अगर अपनी जगह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पक्की करनी है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 5 मैच की टेस्ट सीरीज को बड़े अंतर से जीतना होगा।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

