
India Women Team (Photo Source: X)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से शिकस्त देकर अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 के खिताब पर कब्जा किया। टीम ने टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए अपना टाइटल डिफेंड किया। भारतीय महिला टीम के चैंपियन बनने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ कैश प्राइज की घोषणा की है।
बीसीसीआई ने आधिकारिक स्टेटमेंट में कही यह बात
बीसीसीआई ने जारी किए गए आधिकारिक स्टेटमेंट में कहा,
“भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अंडर-19 महिला टीम को आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2025 में अपने खिताब को सफलतापूर्वक डिफेंड करने के लिए हार्दिक बधाई देता है। इस उपलब्धि का सम्मान करने के लिए, बीसीसीआई ने मुख्य कोच नुशिन अल खादीर के नेतृत्व में विजेता टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये के कैश प्राइज की घोषणा की है।”
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा,
“अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप को बरकरार रखने के लिए हमारी लड़कियों को बधाई। यह एक शानदार कैंपेन रहा है जिसमें वे अजेय रहीं। हमने कल रात नमन अवार्ड्स में उनके प्रदर्शन के बारे में बात की, और आज उन्होंने हम सभी को गौरवान्वित किया है। यह ट्रॉफी भारत में महिला क्रिकेट के डेवलपमेंट को दर्शाती है, और मैं इस टूर्नामेंट में हर मेंबर्स को चमकते हुए देखकर बेहद खुश हूं। मैं एक बार फिर पूरी टीम, कोच और सपोर्ट स्टाफ को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहता हूं।
IND-WU19 vs SA-WU19, फाइनल मुकाबले का ऐसा रहा हाल
भारत महिला और सााउथ अफ्रीका महिला के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीकी टीम पहले बैटिंग करते 20 ओवरों में मात्र 82 रन ही बना पाई थी। इसके जवाब में भारतीय महिला टीम ने 11.2 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 9 विकेट से जीत दर्ज की। गोगांडी तृषा ने 3 विकेट और 44 रन की नाबाद पारी खेल प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। उन्होंने टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी अपने नाम किया।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

