Skip to main content

ताजा खबर

Bangalore Stampede: कर्नाटक सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, ACP-DCP सहित कमिश्नर को किया सस्पेंड 

Bangalore Stampede कर्नाटक सरकार ने की बड़ी कार्रवाई ACP-DCP सहित कमिश्नर को किया सस्पेंड

Bangalore Stampede (Image Credit- Twitter X)

Bangalore Stampede at Chinnaswamy Stadium: 4 जून को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के बाद, कर्नाटक सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि इस घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कई पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

बेंगलुरू में हुई इस भयावह घटना के बाद, हाल में ही सिद्धारमैया मीडिया से रूबरू हुए और कहा- “कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर, स्टेशन हाउस मास्टर, स्टेशन हाउस ऑफिसर, एसीपी, सेंट्रल डिवीजन डीसीपी, क्रिकेट स्टेडियम प्रभारी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।”

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 रनों से जीत हासिल करने के बाद, राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम का बेंगलुरू के विधानसौधा में 4 जून को सम्मान समारोह हुआ था, जिसमें हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए थे। तो वहीं, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर अपनी पसंदीदा टीम के खिलाड़ियों का दीदार करने के लिए, फैंस स्टेडियम में किसी भी तरह घुसने को आतुर नजर आए।

इसी क्रम में स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई, और 11 लोगों के जान चली गई। साथ ही 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्टेडियम के बाहर करीब 2.5 लाख से ज्यादा लोग जमा थे, लेकिन उन्हें नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस और सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं थे।

आरसीबी ने की मृतकों के परिवार को 10 लाख देने की घोषणा

दूसरी ओर, बेंगलुरू में हुई इस भगदड़ पर राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दुख जताया है, और अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट की है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि इस भगदड़ में जाने गंवाने वाले 11 लोगों के परिजनों को फ्रेंचाइजी 10 लाख रुपए की वित्तीय मदद करेगी। साथ ही घायल हुए लोगों के लिए आरसीबी केयर नाम से एक फंड भी बनाया जा रहा है।

আরো ताजा खबर

पीसीबी में हुआ करोड़ों का घोटाला, ऑडिट रिपोर्ट से मचा हड़कंप, मोहसिन नकवी पर उठे सवाल

PCB (Image Credit- Twitter)पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की एक ऑडिट रिपोर्ट के जारी होने के बाद करोड़ों के घोटाले की बात सामने आई है। यह ऑडिट पाकिस्तान के महालेखा परीक्षक...

शुभमन गिल ने किस पर फोड़ा हार का ठीकरा, हारने के बाद दिया ऐसा बयान

Shubman Gill (Photo Source: X)इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड...

ऋषभ पंत के चोट पर शुभमन गिल ने दिया बड़ा अपडेट, बताया अगला टेस्ट खेलेंगे या नहीं

Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उंगली में चोट लग गई थी।...

न केएल राहुल न जायसवाल, इस खिलाड़ी का विकेट रहा लॉर्ड्स टेस्ट का टर्निंग पॉइंट

Shubman Gill (Photo Source: X)भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट केएल राहुल का विकेट नहीं, बल्कि पहली पारी में ऋषभ...