
Kyle Verreynne (Image Credit- Twitter X)
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका (BAN vs SA) के बीच इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं इस सीरीज का पहला मैच ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका को Kyle Verreynne की शतकीय पारी ने मेजबान टीम के खिलाफ मजबूत बढ़त दिला दी है।
बता दें कि मुकाबले में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 144 गेंदों में 114 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान खिलाड़ी ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। कायल के अलावा वियान मुल्डर ने भी 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
देखें शतक लगाने के बाद Kyle Verreynne की प्रतिक्रिया
Take a bow, Verreynne! 💯
Kyle Verreynne joins an exclusive club, becoming only the 3rd designated South African wicketkeeper to score a Test century in Asia! 👏#BANvSAonFanCode pic.twitter.com/9wYQ2a6Qro
— FanCode (@FanCode) October 22, 2024
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो साउथ अफ्रीका की शानदार गेंदबाजी के सामने, मेजबान बांग्लादेश की पहली पारी 40.1 ओवरों में सिर्फ 106 रनों पर सिमट गई है। तो वहीं इसके बाद साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 88.4 ओवरों में 308 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी के आधार पर 202 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
तो वहीं आपको इस मैच का हाल बताएं तो खबर लिखे जाने तक मेजबान बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 25 ओवर बाद तीन विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इससयम महमूद हसन जाॅय 35* और मुशफिकुर रहीम 23* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
दूसरी ओर, मुकाबले में अभी तक साउथ अफ्रीका गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। बांग्लादेश को पहली पारी में 106 रनों पर समेटने वाले, प्रोटीज गेंदबाज ने अभी तक बांग्लादेश के तीन विकेट हासिल कर लिए हैं। शादमान इस्लाम 1, मोमिनुल हक 0 और कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो 23 रन बनाकर आउट हो चुके है। साउथ अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को 1 और स्पिनर केशव महाराज को 1 सफलता मिली है।
देखने लायक बात होगी कि इस मैच में मेजबान बांग्लादेश वापसी कर पाती है या नहीं?
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

