Skip to main content

ताजा खबर

Ban on Hitting Six: अब क्रिकेट में सिक्स लगाने पर होंगे आउट, क्लब ने लगाया छक्के मारने पर बैन, वजह चौंका देगी

Ban on Hitting Six अब क्रिकेट में सिक्स लगाने पर होंगे आउट क्लब ने लगाया छक्के मारने पर बैन वजह चौंका देगी

Rohit Sharma smashes the ball for a six. (Photo Source: Twitter)

Out for Hitting Sixes: भारत में गली क्रिकेट में छक्का मारने पर आप आउट हो सकते हैं, लेकिन इंग्लैंड में दुनिया के सबसे पुराने क्रिकेट क्लबों में से एक ने भी यही नियम लागू किया है। दरअसल, इंग्लैंड के एक पुराने क्रिकेट क्लब ने छक्के मारने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यदि कोई बल्लेबाज इस क्लब में छक्का मारता है तो उसे आउट घोषित कर दिया जाता है।

आइए जानें क्यों लगा ब्रिटेन में छक्के लगाने पर बैन?

इंग्लैंड में साउथविक और शोरम क्रिकेट क्लबों द्वारा छक्कों पर प्रतिबंध लगाने का विचार अजीब लग सकता है। लेकिन इसके पीछे की वजह और भी दिलचस्प है। वजह जानकर हर कोई कह सकता है कि क्लब के लिए ये फैसला आसान नहीं होगा।

मैदान के पास रहने वाले लोगों द्वारा उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की शिकायत दर्ज कराने के बाद क्लब ने यह फैसला लिया। इतना ही नहीं, मैच देखने आ रहे लोगों के घायल होने और वाहन क्षतिग्रस्त होने की घटनाओं में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस समस्या से निजात पाने के लिए क्लब ने यह नियम बनाया है।

पहले सिक्स के बाद दी जाएगी चेतावनी

इस नियम के मुताबिक अगर कोई बल्लेबाज छक्का मारता है तो उसे आउट करार दिया जाएगा। हालांकि इसमें एक ही छूट है कि अगर पहला छक्का लगता है तो बल्लेबाज को चेतावनी दी जाएगी। लेकिन अगर वह चेतावनी दिए जाने के बाद भी छक्का मारता है तो उसे आउट करार दे दिया जाएगा।

इसके साथ ही चेतावनी दिए जाने के अलावा उस टीम को छक्कों के 6 रन भी नहीं दिए जाएंगे। साउथविक और शोरम क्रिकेट क्लब के कोषाध्यक्ष मार्क ब्रोक्सअप ने मामले की पूरी जानकारी दी है। उनके मुताबिक, यह नियम बीमा क्लेम और कानूनी कार्रवाई के कारण होने वाले खर्च से बचने के लिए बनाया गया है।

कोषाध्यक्ष ने क्या कहा?

इस नियम के बारे में क्लब के कोषाध्यक्ष मार्क ब्रोक्सअप ने कहा, ‘पुराने दिनों में क्रिकेट शांतिपूर्ण माहौल में खेला जाता था। लेकिन टी20 और सीमित ओवरों के क्रिकेट के आगमन के साथ खेल में अधिक आक्रामकता देखी गई है। दरअसल, स्टेडियम के पास रहने वाले 80 साल के एक बुजुर्ग ने बताया कि आज के खिलाड़ी इतने उत्साही हो गए हैं कि उनके लिए छक्के लगाने के लिए स्टेडियम भी छोटा पड़ रहा है। हालांकि इस नियम के बाद कई खिलाड़ी विरोध कर रहे हैं। आपको क्या लगता है यह नियम सही है या नहीं?

আরো ताजा खबर

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला...

IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

Varun Charavarthy (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी...

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...

‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

Rovman Powell (Image credit Twitter – X) वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पाॅवेल ने अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी को लेकर संतोष और गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज टी20...