

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में हर्षित राणा ने भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर के भरोसे पर खरा उतरते हुए शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य कोच का लगातार समर्थन पाने वाले इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 39 रन देकर 4 विकेट लिए और भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 236 रनों पर समेट दिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए यह दो हिस्सों वाली पारी थी। सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की, दोनों क्रीज पर मजबूत दिख रहे थे और उन्होंने ट्रैविस हेड के आउट होने से पहले 61 रन जोड़े। मिचेल मार्श भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 41 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को फिर से लय में आना पड़ा, और मैट रेनशॉ ने समझदारी से काम लिया।
उन्होंने स्ट्राइक रोटेट की और बीच-बीच में बाउंड्री लगाते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। वहीं कैरी ने क्रीज पर जमने में समय लिया। दोनों ने 50 से ज्यादा रनों की अहम साझेदारी की और एक मजबूत नींव रखी। हालांकि, कैरी के आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम दबाव में आ गई, मध्यक्रम कोई खास योगदान नहीं दे पाया और उनका स्कोर 183/3 से 201/7 पर आ गया था। निचले क्रम ने भी कुछ योगदान देने की कोशिश की, कूपर कोनोली और नेथन एलिस ने कुछ उपयोगी रन जोड़े।
कुलदीप यादव को आखिरकार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अपना हुनर दिखाने का मौका मिला है। नितीश कुमार रेड्डी के चोटिल होने के कारण बाहर होने के बाद उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
ट्रैविस हेड ने बनाया यह रिकॉर्ड
बता दें कि भारत के खिलाफ तीसरा वनडे मैच खेलने से पहले ट्रैविस हेड ने 75 पारियों में 2978 रन बनाए थे। तो वहीं, भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में हेड ने जैसे ही 23वां रन बनाया, तो वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3 हजार रन बनाने वाले पहले और 3 हजार रन बनाने वाले कुल 25वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए।
ट्रैविस हेड ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान व स्टाइलिस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के रिकाॅर्ड को तोड़ दिया है। स्मिथ ने 79 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। जबकि माइकल बेवन और जाॅर्ज बैली ने क्रमश: 80-80 पारियों में 3 हजार वनडे रन बनाए थे।
IPL 2026: आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलना चाहते हैं निखिल चौधरी, देखें वायरल वीडियो
IPL 2026 Auction: 3 कारण जिसकी वजह से आरसीबी को हर हाल में एनरिक नाॅर्खिया को खरीदना चाहिए
पलाश मुच्छल से शादी टूटने के बाद पहली बार पब्लिक में दिखीं स्मृति मंधाना, देखें वायरल वीडियो
10 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

