

पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने विराट कोहली के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर चर्चा की। भारतीय टीम 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ‘व्हाइट बॉल’ सीरीज खेलेगी। इस श्रृंखला में तीन एक-दिवसीय मैच और पाँच टी-20आई होंगे। भारतीय टीम पहली बार शुभमन गिल की अगुवाई में वनडे खेलेगी।
कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार भारतीय टीम के लिए खेलते नजर आएँगे। हरभजन सिंह का मानना है कि कुछ खिलाड़ी मुश्किल परिस्थितियों में और निखरकर सामने आते हैं। विराट कोहली बिलकुल वैसे ही खिलाड़ी हैं। वे बड़े मंच पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
विराट ने पहले भी भारतीय दल को कई मुश्किल और कठिन मैच अपने दम पर जिताए हैं। चाहे वह पाकिस्तान के विरुद्ध 2022 टी20 विश्व कप का मुकाबला हो या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 विश्व कप का पहला मैच। विराट के बल्ले ने हर बार उन पर उठे प्रश्नों का भली-भांति उत्तर दिया है।
दाएँ हाथ के पूर्व स्पिनर हरभजन ने जिओहॉट्सटर के हवाले से कहा- कोहली को ऑस्ट्रेलिया में उनके घरेलू मैदान पर खेलने की चुनौती का मजा आएगा। हरभजन ने कोहली की क्षमता पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में यह स्टार बल्लेबाज कम से कम दो शतक बनाएगा।
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू
भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर एक-दिवसीय फॉर्मेट में दो-दो हाथ करते नजर आएँगे। इस श्रृंखला का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित व कोहली, दोनों ही दिग्गज बहुत सालों के बाद एक साथ सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते नजर आएँगे। शुभमन गिल दल का नेतृत्व करेंगे और इस श्रृंखला के साथ भारतीय दल 2027 के विश्व कप की तैयारी शुरू करेगा।
एक तरफ विराट तो दूसरी ओर रोहित भी अपने बल्ले का जौहर दिखाने की भरपूर कोशिश करेंगे। रोहित पिछले कुछ समय से निरंतर बल्लेबाज़ी का अभ्यास करते नजर आए हैं और उनकी फिटनेस में भी काफी सुधार नजर आ रहा है। यह श्रृंखला दोनों ही खिलाड़ियों के लिए अहम होगी और सभी दर्शक उनसे अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद रखेंगे।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

