Skip to main content

ताजा खबर

Asia Cup 2025: ओमान के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने पूरा किया खास शतक, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय

Arshdeep Singh (image via getty)
Arshdeep Singh (image via getty)

अर्शदीप सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है। उन्होंने यह उपलब्धि 19 सितंबर, 2025 को भारत और ओमान के बीच एशिया कप मैच में हासिल की। ​​

पंजाब के 26 वर्षीय इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने यह शानदार उपलब्धि सिर्फ 64वें मैच में हासिल की, जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड 66 मैच खेलकर बहरीन के रिजवान बट के नाम था।

अर्शदीप ने ओमान के खिलाफ 20वें ओवर की पहली गेंद पर भारत के लिए विकेट लिया। रिंकू सिंह ने विनायक शुक्ला का कैच लेकर अर्शदीप को यह रिकॉर्ड बनाने में मदद की।

अर्शदीप ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है

जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने के बाद से अर्शदीप ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और हर विकेट पर औसतन 18.37 रन खर्च किए हैं, जो फुल मेंबर देश के किसी भी सीमर गेंदबाज का अब तक का सबसे अच्छा रिकॉर्ड है।

खेले गए मैचों और फेंकी गई गेंदों के हिसाब से, वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज फास्ट बोलर हैं, जो उनके तीन साल के करियर में विकेट लेने की उनकी क्षमता को दर्शाता है।

दुनिया भर में, सिर्फ राशिद खान (अफगानिस्तान, 53 मैच), संदीप लामिछाने (नेपाल, 54) और वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका, 63) जैसे गेंदबाजों ने 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट 63 मैचों से कम में लिए हैं, लेकिन तेज गेंदबाजों में अर्शदीप अब एक नया स्टैंडर्ड सेट कर चुके हैं।

इस खास लिस्ट में दूसरे शीर्ष तेज गेंदबाजों में हरिस रऊफ (पाकिस्तान, 71), मार्क एडायर (आयरलैंड, 72) और बिलाल खान (ओमान, 72) शामिल हैं।

अर्शदीप की इस उपलब्धि ने उन्हें टी20 इंटरनेशनल में भारतीय विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंचा दिया है। उन्होंने युजवेंद्र चहल (80 मैचों में 96 विकेट), हार्दिक पांड्या (117 मैचों में 96 विकेट), जसप्रीत बुमराह (72 मैचों में 92 विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (87 मैचों में 90 विकेट) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।

আরো ताजा खबर

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला...

IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

Varun Charavarthy (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी...

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...

‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

Rovman Powell (Image credit Twitter – X) वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पाॅवेल ने अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी को लेकर संतोष और गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज टी20...