
India vs Pakistan at Asia Cup (Photo Source: Getty Images)
Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण एशिया कप 2025 को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले और भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया, जिससे टूर्नामेंट के आयोजन, मेजबानी, और पाकिस्तान की भागीदारी पर सवाल उठ रहे हैं। क्या टूर्नामेंट भारत में होगा या किसी न्यूट्रल वेन्यू पर? क्या पाकिस्तान इसमें हिस्सा लेगा? इन सवालों के जवाब का इंतजार जारी है। इस बीच, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स ने सूत्रों के हवाले से कुछ बड़े दावे किए हैं।
यूएई में हो सकता है आयोजन
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप 2025 का शेड्यूल लगभग तय हो चुका है। टूर्नामेंट 5 सितंबर से शुरू हो सकता है और 17 दिन तक चलने के बाद 21 सितंबर को फाइनल खेला जा सकता है। यह आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने की संभावना है। खास बात यह है कि 7 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की उम्मीद जताई गई है।
टूर्नामेंट का फॉर्मेट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जो 2026 के टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए है। टूर्नामेंट में पहले ग्रुप स्टेज के मैच होंगे, इसके बाद सुपर फोर स्टेज होगा। अगर भारत और पाकिस्तान ने अच्छा प्रदर्शन किया, तो दोनों के बीच कम से कम दो मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। यह फॉर्मेट टूर्नामेंट को रोमांचक बनाएगा, खासकर भारत-पाकिस्तान मुकाबलों के कारण।
स्पॉन्सर्स और मीडिया की चिंता
एशिया कप को लेकर अनिश्चितता के कारण स्पॉन्सर्स और मीडिया पार्टनर्स की चिंताएं बढ़ गई हैं। स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट के अनुसार, एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) को पत्र लिखकर जुलाई के पहले सप्ताह में बैठक कर शेड्यूल घोषित करने की मांग की है। देरी से स्पॉन्सर्स और मीडिया पार्टनर्स परेशान हैं। सोनी स्पोर्ट्स, टूर्नामेंट का आधिकारिक प्रसारक, ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट के दौरान एशिया कप का प्रोमो दिखाया, लेकिन इसमें पाकिस्तान के कप्तान की तस्वीर न होने से उनकी भागीदारी पर सवाल उठे।
एशिया कप 2025 के बाद अगले तीन टूर्नामेंट की मेजबानी बांग्लादेश (2027, वनडे), पाकिस्तान (2029, टी20), और श्रीलंका (2031, वनडे) करेंगे। फॉर्मेट में बदलाव जारी रहेगा, ताकि यह आईसीसी इवेंट्स के साथ तालमेल बनाए रखे।
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ

