

इंग्लैंड के जो रूट ने आखिरकार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सेंचुरी बना ली है। रूट, जिन्होंने अपना 40वां टेस्ट शतक बनाया, ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहली बार तीन अंकों में पहुंचे हैं। उन्होंने यह कामयाबी ब्रिस्बेन के गाबा में दूसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन हासिल की, जो एक डे-नाइट मैच था। रूट के शतक की मदद से इंग्लैंड पहले बैटिंग करते हुए 250 पार रन बना चूका है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान तब बैटिंग करने आए जब मेहमान टीम का स्कोर 5/2 हो गया था। मिचेल स्टार्क ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दी, उन्होंने बेन डकेट और ओली पोप को बिना खाता खोले आउट किया।
इसके बाद रूट ने जैक क्रॉली के साथ 117 रन की अहम पार्टनरशिप की, जिससे इंग्लैंड मैच में वापस आ गया। क्रॉली के 76 रन पर आउट होने के बाद, रूट ने हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स के साथ थोड़ी देर बिताया, लेकिन ज्यादातर समय स्कोरबोर्ड को वही चलाते रहे।
इंग्लैंड के सभी फॉर्मेट के सबसे सफल बैटर रूट ने एक और कमाल कर दिया है। वह 159 मैचों से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सेंचुरी नहीं बना पाए थे।रूट के करियर की 291वीं इनिंग में आखिरकार उन्होंने यह कामयाबी हासिल कर ली। कुल मिलाकर, रूट ने एशेज में अपनी पांचवीं सेंचुरी पूरी की, जिसमें से चार इंग्लिश जमीन पर आईं। ऑस्ट्रेलिया में उनका पिछला सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर 89 (ब्रिस्बेन, 2021) था।
रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी 40वीं सेंचुरी पूरी की
कुल मिलाकर, रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी 40वीं सेंचुरी पूरी की। वह इस फॉर्मेट में 40 सेंचुरी का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी बन गए, उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (51), जैक्स कैलिस (45), और रिकी पोंटिंग (41) यह रिकॉर्ड बना चुके हैं। रूट के नाम इस फॉर्मेट में 66 हाफ-सेंचुरी भी हैं। सिर्फ एक और अंग्रेज खिलाड़ी के नाम 30 से ज्यादा टेस्ट सेंचुरी हैं – एलेस्टेयर कुक (33)।
इंग्लैंड 2015 के बाद अपनी पहली एशेज सीरीज जीत और 2011 के बाद ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली जीत की तलाश में है, ऐसे में रूट का सफल शतक एक अहम मौके पर आया है।
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

