(Image Credit- Instagram)
इस समय SRH टीम के बल्लेबाज Abhishek Sharma खबरों में बने हुए हैं, जिसका कारण है पंजाब टीम के खिलाफ खेली गई उनकी शानदार पारी। वहीं उनकी पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने विशाल टारगेट को अपने नाम किया था, जिसके बाद इस खास जीत का खास जश्न भी मनाया गया।
अभिषेक शर्मा का जमकर चला था बल्ला
पंजाब टीम ने पहले खेलते हुए स्कोर बोर्ड पर 245 रन लगा दिए थे, जिसके बाद सभी को लगा की सनराइजर्स हैदराबाद टीम विशाल टारगेट को चेज नहीं कर पाएगी। लेकिन अभिषेक शर्मा ने पूरी कहानी ही बदल दी, जहां इस बल्लेबाज ने सिर्फ 55 रनों में 141 रन ठोक डाले और इस दौरान उन्होंने 10 छक्कों के अलावा 14 चौके भी लगाए थे। वहीं शतक लगाने के बाद इस बल्लेबाज ने कैमरे की ओर एक पर्ची दिखाई थी, जहां इस पर्ची पर लिखा था-यह ऑरेंज आर्मी के लिए है।
अभिषेक शर्मा का ये वीडियो आपका दिल जीत लेगा
*सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने जीत के बाद होटल में मनाया था शानदार जश्न।
*ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने काटा था केक, अभिषेक के माता-पिता थे मौजूद।
*अभिषेक शर्मा ने अपने माता-पिता को खिलाया था केक, देखने लायक था नजारा।
*वहीं अब इस जश्न का वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल।
ये वीडियो सामने आया है अभिषेक शर्मा का
SRH टीम के इस वीडियो पर डालते हैं एक नजर
शमी ने की थी इस मैच में काफी ज्यादा घटिया गेंदबाजी
दूसरी ओर पहले खेलते हुए पंजाब के बल्लेबाजों का प्रदर्शन दमदार रहा था, इस दौरान अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के दौरान जमकर पिटाई हुई थी। शमी ने चार ओवर में 75 रन खर्च किए और इस दौरान एक भी भी विकेट नहीं मिला। ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे मंहगा स्पेल रहा और वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे मंहगा स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज बने। वैसे इससे पहले ये रिकॉर्ड SRH के बासिल थंपी के नाम था और थंपी ने साल 2018 में आरसीबी के खिलाफ 70 रन लुटाए थे और इस गेंदबाज को आईपीएल खेले काफी समय हो गया है।