

1) भारत-पाक टेंशन के बीच PCB ने लिया बड़ा फैसला, PSL के बचे हुए मैच को यूएई किया शिफ्ट
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल 2025 के बाकी बचे मैचों को देश के बाहर करवाने का फैसला किया है। पीसीबी ने पीएसएल को पाकिस्तान से दुबई शिफ्ट करने का फैसला किया है। पीएसएल के 10वें सीजन के 8 मुकाबले अभी बाकी हैं, जिनमें चार प्लेऑफ्स के मैच हैं और चार लीग मैच शामिल हैं। भारत और पाकिस्तान के सैन्य टकराव के बीच पीसीबी ने इस टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट करने का फैसला किया है।
2) IPL 2005: जैसे ही धर्मशाला स्टेडियम में हुआ ब्लैकआउट, घबरा गई थी यह चीयरलीडर, सुनाई आपबीती, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के हवाले से इस चीयरलीडर ने कहा- खेल के बीच में ही पूरा स्टेडियम खाली करवा दिया गया। यह बहुत डरावना था। हर कोई चिल्ला रहा था कि बम आ रहे हैं। यह अभी भी बहुत डरावना है। हम वाकई धर्मशाला से बाहर जाना चाहते हैं। मुझे उम्मीद है कि आईपीएल के लोग हमारा ख्याल रखेंगे। मुझे नहीं पता कि मैं क्यों नहीं रो रही हूं, शायद मैं अभी भी इस बात से सदमे में हूं कि क्या हो रहा है।
3) IPL 2025: RCB मजबूत स्थिति में है, टॉप-2 में जगह बनाने का लक्ष्य रख सकती है: सबा करीम
आरसीबी के एलएसजी के खिलाफ मैच से पहले जियोस्टार के साथ एक चर्चा करते हुए सबा करीम ने कहा- आरसीबी इस मुकाबले को जीतने की मजबूत स्थिति में है। इस समय एलएसजी की स्थिति खराब दिख रही है, उनके बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और गेंदबाजी इकाई भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। यहां तक कि उनके कप्तान ऋषभ पंत भी संघर्ष कर रहे हैं। करीम ने आगे कहा- आरसीबी टाॅप-2 में जगह बनाने का लक्ष्य रख सकती है। विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं, रजत पाटीदार एक होनहार कप्तान हैं, और जितेश शर्मा, टिम डेविड- सभी अच्छा योगदान दे रहे हैं। जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांड्या की स्पिन और दाएं हाथ के लेग स्पिनर सुयश शर्मा के साथ उनका गेंदबाजी आक्रमण मजबूत दिखता है, सभी अच्छी फॉर्म में हैं।
4) भारत-पाकिस्तान वॉर के बीच रद्द हुआ आईपीएल, बोर्ड ने कहा- युद्ध के बीच नहीं होगा क्रिकेट
भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ते जा रही है। ऐसे में IPL 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। IPL 2025 का 22 मार्च को आगाज हुआ था। 7 मई तक 57 मुकाबले खेले जा चुके थे। 8 मई को पंजाब और दिल्ली के बीच धर्मशाला में मुकाबला खेला जाना था, लेकिन मैच को बीच में ही रोक दिया गया। इसके बाद मैच रद्द करने की घोषणा कर दी गई। अब IPL के स्थगित होने का ऐलान कर दिया गया है।
5) भारत-पाक टेंशन पर विराट कोहली का रिएक्शन आया सामने, देश को लेकर कह दी बड़ी बात
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच इंडियन आर्मी का आभार जताने के लिए भावुक पोस्ट शेयर किया। विराट कोहली ने पोस्ट करते हुए लिखा, “हम इस कठिन समय में हमारे देश की रक्षा करने के लिए अपने सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और उन्हें सलाम करते हैं। हम अपने नायकों की अटूट बहादुरी के लिए हमेशा उनके ऋणी रहेंगे और हमारे महान राष्ट्र के लिए उनके और उनके परिवारों द्वारा किए गए बलिदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।” कोहली ने इस पोस्ट पर जय हिन्द लिखकर और भारतीय तिरंगा लगाकर शेयर किया।
6) एक हफ्ते के लिए ही स्थगित हुई है IPL, जल्द आएगा नया शेड्यूल, 2021 में भी हो चुका है ऐसा
आईपीएल 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर था। फाइनल समेत सिर्फ 16 मैच बचे थे। लीग चरण के 12 मैच। लीग को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का फैसला हुआ। रद्द नहीं, स्थगित। मतलब फाइनल समेत सीजन के बाकी मैच खेले जाएंगे। कब खेले जाएंगे, फिलहाल यह तय नहीं है। इस बीच बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट अनिश्चित काल के लिए नहीं, बल्कि एक हफ्ते के लिए सस्पेंड हुआ है। वैसे यह पहली बार नहीं हुआ है कि आईपीएल का कोई सीजन बीच में ही स्थगित हुआ है। इससे पहले 2021 में कोरोना महामारी के वक्त ऐसा हो चुका है।
7) कब और कहां हो सकता है IPL 2025 के बचे हुए मैचों का आयोजन? BCCI की नजर इस विंडो पर
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार इस समय यह बहुत कम संभावना है कि भारत बांग्लादेश (अगस्त) का दौरा करेगा और इस साल के अंत में एशिया कप (सितंबर) में भाग लेगा। यह विश्वसनीय रूप से समझा जाता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जरूरत पड़ने पर आईपीएल के शेष बचे मैचों को पूरा करने के लिए उस विंडो का उपयोग कर सकता है। अगर बीसीसीआई को यह विंडी मिलती है तो वह देश में ही बाकी बचे मैचों का आयोजन करा सकता है।
8) यशस्वी जायसवाल का यू-टर्न, MCA से की NOC वापस लेने की अपील; जानें पूरा मामला
यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में मुंबई का साथ छोड़ गोवा से खेलने का मन बनाया था। इसके लिए उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन यानी MCA से NOC भी ले ली थी, मगर एक महीने बाद उन्होंने अपने इस फैसले पर यू-टर्न लिया है। उन्होंने MCA से NOC वापस लेने की अपील की है, इसके लिए उन्होंने बोर्ड को ईमेल भी लिखा है। रिपोर्ट्स थी कि अजिंक्य रहाणे के साथ हुई अनबन के बाद जायसवाल ने मुंबई से क्रिकेट ना खेलने का मन बनाया था, वहीं गोवा की टीम ने उन्हें कप्तानी का भी ऑफर दिया था।
9) IND-PAK टेंशन के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया बयान, IPL और PSL खेल रहे अपने खिलाड़ियों को कही ये बात
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार (9 मई) की सुबह एक बयान में कहा, “हम पाकिस्तान और भारत में स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सरकार, पीसीबी, बीसीसीआई और स्थानीय सरकारी अधिकारियों से नियमित सलाह और अपडेट प्राप्त करना और इस क्षेत्र में मौजूद हमारे खिलाड़ियों और सहयोगी कर्मचारियों के साथ संवाद बनाए रखना शामिल है।” क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने पहले एक बयान जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि वे अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा का आश्वासन देते हुए स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। बता दें, पाकिस्तान के भारत पर हमला करने के बाद गुरुवार, 8 मई को पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मुकाबला बीच में ही रोकना पड़ा।