Skip to main content

ताजा खबर

9 जून, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

सोते-जागते क्रिकेट की बातें करने वाले स्टीव स्मिथ 3 महीने रहे बैट से दूर, अब खेलने के लिए हो रहे उतावले

Rinku Singh & RCB (Photo Source: X)

1) “अगर आरसीबी ने पहले कुछ सालों में ट्रॉफी जीती होती, तो…”, बेंगलुरु भगदड़ पर सुनील गावस्कर ने दिया चौंकाने वाला बयान

गावस्कर ने मिड-डे कॉलम में लिखा, ‘अगर आरसीबी ने पहले कुछ सालों में ट्रॉफी जीती होती, तो 18 साल के लंबे इंतजार के बाद इतनी भावनाएं नहीं उमड़तीं। दूसरी टीमें जीती हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा उन्मादी जश्न नहीं मनाया, शायद इसलिए क्योंकि उनके फैन्स को इतना लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा। ‘ई साला कप नामदे’ का नारा टीम के गले में एक बड़े पत्थर की तरह लग रहा था। लेकिन इस साल, टीम ने शानदार क्रिकेट खेला।’ उन्होंने आगे कहा, ‘आरसीबी ने हर एक मैच जीता, जो उन्होंने बाहर खेला, यह आईपीएल में एक नया रिकॉर्ड है। कोई आश्चर्य नहीं कि घरेलू फैन्स उन्हें विशेष तरीके से चीयर करना चाहते थे। भगदड़ में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति हार्दिक संवेदना है। फैन्स की प्रार्थनाएं किस्मत बदल सकती हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनके प्रियजनों की प्रार्थनाओं ने उस कप को बेंगलुरु तक लाने में योगदान दिया।’ (पढ़ें पूरी खबर)

2) रोहित-कोहली को मिलेगा स्पेशल फेयरवेल, बीसीसीआई नहीं यह बोर्ड बना रहा खास प्लान

भारतीय टीम के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के दौरान ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इससे पहले दोनों ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय को भी अलविदा कह दिया था। हालांकि, अब ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जब टीम इंडिया कंगारू टीम के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स के मैच खेलने जाएगी, तो वह रोहित शर्मा और विराट कोहली को स्पेशल फेयरवेल देगी। बता दें कि भारतीय टीम को अक्टूबर-नवंबर में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं। कोहली और रोहित ने पिछले साल भारत को टी20 विश्व कप जिताने के बाद संन्यास ले लिया। वहीं आईपीएल के बीच में ही उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अब, ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी सिर्फ वनडे प्रारूप में ही भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

3) फेमस पंजाबी रैपर के साथ पोज देते दिखे हार्दिक पांड्या, इंस्टा स्टोरी हुई वायरल

हार्दिक पांड्या हाल ही में आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। टीम प्लेऑफ तक पहुंची, लेकिन उसके आगे नहीं बढ़ सकी। इस बीच फेमस पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों ने 8 जून, रविवार को हार्दिक पांड्या के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, सिंगर एपी ढिल्लों ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी साझा की है, जिसमें हार्दिक साथ में नजर आ रहे हैं। यह स्टोरी देखते ही वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर फैन्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

4) कौन हैं प्रिया सरोज, जिनके साथ रिंकू सिंह ने की सगाई, आखिर रिंग पहनते ही क्यों रो पड़ीं ?

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिहं ने सपा सांसद प्रिया सरोज संग आज लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में सगाई कर ली। इस रिंग सेरेमनी कार्यक्रम के दौरान उनके करीबी रिश्तेदार मौजूद रहें। इसके अलावा राजनीति और क्रिकेट जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं। सगाई से पहले रिंकू सिंह मंदिर में दर्शन करने भी पहुंचे थे, जिसकी तस्वीरें उनकी छोटी बहन नेहा सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की। स्टेज पर दोनों की जोड़ी खूबसूरत लग रही। जैसे ही रिंकू सिंह ने प्रिया सरोज को अंगूठी पहनाई, वह भावुक हो गईं। इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें सांसद प्रिया सरोज भावुक होती हुई नजर आ रही हैं। इस बीच वह अपने आंसू पोछने लगती हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

5) ‘श्रेयस अय्यर को मुझे थप्पड़ मारना चाहिए था, क्योंकि मैं’- IPL के बाद शशंक सिंह ने क्यों दिया ऐसा बयान

इंटरव्यू में शशांक सिंह ने कहा, “मैंने जितने भी लोगों से बात की और जो देखा, वर्ल्ड क्रिकेट में अभी श्रेयस से better कप्तान कोई नहीं है। वो हमें खुली आजादी देते हैं और हर खिलाड़ी के साथ एकसमान व्यवहार करते हैं। कोई नहीं कह सकता कि श्रेयस का एट्टीट्यूड अलग है। ड्रेसिंग रूम में युवा प्लेयर्सउन्हें सुपर कूलमानते हैं। श्रेयस इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने कहा कि अगर मैच के दौरान किसी के पास कोई सजेशन है, तो वो आकर बता सकता है। अगर उन्हें आयडिया सही लगता है, तो वो उसे फॉलो करते हैं। ऐसा rare है!” क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ रन-आउट होने पर श्रेयस ने शशांक को डांटा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। शशांक ने माना कि वो इसके हकदार थे क्योंकि वो ऐसे दौड़ रहे थे जैसे बिच पर चील कर रहे हों। (पढ़ें पूरी खबर)

6) हाई-स्कोरिंग मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को धोया, 9 गेंद पहले जीता मुकाबला; टी20 सीरीज पर कब्जा

इंग्लैंड ने रविवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को नौ गेंदे शेष रहते चार विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 196 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने जोस बटलर (47), कप्तान हैरी ब्रूक (34) और टॉम बैंटन (नाबाद 30) रनों की शानदार पारियों की बदौलत 18.3 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। (पढ़ें पूरी खबर)

7) भारतीय टीम ने इंग्लैंड पहुंचते ही शुरू की ट्रेनिंग, खिलाड़ियों ने जमकर किया अभ्यास; देखिए वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले लॉर्ड्स में अभ्यास करके दौरे की शुरुआत की। जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह की तेज गेंदबाजी चौकड़ी के अलावा कप्तान शुभमन गिल, ऋषभ पंत और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मुख्य कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में अभ्यास किया। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के संन्यास लेने के बाद गिल को भारत का 37वां टेस्ट कप्तान बनाया गया। वह एक अपेक्षाकृत युवा टीम की अगुवाई कर रहे हैं जिसका लक्ष्य 2007 के बाद से इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतना है। (पढ़ें पूरी खबर)

8) ‘दिल्ली कैपिटल्स को अगले IPL से पहले इन 2 खिलाड़ियों को रिलीज कर देना चाहिए और फाफ डुप्लेसिस को…’

दिल्ली कैपिटल्स के लिए IPL 2025 अच्छा नहीं गुजरा। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले 6 में से पांच मैच जीते थे, लेकिन टीम फिर भी प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाई। ऐसे में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया है कि दिल्ली कैपिटल्स को आने वाले सीजन से पहले किस-किस खिलाड़ी को रिलीज कर देना चाहिए। आकाश चोपड़ा ने ये भी कहा है कि फाफ डुप्लेसिस के फ्यूचर को लेकर भी दिल्ली कैपिटल्स को चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीसी के उपकप्तान नहीं बने रह सकते, भले ही उन्हें रिटेन किया जाए। (पढ़ें पूरी खबर)

9) सोते-जागते क्रिकेट की बातें करने वाले स्टीव स्मिथ 3 महीने रहे बैट से दूर, अब खेलने के लिए हो रहे उतावले

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए उन्होंने तैयारी पूरी कर ली है और खेलने के लिए उत्साहित हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इसके बाद उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट पर ध्यान देने के बजाए उससे दूरी बना ली और न्यूयॉर्क में बिना बल्ले लिए दो महीने बिताए। स्टीव स्मिथ ने कहा, ””आमतौर पर मैं घर में एक बल्ला रखता हूं, जिससे मैं बिना सोचे-समझे थोड़ी-बहुत शैडो बल्लेबाजी कर लेता हूं। लेकिन मैंने इसे दूर रखने का निर्णय लिया। मैंने यहां पहुंचने से पहले एक बार भी बल्ला नहीं छुआ।” (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

Asia Cup 2025: सुपर फोर मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

India vs Pakistan, Super Fours (Image Credit- Twitter X)भारत और पाकिस्तान के बीच जारी एशिया कप में सुपर फोर का दूसरा मैच 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में...

Asia Cup 2025: एशिया कप के ग्रुप स्टेज की बेस्ट प्लेइंग XI के बारे में यहां जानें

India, Pakistan, Sri Lanka, and Bangladesh (Image Credit – Twitter X)एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज में क्रिकेट प्रेमियों को कई रोमांचक मुकाबले और शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन देखने को मिले।...

Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 172 रनों का लक्ष्य, साहिबजादा फरहान ने खेली अर्धशतकीय पारी 

Asia cup 2025 ind vs pak (Image Credit- Twitter X)IND vs PAK: एशिया कप के सुपर फोर के मैच नंबर दो में भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मैच,...

हर टीम के खिलाफ चमके रोहित, जानें किस टीम के खिलाफ लगाए कितने शतक ‘हिटमैन’ शर्मा ने

Rohit Sharma (Image Credit – Twitter X)भारतीय क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने अपने करियर में कई यादगार पारियाँ खेली हैं। मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में...