Skip to main content

ताजा खबर

8 जून, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

8 जून, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Team India (Image Credit- Twitter X)

1) WTC फाइनल जीतने से साउथ अफ्रीका के लिए नए दरवाजे खुलेंगे: मार्क बाउचर

साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर ने हाल में ही टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले बड़ा बयान दिया है। बाउचर का मानना है कि WTC Final को जीतने के बाद, साउथ अफ्रीका टीम के लिए नए रास्ते खुलने वाले हैं। गौरतलब है कि क्रिकेट जगत में साल दर साल साउथ अफ्रीका टीम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। इसके पीछे वजह है आईसीसी के नाॅकआउट मैचों में अफ्रीकी टीम का प्रदर्शन। लेकिन अब बाउचर ने टीम से मौजूद चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करने के महत्व पर जोर देने को कहा है। गौरतलब है कि बीते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इस बार 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)

2) बेंगलुरू भगदड़ मामले पर KSCA ने की 6 घंटे की इमरजेंसी मीटिंग, कोषाध्यक्ष और सचिव के इस्तीफे स्वीकार किए

बेंगलुरू भगदड़ मामले में आज 7 जून को कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने 6 घंटे की एक लंबी इमरजेंसी मीटिंग की है। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 की ट्राॅफी जीतने के बाद, आरसीबी टीम के विक्ट्री सेलेब्रेशन में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए।तो वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्नाटक हाई कोर्ट ने मामले पर निर्णय लेने तथा इसमें शामिल पक्षों अर्थात केएससीए, आरसीबी, कर्नाटक पुलिस तथा डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का पक्ष सुनने के लिए स्वतः संज्ञान लिया था। (पढ़ें पूरी खबर)

3) ‘यह शर्म की बात है कि वे इंग्लैंड में नहीं खेलेंगे’ विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर क्रिस वोक्स ने दिया चौंकाने वाला बयान

इंग्लैंड लायंस बनाम भारत ए के बीच दूसरे अनाधिकृत टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद, वोक्स ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- पिछले कुछ सालों में विराट के साथ मैदान पर कुछ अच्छी बैटल हुई हैं। खेल के लिए, यह शर्म की बात है कि वे नहीं खेलेंगे। लेकिन भारतीय क्रिकेट में इतनी गहराई है कि जो खिलाड़ी आते हैं। मुझे यकीन है कि वे बहुत उच्च स्तर के होंगे, जो किसी न किसी तरह से खुद को साबित करेंगे। क्रिस वोक्स ने आगे भारतीय बल्लेबाजी को लेकर अपना पक्ष रखा और कहा- उनकी बल्लेबाजी कठिन होगी, चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों, आप उन्हें कहां खेल रहे हों। भारतीय बल्लेबाज हमेशा बहुत अच्छे होते हैं। यह (पांच मैच की टेस्ट सीरीज) एक कठिन चुनौती होगी। (पढ़ें पूरी खबर)

4) रिपोर्ट में दावा, आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद श्रेयस अय्यर बन सकते हैं टीम इंडिया के अगले कप्तान

हालांकि, श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया, लेकिन आने वाले दिनों में उन्हें अच्छी खबर मिल सकती है। 7 जून को इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर अब आधिकारिक तौर पर भारत की व्हाइट बॉल की कप्तानी की रेस में शामिल हो गए हैं। रिपोर्ट में भारतीय क्रिकेट के प्रभावशाली शख्स के हवाले से कहा गया है कि, ‘अभी वह सिर्फ वनडे खेलता है, लेकिन इस आईपीएल के बाद हम उसे टी20 अंतरराष्ट्रीय और यहां तक ​​कि टेस्ट से भी बाहर नहीं रख सकते। साथ ही, वह अब आधिकारिक तौर पर व्हाइट बॉल की कप्तानी की रेस में भी शामिल हो गया है।’ (पढ़ें पूरी खबर)

5) WTC फाइनल से पहले पसीना बहाते हुए नजर आए साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, वायरल हुई वीडियो

क्रिकेट फैंस इस समय आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस बार यह फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। दूसरी ओर, इस मैच के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है, और अपनी-अपनी तैयारियों को वह अंतिम रूप देते हुई नजर आ रही हैं। तो वहीं, इस बीच क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें अफ्रीकन खिलाड़ी पसीना बहाते हुए नजर आए हैं। साथ ही इस वीडियो क्रिकेट फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

6) PBKS को फाइनल में पहुंचाने वाले श्रेयस अय्यर के लिए बहन श्रेष्ठा ने किया इमोशनल पोस्ट

आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर के परफॉर्मेंस पर उनकी बहन श्रेष्ठा अय्यर ने एक इमोशनल पोस्ट किया है। पंजाब किंग्स फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार गई थी और उपविजेता रही थी। हार के बावजूद श्रेष्ठा अय्यर को भाई की उपलब्धियों पर बहुत गर्व है। श्रेष्ठा ने पंजाब के कप्तान को एक बेहतरीन इंसान बताया और पूरे सीजन में उनके प्रदर्शन के लिए सराहना की। श्रेष्ठा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘आप वाकई अविश्वसनीय प्रतिभा वाले एक असाधारण व्यक्ति हैं! हम आपके बारे में चाहे जितना भी कहें, यह पर्याप्त नहीं होगा। आपने खुद को बार-बार साबित किया है, और मुझे आपने जो कुछ भी हासिल किया है, उस पर वास्तव में गर्व है।’ (पढ़ें पूरी खबर)

7) रिकी पोंटिंग का दावा, टीम इंडिया बदलाव के दौर से आसानी से निपट सकती है

रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टेस्ट क्रिकेट में भारत के भविष्य पर खुलकर बात की। पोटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘ऐसे खिलाड़ियों की जगह लेना हमेशा बहुत कठिन होता है जो इतने लंबे समय से खेल रहे हैं, जिन्होंने इतना अधिक टेस्ट क्रिकेट खेला है। लेकिन अगर कोई देश ऐसा कर सकता है और वह भी तेजी से, तो वह भारत कर सकता है, क्योंकि उनके पास युवा प्रतिभाओं की भरमार है।’ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘मैंने आईपीएल के दौरान 10 वर्षों से इसे प्रत्यक्ष रूप से देखा है। हमने जायसवाल और उनके जैसे खिलाड़ियों को उभरते हुए देखा है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत प्रतिनिधित्व किया और काफी अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि भारत आसानी से स्किल साइड को रिप्लेस कर देगा, लेकिन अनुभव एक बड़ी चीज है जो उनके पास नहीं रहने वाली है।’ (पढ़ें पूरी खबर)

8) लंदन पहुंची टीम इंडिया, लेकिन एयरपोर्ट पर ना मीडिया ना ही फैंस, पत्रकार विमाल कुमार ने वीडियो जारी कर दी जानकारी

20 जून से इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। तो वहीं, इस सीरीज के लिए 7 जून शनिवार तड़के टीम इंडिया लंदन पहुंच चुकी है। इसको लेकर एक वीडियो भी बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर पोस्ट की है। इस बीच खेल पत्रकार विमल कुमार की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में विमल ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के लिए यहां पहुंच चुकी है, लेकिन मुझे उस तरह की हाइप नहीं दिखी, जो दिखती है। क्योंकि यहां पर एक भी फैंस और मीडिया का शख्स नजर नहीं आया। इससे पहले नाॅर्मली जब आप दुनिया के किसी भी कोने में जाएं, चाहे साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, आपको फैंस देखने को मिल जाएंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

9) गिल के सामने 18 साल का सूखा समाप्त करने की चुनौती, इंग्लैंड में धोनी-कोहली भी रहे हैं खाली हाथ

शुभमन गिल नई जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं, लेकिन उनके सामने चुनौती बड़ी है। गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में भारतीय टेस्ट टीम बदलाव के दौर से गुजरी है और अब उसे नतीजे देने होंगे। रोहित और कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाजों की अनुपस्थिति में इंग्लैंड को उसके घर में हराना आसान नहीं रहने वाला है। इंग्लैंड में भारत के आंकड़े भी इसी बात की गवाही दे रहे हैं। दरअसल, भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, ऐसे में सभी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि क्या गिल-गंभीर की ये जोड़ी 18 साल का सूखा समाप्त कर पाएगी? (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

मोहम्मद सिराज हैं टीम के असली लीडर, वसीम अकरम ने की ओवल के हीरो की जमकर तारीफ

Mohammad Siraj and Wasim Akram (Image Credit Twitter X)पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने ओवल टेस्ट मैच के हीरो मोहम्मद सिराज की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा...

AUS vs SA 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 रनों से दर्ज की जीत, डेविड-हेजलवुड चमके 

Australia vs South Africa, 1st T20I (Image Credit- Twitter X)AUS vs SA: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इस समय व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। तो वहीं, आज...

10 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

evening news headlines (image via X)1. कई बांग्लादेशी क्रिकेटर नए फिटनेस टेस्ट में मानकों पर खरे नहीं उतरे रविवार को नेशनल स्टेडियम में आयोजित 1600 मीटर दौड़ में नाहिद राणा...

SM Trends: 10 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

(Image Credit- Twitter X)ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टी20 सीरीज का पहला मैच आज 10 अगस्त को डार्विन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी...