Skip to main content

ताजा खबर

8 जून , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से

8 जून Evening News Headlines आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से

Rinku Singh & Pat Cummins (Photo Source: X)

1) रिंकू सिंह- प्रिया सरोज की हुई सगाई, दोनों की जोड़ी लग रही बेहद खूबसूरत, इंटरनेट पर ट्रेंडिंग

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिया सरोज संग आज सगाई कर ली है। इस रिंग सेरेमनी कार्यक्रम में राजनीति और क्रिकेट जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं। रिंग सेरेमनी कार्यक्रम से रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहे हैं, जिसमें दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है।दोनों की सगाई लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में हुई। सगाई से पहले रिंकू सिंह की छोटी बहन नेहा सिंह ने उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में नेहा और रिंकू सिंह नजर आ रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

2) पैट कमिंस के पास इतिहास रचने का मौका, WTC फाइनल में कर पाएंगे ऐसा कमाल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 (WTC Final 2025) 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। इस बड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज, कप्तान पैट कमिंस के पास ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल करने का मौका होगा। दूसरी ओर, कप्तान पैट कमिंस 300 टेस्ट विकेट के बेहद करीब हैं। उन्हें सिर्फ छह विकेट और चाहिए, जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के आठवें गेंदबाज और छठे तेज गेंदबाज बन जाएंगे, जो इस मुकाम तक पहुंचे हैं। अब तक 67 टेस्ट में कमिंस ने 22.43 की शानदार औसत से 294 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/23 रहा है, और वे 13 बार पांच विकेट और दो बार दस विकेट ले चुके हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

3) टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में शुरू किया अभ्यास, प्रैक्टिस सेशन का वीडियो आया सामने

बीसीसीआई ने इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया के अभ्यास का एक वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है। वीडियो में वे प्रैक्टिस और फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान टीम रनिंग और फिल्डिंग सेशन भी करती हुई दिखी। बीसीसीआई ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘तैयारी शुरू हो गई है। इंग्लैंड में #TeamIndia की लय में आने की पहली झलक।’ (पढ़ें पूरी खबर)

4) जसप्रीत बुमराह को कप्तान नहीं बनाना BCCI का सही फैसला था- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का बड़ा बयान

हाल ही में पोंटिंग ने बुमराह की चोटों पर अपने विचार साझा किए और कहा कि बोर्ड ने उनकी चोटों के कारण उन्हें कप्तान न बनाकर सही काम किया। पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, “मुझे वास्तव में लगता है कि यह सही कदम है। मुझे पता है कि कई अन्य लोग, विशेषज्ञ कह रहे हैं कि वे समझ नहीं पा रहे हैं कि बुमराह को क्यों नहीं चुना गया और उन्होंने शुभमन को क्यों चुना, लेकिन मुझे लगता है कि यह बहुत सरल है।” (पढ़ें पूरी खबर)

5) इंडिया ए के खिलाफ इंग्लैंड लायंस की दमदार शुरुआत, भारतीय गेंदबाजी दूसरे दिन पूरी तरह फ्लॉप

इंडिया ए और इंग्लैंड लायंक के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच नॉर्थेम्प्टन मे खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की गेंदबाजी कमजोर नजर आई। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और नितीश कुमार रेड्डी कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके। यही कारण है कि इंडिया ए के 348 रनों के जवाब में इंग्लैंड लायंस ने इस चार दिवसीय मैच के दूसरे दिन यानी शनिवार 7 जून को 46 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बना लिए। इसके बाद खराब रोशनी के कारण मैच नहीं खेला जा सका। भारतीय टीम मैनेजमेंट शार्दुल ठाकुर और नितीश कुमार रेड्डी को विकेट नहीं मिलने से चिंतित होगा, क्योंकि दोनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के एकमात्र स्थान के दावेदार हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

6) रोहित शर्मा और विराट कोहली का टेस्ट रिटायरमेंट शर्म की बात, इंग्लैंड के गेंदबाज ने क्यों कहा ऐसा? जानिए

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर बयान दिया है। करीब 6 महीने तक खेल से दूर रहे क्रिस वोक्स ने कहा है कि यह शर्म की बात है कि अब रोहित और विराट टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे। उनका कहना है कि यह खेल के लिए अच्छा नहीं है। इंडिया ए के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ने वाले इस गेंदबाज को पहले ही टेस्ट टीम में चुन लिया गया है। भारत के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के लिए वे 14 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। एक ही टेस्ट मैच के लिए अभी इंग्लैंड की टीम का ऐलान हुआ है। (पढ़ें पूरी खबर)

7) भारत की टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में एक जगह के लिए इन 2 खिलाड़ियों के बीच जंग, कौन मारेगा बाजी?

टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लायंक के बीच अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। दूसरा मुकाबला नॉर्थेम्प्टन में जारी है। इस मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है और ऐसा लग रहा है कि एक स्पॉट के लिए दो खिलाड़ियों के बीच लड़ाई है। ये स्पॉट है गेंदबाजी ऑलराउंडर का, जिसके लिए शार्दुल ठाकुर और नितीश कुमार रेड्डी के बीच जंग छिड़ी हुई है। दोनों खिलाड़ी इस समय इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेल रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

8) अफ्रीका की बॉलिंग-बैटिंग यूनिट से घबराए लियोन, कहा- WTC फाइनल विदेशी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के लिए नई चुनौती

ऑस्ट्रेलिया 11 जून से लॉर्ड्स में होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में गत विजेता के रूप में उतरेगा। उनकी टीम में पिछले डब्ल्यूटीसी फाइनल के अलावा 2015 वनडे विश्व कप, 2021 टी20 विश्व कप और 2023 वनडे विश्व कप जीतने वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं। आईसीसी ने लियोन के हवाले से कहा, ‘‘ हमारी टीम में तीन (50 ओवर) विश्व कप और टी20 विश्व कप जीतने वाले खिलाड़ियों के साथ दो साल पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने वाले खिलाड़ियों का अनुभव है। यह अनुभव और बड़े मैचों के दबाव झेलने की क्षमता हमारे पक्ष में है। लेकिन जब आप मैदान में उतर जाते है तो अतीत के परिणाम का कोई मतलब नहीं रह जाता है।’’ (पढ़ें पूरी खबर)

9) ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में जीतते देखना चाहते हैं रिकी पोंटिंग, मार्को यानसेन को कह दी चुभने वाली बात

मार्को यानसेन ने दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल में पहुंचाने में काफी अहम योगदान दिया। मार्को ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सिर्फ 6 टेस्ट मैच खेले हैं और 29 विकेट चटकाए हैं। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने आईपीएल 2025 प्लेऑफ से पहले अपने उन खिलाड़ियों को वापस बुलाने का निर्णय लिया, जोकि टेस्ट चैंपियन का हिस्सा है। जिसके कारण मार्को यानसेन को पंजाब किंग्स से दूर होना पड़ा। वहीं आईपीएल छोड़ने के दौरान वह कोच रिकी पोंटिंग से भी मिले, जहां पोंटिंग ने उनसे कहा कि उम्मीद है तुम हारोगे (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप)। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

AUS vs SA 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू कर सकते हैं डेवाल्ड ब्रेविस, कप्तान बावुमा ने दिए संकेत

Dewald Brevis And Temba Bavuma (Image Credit Twitter X)साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है और अब 19 अगस्त से दोनों टीमों...

एशिया कप से पहले जानें संजू सैमसन और शुभमन गिल के टी20आई स्टैट्स 

Sanju Samson vs Shubman Gill (Image Credit- Twitter X)एशिया कप 2025 के शुरू होने से पहले इस बात की चर्चा काफी तेज है कि टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग...

मैं गारंटी दे सकता हूं कि भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच नहीं होगा: केदार जाधव 

Kedar Jadhav (Image Credit Twitter X)एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और भाजपा नेता केदार जाधव ने भारत पाकिस्तान मुकाबले पर अपनी टिप्पणी दी।...

एशिया कप में कौन है सेंचुरी शहंशाह, जानें टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टाॅप 5 खिलाड़ियों के बारे में

Sachin Tendulkar (Image Credit- Twitter X)एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है, जो कि 9 सितम्बर से शुरू होकर 28 सितम्बर तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में सारी एशियाई...