Skip to main content

ताजा खबर

7 जून, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

7 जून Morning News Headlines आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Virat Kohli and Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)

1) विराट कोहली की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें! बेंगलुरू भगदड़ मामले में इस करीबी की हुई गिरफ्तारी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की मुश्किलें बढ़ने वाली है। बता दें कि बेंगलुरू भगदड़ मामले में कोहली के करीबी निखिल सोसले की गिरफ्तारी हुई है। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद, 18 साल बाद आरसीबी ने ट्राॅफी जीती थी। इस जीत के बाद बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पूरी टीम का एक सम्मान समारोह हुआ था। इस दौरान, स्टेडियम के बाहर भारी संख्या में फैंस जमा थे, और स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में सरकारी आंकड़ों के अनुसार 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। (पढ़ें पूरी खबर)

2) तो इस वजह से बचे हुए IPL 2025 में खेलने नहीं आए थे मिचेल स्टार्क, खुद किया बड़ा खुलासा

पिछले महीने भारत और पाकिस्तान के बीच बाॅर्डर पर तनाव के चलते आईपीएल 2025 को बीच में ही कुछ दिनों के लिए रोकना पड़ा था। तो वहीं, इस वजह से टूर्नामेंट में अलग-अलग टीमों के लिए भाग ले रहे विदेशी खिलाड़ियों को स्वदेश भेज दिया गया था। लेकिन इसके बाद जब दोनों देशों के बीच स्थिति सामान्य हुई थी, तो टूर्नामेंट वापिस शुरू हुआ, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क वापिस नहीं लौटे। तो वहीं, अब उन्होंने अपने इस फैसले को लेकर बड़ा खुलासा किया है, वे आखिरी क्यों बचे हुए आईपीएल को नहीं खेल पाए। (पढ़ें पूरी खबर)

3) रेड बाॅल क्रिकेट में केएल राहुल ने दिखाया दम, England Lions के खिलाफ भारत ए की ओर से जड़ा शतक

भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल की अगुवाई में आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो चुकी है। तो वहीं, इस बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज से पहले भारत ए टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनाधिकृत टेस्ट मैच खेलकर, अपनी तैयारियों को मजूबत कर रही है। तो वहीं, इस बीच खबर आ रही है कि आज 6 जून को भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनाधिकृत टेस्ट मैच में शतक लगाकर सुर्खियां बटोर ली हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

4) ‘कुछ करना ही होगा, हम मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकते’ बेंगलुरू भगदड़ पर BCCI सेकेट्ररी देवजीत सैकिया का बड़ा बयान

आईपीएल 2025 ट्राॅफी को 18 साल बाद जीतने पर, राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सम्मान समारोह हुआ था। इस इवेंट के दौरान भारी संख्या में फैंस टीम का दीदार करने पहुंचे थे। लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि यह विक्ट्री सेलेब्रेशन शाम होते-होते मातम में बदल जाएगा। 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर सेलेब्रेशन के दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। तो वहीं, इस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। सैकिया ने कहा है कि बोर्ड को कुछ करना ही होगा, हम मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

5) वाकई टेस्ट संन्यास के फैसले से पलटेंगे विराट कोहली? माइकल क्लार्क ने दिया अजीब तर्क; बताई वजह

माइकल क्लार्क ने ब्योंड23 क्रिकेट के पॉडकास्ट में कहा, मुझे ऐसा लगता है। अगर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली या टीम इंडिया ने ये सीरीज 0-5 के अंतर से गंवाई तो प्रशंसक चाहेंगे कि कोहली संन्यास के फैसले को बदलें और दोबारा से टेस्ट क्रिकेट खेलें। अगर कप्तान, चयनकर्ता और प्रशंसक ऐसा चाहेंगे तो वह वापसी कर सकता है। उसे अभी भी टेस्ट क्रिकेट से प्यार है। उसके शब्दों में टेस्ट क्रिकेट के लिए उसका जुनून झलकता है। क्लार्क ने कहा, रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। मुझे लगता है कि किसी भी टीम को उसकी कप्तानी की कमी खलेगी। वह शानदार कप्तान था। कोहली ने टेस्ट से संन्यास लिया। यह बहुत दुखद था। वह चैंपियन है और टेस्ट क्रिकेट को उसकी कमी खलेगी। (पढ़ें पूरी खबर)

6) ‘फॉर्म नहीं…’, भारत के पूर्व कोच चैपल की नजर में कोहली ने इस वजह से लिया टेस्ट से संन्यास

ग्रेग चैपल ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘उनका फैसला कौशल में कमी की वजह से नहीं बल्कि इस बढ़ते अहसास की वजह से था कि अब वह उस मानसिक स्पष्टता को हासिल नहीं कर सकते जिसने उन्हें इतना मजबूत बनाया था।’ इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘उन्होंने स्वीकार किया कि उच्चतम स्तर पर जब तक दिमाग तेज और निर्णायक नहीं हो तब शरीर लड़खड़ाता है। चैपल ने लिखा, ‘जब संदेह आपके अंदर बसने लगता है तो यह निर्णय लेने में बाधा डालता है, फुटवर्क को खराब करता है और शीर्ष प्रदर्शन के लिए आवश्यक सहजता को नष्ट कर देता है। कोहली का संन्यास इस बात की याद दिलाता है कि फॉर्म दिमाग का खेल अधिक है।’ (पढ़ें पूरी खबर)

7) WTC Final: ग्रीम स्मिथ को उम्मीद, लॉर्ड्स पर 2012 की सफलता दोहराएगी द. अफ्रीका टीम; फाइनल के लिए दी शुभकामनाएं

लॉर्ड्स के बारे में ग्रीम स्मिथ ने कहा, लॉडर्स खास है, बहुत खास। मेरे जेहन में उसकी बहुत सारी सकारात्मक यादें हैं। खचाखच भरे लॉडर्स मैदान पर सीढियों से उतरकर मैदान पर खेलने के लिए जाने का अहसास ही अलग है। यह आपके करियर में रोंगटे खड़े करने वाले पलों में से है। मैने 2003 में वहां दोहरा शतक बनाया, टेस्ट मैच जीता, मखाया एनटिनी ने 10 विकेट लिए और यह हमारी उस मैदान की सुनहरी यादें हैं। हम 2012 में एक टीम के तौर पर अपने चरम पर थे। हमारे पास इतने शानदार खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ था। (पढ़ें पूरी खबर)

8) ‘जब पापा को टेस्ट से संन्यास के बारे में बताया तो…’, रोहित ने सुनाई भावुक कर देने वाली कहानी

मुंबई में चेतेश्वर पुजारा की पत्नी पूजा पुजारा की किताब ‘द डायरी ऑफ ए क्रिकेटर्स वाइफ’ के विमोचन के दौरान बातचीत करते हुए रोहित ने खुलासा किया कि उनके पिता टेस्ट क्रिकेट को बेहद पसंद करते हैं। इसलिए टेस्ट से संन्यास का फैसला उनके पिता स्वीकार नहीं कर पाए थे। रोहित ने बताया, ‘मेरे पिता एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते थे। जैसा कि मैंने कहा, मेरी मां और मेरे पिता कई त्याग किए ताकि हम अपना जीवन अच्छे से जी सकें। लेकिन मेरे पिता हमेशा पहले दिन से टेस्ट क्रिकेट के प्रशंसक रहे हैं। उन्हें नए जमाने का क्रिकेट पसंद नहीं है। मुझे आज भी याद है कि जिस दिन मैंने वनडे में 264 रन बनाए थे। मेरे पिता की ओर से बस यही प्रतिक्रिया आई कि- ठीक है, अच्छा ही खेला। बहुत खूब। उनकी चेहरे पर कोई उत्तेजना नहीं थी। उन्होंने कहा वहां जाना महत्वपूर्ण है और यही सब बातें कहीं।’ (पढ़ें पूरी खबर)

9) IND vs ENG: भारत के खिलाफ इस टेस्ट मैच से वापसी कर सकते हैं मार्क वुड, इंग्लैंड के चयनकर्ता ने जताई उम्मीद

इंग्लैंड के चयनकर्ता लुक राइट ने बताया कि वुड अच्छी प्रगति कर रहे हैं और उन्होंने हल्की गेंदबाजी करना भी शुरू कर दिया है। राइट ने कहा कि उन्हें उम्मीद है वुड चौथे या पांचवें टेस्ट मैच से वापसी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे वुड की फिटनेस पर निगरानी रख रहे हैं। राइट ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि वुड ने अब हल्की गेंदबाजी शुरू कर दी है। वह बस कुछ गति से पीछे है, लेकिन यह एक अच्छा संकेत है। इसलिए, वह ठीक होने की राह पर है। मुझे लगता है कि वुड लंबे समय तक खेल सकता है, अगर हम उसे वापस ला सकते हैं, तो उसके पास चौथे या पांचवें टेस्ट में शामिल होने के लिए एक विकल्प है। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

‘किसी की पत्नी का फोन आ रहा है’: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फोन रिंग होने पर बुमराह ने दिया मजेदार रिएक्शन

Jasprit Bumrah during the press conference (image credit – X)टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन...

जसप्रीत बुमराह ने बनाया नया ‘वर्ल्ड रिकाॅर्ड’, बने WTC में सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले पहले गेंदबाज 

Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक और वर्ल्ड रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि अब वह...

MLC 2025: टेक्सास सुपर किंग्स बनाम एमआई न्यूयाॅर्क मैच में कायरन पोलार्ड ने नूर अहमद को जड़ा 100 मीटर लंबा छक्का, वीडियो हुई वायरल

Kieron Pollard in MLC 2025 (image via X)मेजर लीग क्रिकेट में दूसरे संस्करण की विजेता, एमआई न्यू यॉर्क ने 2025 संस्करण के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। लीग...

इटली ने रचा इतिहास, पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए किया क्वालीफाई

Italy Qualifies for the 2026 T20 World Cup (image via BBC Sports)क्रिकेट इतिहास में पहली बार, इटली की नेशनल क्रिकेट टीम आईसीसी पुरुष T20 विश्व कप 2026 में भाग लेगी।...