Skip to main content

ताजा खबर

7 जून , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से

7 जून , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से

Virat Kohli & KL Rahul (Photo Source: X)

1) विराट कोहली ने IPL को बताया टेस्ट से 5 लेवल नीचे तो आंद्रे रसेल ने दिया बेतुका बयान

द गार्डियन से बातचीत में रसेल ने कहा, “मुझे लगता है कि जब आप भारत, ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड जैसे देशों से होते हैं, जहां टेस्ट खिलाड़ियों की अच्छी देखभाल होती है, तो यह वेस्टइंडीज से बिल्कुल अलग है। वहां टेस्ट क्रिकेटरों को बड़े मंचों पर खेलने के लिए आकर्षक कॉन्ट्रैक्ट मिलते हैं, तो जाहिर है वे टेस्ट खेलना चाहते हैं। लेकिन वेस्टइंडीज में? आप 50 या 100 टेस्ट खेल लें, फिर भी रिटायर होने के बाद आपके पास दिखाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं होता।” रसेल ने कहा, “मुझे मूल रूप से टेस्ट सेट-अप से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने मुझे एक सफेद गेंद वाले खिलाड़ी के रूप में देखा और बस यही हुआ। ईमानदारी से? इसका जवाब है- नहीं। मैं टेस्ट क्रिकेट में विश्वास करता हूं, लेकिन आखिरकार, मैं एक प्रोफेशनल हूं। यह मेरी यात्रा का हिस्सा नहीं था। मुझे कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि यह मैं नहीं था जिसने अपनी पीठ मोड़ ली।” (पढ़ें पूरी खबर)

2) विराट कोहली की बढ़ी मुश्किलें, RCB कांड के बाद अब दर्ज हुआ FIR, पुलिस की तरफ से आया बयान

वेंकटेश ने अपनी शिकायत में कोहली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कोहली ने IPL के जरिए “जुए को बढ़ावा” दिया, जिसके चलते लोग बड़ी संख्या में स्टेडियम के बाहर जमा हुए और भगदड़ की स्थिति पैदा हुई। वेंकटेश ने कहा, “IPL खेल नहीं, बल्कि जुए का एक रूप है, जिसने क्रिकेट की पवित्रता को भ्रष्ट कर दिया है। विराट कोहली RCB के सबसे बड़े चेहरे हैं और वे इस जुए का हिस्सा हैं।” उन्होंने मांग की कि कोहली और उनकी टीम के खिलाफ FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोहली के खिलाफ दर्ज इस शिकायत को मौजूदा जांच के तहत देखा जाएगा। अभी तक उनके खिलाफ कोई अलग FIR दर्ज करने का फैसला नहीं लिया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

3) बेंगलुरु भगदड़ कांड: दो और विकेट गिरे, KSCA के सचिव और कोषाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

क्रिकबज के मुताबिक, शनिवार को केएसीए की ओर से जारी एक प्रेस नोट में लिखा गया है, “यह सूचित किया जाता है कि पिछले दो दिनों में हुई अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के कारण, जिसमें हमारी भूमिका बहुत सीमित थी, लेकिन नैतिक जिम्मेदारी के कारण, हम यह बताना चाहते हैं कि कल रात हमने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष को दिनांक 06.06.2025 के एक पत्र के माध्यम से कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।” इस पत्र पर दोनों के हस्ताक्षर भी थे। (पढ़ें पूरी खबर)

4) इंग्लैंड जाते ही केएल राहुल ने जड़ा शतक, ध्रुव जुरेल और करुण नायर ने भी खूब जमाया रंग

IPL 2025 खेलने के बाद केएल राहुल बाकी सीनियर खिलाड़ियों से पहले इंग्लैंड पहुंच गए। इस समय इंग्लैंड में इंडिया ए की टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेल रही है। इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच नॉर्थेम्पटन में खेला जा रहा है। शुक्रवार 6 जून को इस मुकाबले का पहला दिन था। इस मैच में केएल राहुल खेले और उन्होंने दमदार शतक जड़ दिया। इसके अलावा ध्रुव जुरेल और करुण नायर के बल्ले से भी रन निकले, जिन्होंने पिछले मैच में भी इंडिया ए के लिए दमदार बल्लेबाजी की थी। (पढ़ें पूरी खबर)

5) वेंकटेश अय्यर हमारे लिए खेलते तो…RCB के हेड कोच ने किया चौंकाने वाला दावा

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए एंडी फ्लावर ने कहा, “हमने वेंकी (वेंकटेश अय्यर) को बहुत ज्यादा रेट किया है, इसलिए हमने उसके लिए इतनी मेहनत की। ऐसा इसलिए था, क्योंकि हम अपनी टीम में एक मजबूत भारतीय कोर को महत्व देना चाहते थे। हम कुछ रोमांचक युवा क्रिकेटर और शीर्ष क्रम में एक बाएं हाथ का खिलाड़ी चाहते थे। हमें वह नहीं मिला। मुझे लगता है कि अगर वह हमारे लिए खेलता, तो उसका यह सीजन उसका वाकई में शानदार होता।” जिस तरह की परफॉर्मेंस वेंकटेश अय्यर ने दी है। उससे लग रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स उनको रिलीज कर देगी। भले ही ऑक्शन में फिर से उनको कम कीमत पर खरीद ले। (पढ़ें पूरी खबर)

6) WTC Final के बाद ये 2 तूफानी खिलाड़ी कर सकते हैं साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट डेब्यू, टीम का हुआ ऐलान

अभी साउथ अफ्रीका की टीम की नजरें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल पर हैं, जो 11 जून से लंदन के लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा। हालांकि, WTC 2025 Final के बाद कुछ नए चेहरे साउथ अफ्रीका की टीम में नजर आने वाले हैं, जिसका ऐलान साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने कर दिया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ WTC फाइनल के बाद खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। ऐसे में लुआन डे प्रीटोरियस और डेवाल्ड ब्रेविस के टेस्ट डेब्यू करने की उम्मीद है। 28 जून से 10 जुलाई तक ये सीरीज होगी, जो नए WTC चक्र का हिस्सा नहीं है।

टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, टोनी डिजोरजी, जुबैर हम्जा, केशव महाराज, क्वेना मफाका, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, लेसेगो सेनोकवाने, प्रेनेलन सुब्रायेन, काइल वेरिन और कोडी यूसुफ। (पढ़ें पूरी खबर)

7) जोस बटलर शतक से चूके, फिर भी इंग्लैंड ने पहले T20 मैच में वेस्टइंडीज को धो डाला

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अब तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला गया, जिसमें मेजबान इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 21 रन से हरा दिया। इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ इंग्लैंड ने किया हुआ है। अब टी20 सीरीज की भी शुरुआत दमदार अंदाज में इंग्लैंड की टीम ने की है। इस मुकाबले में जोस बटलर ने कमाल की पारी खेली। वे शतक से भले ही चूक गए, लेकिन टीम को अच्छी स्थिति में उन्होंने पहुंचा दिया था। (पढ़ें पूरी खबर)

8) T20 मुंबई लीग: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली फाल्कंस ने सूर्यकुमार की नाइट्स टीम को चार विकेट से हराया

भारतीय टीम के सीमित ओवरों के सितारों के बीच मुकाबले में श्रेयस अय्यर की सोबो मुंबई फाल्कंस ने शानदार प्रदर्शन किया है। शुक्रवार को टी20 मुंबई लीग के एक रोमांचक मैच में अय्यर की टीम ने सूर्यकुमार यादव की ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट को चार विकेट से हराया। मुंबई में हुए मैच में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नाइट्स की टीम तेज गेंदबाजों की मददगार परिस्थितियों में पांच विकेट पर 145 रन ही बना सकी। फाल्कंस ने चार गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। नाइट्स की शुरुआत बेहद खराब रही जिसमें सूर्यकुमार यादव भी महज एक रन बनाकर कार्तिक मिश्रा का शिकार बन गये। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

ENG vs IND 2025: ब्रायडन कार्स पर ‘बॉल टेंपरिंग’ के आरोप आए सामने, देखें वीडियो

Brydon Carse trying to tamper the ball? (image via x)इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट के दौरान एक घटना के बाद सुर्खियों में...

ENG vs IND 2025: पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए जेमी ओवरटन इंग्लैंड टीम में हुए शामिल

Jamie Overton added to ENG squad for the fifth and final test (image via X)तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को भारत के खिलाफ चल रही श्रृंखला के पांचवें टेस्ट मैच...

ENG vs IND: ‘बिगड़ैल बच्चे जैसी हरकत’- संजय मांजरेकर ने बेन स्टोक्स पर निशाना साधा

Sanjay Manjrekar and Ben Stokes (image via X)पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने के लिए भारतीय बल्लेबाजों रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर द्वारा हाथ मिलाने से...

ENG vs IND: ‘पीढ़ियां इस बारे में बात करेंगी’: गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत के लिए बांधे तारीफों के पुल

Gautam Gambhir and Rishabh Pant (image via X)भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि ऋषभ पंत ने वह नींव रखी है जिस पर मौजूदा भारतीय टीम का करैक्टर...