
Zimbabwe cricket team (Image Credit- Twitter X)
Most Defeats in T20 Cricket: क्रिकेट का सबसे छोटा फाॅर्मेट हर किसी को देखना पसंद है, क्योंकि इस फाॅर्मेट में ना सिर्फ चौके-छक्के मारने में क्रिकेटर्स को मजा आता है, बल्कि दर्शक भी इस खेल का जमकर लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं। हाल में ही क्रिकेट के इस छोटे फाॅर्मेट का टी20 वर्ल्ड कप समाप्त हुआ है, जो भारतीय टीम की जीत के साथ समाप्त हुआ।
टी20 क्रिकेट में खेल को बदलने में मात्र कुछ ही गेंदें लगती है। तो वहीं इस वजह से कभी-कभी कुछ टीमें जीते हुए मैच हार, और कुछ टीमें हारे हुए मैच जीत जाती हैं। दूसरी ओर, आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसी पांच टीमों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा हार का सामना करना पड़ा है। तो आइए शुरू करते हैं:
5. न्यूजीलैंड (NZ)
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा हार के मामले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पांचवें नंबर पर आती है। बता दें कि खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट में कीवी टीम ने कुल 220 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 92 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
4. जिम्बाब्वे (ZIM)
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा हार के मामले में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम पांचवें नंबर पर आती है। बता दें कि खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट में जिम्बाब्वे ने कुल 148 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 97 बार हार का सामना करना पड़ा है।
3. श्रीलंका (SL)
तो वहीं इस लिस्ट में एशिया से दो टीमें शामिल हैं, जिसमें से एक श्रीलंका है। बता दें कि 2014 टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम ने कुल 192 टी20 मैच खेले हैं। तो वहीं इस दौरान श्रीलंकन टीम को 100 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
2. वेस्टइंडीज (WI)
खेल के सबसे फाॅर्मेट में सबसे ज्यादा हार के मामले में दो बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम दूसरे नंबर पर आती है। 2012 और 2016 की चैंपियन टीम ने कुल 202 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 101 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
1. बांग्लादेश (BAN)
तो वहीं हमारी इस लिस्ट में सबसे ज्यादा हार के मामले में पहले नंबर पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम मौजूद है। बता दें कि टी20 क्रिकेट में बांग्लादेश ने कुल 176 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 104 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
नोट: आंकड़े (11 जुलाई 2024 तक)