Skip to main content

ताजा खबर

4301 रन और कप्तान के तौर पर 12 जीत, कुछ ऐसा रहा रोहित शर्मा का 11 साल का टेस्ट करियर

4301 रन और कप्तान के तौर पर 12 जीत, कुछ ऐसा रहा रोहित शर्मा का 11 साल का टेस्ट करियर
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)

भारतीय टीम के तूफानी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आज यानी 7 मई को अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रोहित ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की, जिसमें उन्होंने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं। हालांकि, रोहित वनडे फाॅर्मेट खेलना जारी रखेंगे।

रोहित शर्मा ने अपना अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू 2013 में किया था, और पहले दो मैच में उन्होंने शतक बनाया था। रोहित शर्मा ने 2019 से टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली। ‌बाद में रोहित को टेस्ट टीम का कप्तान भी नियुक्त कर दिया गया, जब विराट कोहली ने यह महत्वपूर्ण पोस्ट से हटने का फैसला किया। रोहित ने अपना अंतिम टेस्ट मैच टीम इंडिया की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला था।

रोहित शर्मा के टेस्ट आंकड़ों के बारे में जाने यहां

4301रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की ओर से 67 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 40 के ऊपर के औसत से 4301 रन बनाए हैं। टेस्ट फॉर्मेट में वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 16वें स्थान पर हैं।

12– रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की ओर से 12 टेस्ट शतक बनाए हैं जिसमें से 9 उन्होंने ओपनिंग करते हुए जड़े हैं। टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित 12वें स्थान पर हैं। रोहित ने टेस्ट प्रारूप में 12 शतक बनाए हैं, और सभी में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। यह भी अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

18– रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की ओर से 18 अर्धशतक बनाए हैं। साथ ही रोहित शर्मा ने 30 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है और वह ऐसा करने वाले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 17वें भारतीय खिलाड़ी हैं।

42.50– रोहित शर्मा ने 38 मैच में 66 पारी में टीम इंडिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग की है। उन्होंने 9 शतक की मदद से 2697 रन बनाए हैं। रोहित ने यह रन 42.50 के औसत से बनाए हैं।

10– रोहित शर्मा ने भारत में अपने 12 टेस्ट शतक में 10 शतक बनाए हैं।‌ एक शतक उन्होंने वेस्टइंडीज में और एक इंग्लैंड में बनाया है।

3– मोहम्मद अजहरूद्दीन और सौरव गांगुली के अलावा, रोहित शर्मा तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने पहले दो टेस्ट मैच में शतक बनाए थे।

5– रोहित ने टेस्ट कप्तान के रूप में 24 मैच में 12 में जीत दर्ज की है। वह टेस्ट फॉर्मेट में भारत के पांचवें सबसे सफल कप्तान है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 40 मैच जीते हैं। दूसरे स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी है जिन्होंने 27 मुकाबले अपने नाम किए हैं। तीसरे पायदान पर सौरव गांगुली (21) हैं, जबकि चौथे पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (14) है। टेस्ट में रोहित शर्मा का जीत का प्रतिशत 50% है। उनसे आगे इस लिस्ट में सिर्फ विराट कोहली (58%) हैं।

আরো ताजा खबर

“न ही यह कह रहा हूं कि वापस लौटूंगा…”, एमएस धोनी ने IPL रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान

MS Dhoni (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 83 रन से शिकस्त देकर सीजन का अंत किया। सीएसके ने...

IPL के हर सीजन में कैसा रहा है महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन? एक क्लिक में जानिए-

MS Dhoni (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की कप्तानी में गुजरात टाइटंस को शिकस्त देकर सीजन को शानदार अंदाज...

GT vs CSK, Top 10 Memes: गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़

GT vs CSK Memes (Image Credit- Twitter X)IPL 2025, GT vs CSK: आईपीएल के जारी सीजन का 67वां मैच आज 25 मई को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच...

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के साथ सीजन का किया अंत, GT का टॉप-2 में अब पहुंचना मुश्किल

GT vs CSK (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 का 67वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। सीएसके ने टॉस...