Skip to main content

ताजा खबर

4 जून, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL से

4 जून, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL से

IPL 2025 Final (Image Credit- Twitter X)

1) खत्म हुआ इंतजार, RCB ने जीता आईपीएल का खिताब, पंजाब को फाइनल में दी मात

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच को RCB ने 6 रनों से अपने नाम किया और आईपीएल इतिहास में पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 190 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन ही बना सकी। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IPL 2025 Final: क्रुणाल पांड्या का स्पैल रहा RCB बनाम PBKS फाइनल मैच का ‘प्ले ऑफ द डे’

IPL 2025 Final: आईपीएल के जारी 18वें सीजन का फाइनल मैच 3 जून को राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने 6 विकेट से जीत हासिल कर, 17 साल से चले आ रहे ट्राॅफी ना जीत पाने के सूखे को खत्म कर दिया है। तो वहीं, मुकाबले में आरसीबी को यह मैच जिताने में टीम के अनुभवी स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने मैच में कमाल की गेंदबाजी की। पांड्या की यह गेंदबाजी फाइनल मैच का ‘प्ले ऑफ द डे’ भी रही। मुकाबले में क्रुणाल ने चार ओवरों में महज 17 रन देकर दो बड़े विकेट हासिल किए। (पढ़ें पूरी खबर)

3) IPL 2025: फाइनल में RCB ने PBKS के खिलाफ 6 रनों से जीत दर्ज की, जानें क्या रहा मैच का टर्निंग पाॅइंट?

मैच में जब पंजाब किंग्स राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से मिले 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसकी ओर से सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या (24) और प्रभसिमरन सिंह (26) ने पहले विकेट के लिए 43 रनों का साझेदारी कर, टीम को एक अच्छी शुरुआत दी। 8वें ओवर में दोनों के विकेट गिरने के बाद, तेजी से रन बनाने का जिम्मा विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने उठाया, जिन्होंने मैच में 23 गेंदों में 1 चौका व 4 छक्कों की मदद से 39 रनों की पारी खेली। मैच में 79 रनों पर तीन विकेट गंवाने वाली पंजाब, रनों का पीछा करते हुए ड्राइवर सीट पर बैठी हुई थी, कि फिर मैच में आरसीबी के गेंदबाजों ने मिडिल ऑर्डर में कमाल की गेंदबाजी की और टीम को मैच में दोबारा वापिस ले आए। मिडिल ओवर में आरसीबी की ओर से कई गई यह गेंदबाजी ही मैच का बड़ा टर्निंग पाॅइंट साबित हुई (पढ़ें पूरी खबर)

4) RCB के लिए पहला IPL जीतने के बाद विराट कोहली बोले- अनुष्का शर्मा जिस दौर से गुजरी हैं…

विराट कोहली ने खिताबी मैच के बाद कहा, “हमें बस चूकते हुए देखना। आपका जीवन साथी आपके खेलने के लिए क्या करता है – त्याग, प्रतिबद्धता, और हर मुश्किल समय में आपका साथ देना – ऐसी चीजें हैं जिन्हें आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते। जब आप प्रोफेशनल रूप से खेलते हैं, तभी आप पर्दे के पीछे की कई चीजों को समझ पाते हैं और वे किन परिस्थितियों से गुजरते हैं। अनुष्का भावनात्मक रूप से जिस दौर से गुजरी है। मुझे निराश और हताश देखना, खेलों में आना, बैंगलोर से इतना जुड़ा होना (वह भी बैंगलोर की लड़की है), और आरसीबी से जुड़ा होना – यह उसके लिए बहुत-बहुत खास है, और वह इस पर बहुत-बहुत गर्व करने वाली है। धन्यवाद।” (पढ़ें पूरी खबर)

5) RCB के चैंपियन बनने पर आया विजय माल्या और सिद्धार्थ माल्या का रिऐक्शन, कहा- जब टीम बनाई थी…

विजय माल्या ने एक्स पोस्ट में लिखा, “जब मैंने आरसीबी की स्थापना की तो यह मेरा सपना था कि आईपीएल ट्रॉफी बेंगलुरु में आनी चाहिए। मुझे एक युवा के रूप में लेजेंड्री किंग कोहली को चुनने का सौभाग्य मिला और यह उल्लेखनीय है कि वह 18 साल तक आरसीबी के साथ रहे। मुझे क्रिस गेल द यूनिवर्स बॉस और मिस्टर 360 एबी डिविलर्स को चुनने का भी सम्मान मिला, जो आरसीबी इतिहास का एक अमिट हिस्सा बने हुए हैं। अंत में, आईपीएल ट्रॉफी बेंगलुरु में आई। बधाई और फिर से सभी को धन्यवाद जिन्होंने मेरे सपने को सच कर दिया। आरसीबी प्रशंसक बहुत अच्छे हैं और वे आईपीएल ट्रॉफी के लायक हैं। ई साला कप बेंगलुरु बरुते!” (पढ़ें पूरी खबर)

6) श्रेयस अय्यर से हो गई बड़ी गलती…RCB के खिलाफ नहीं चला ‘सरपंच साहब’ का जादू; जानें PBKS की हार के 5 कारण

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स को मंगलवार, 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी PBKS ने आरसीबी को 190 के स्कोर पर रोक दिया था। हर एक गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया, मगर जब बात स्कोर का पीछा करने की आई तो पंजाब की टीम डरी-सहमी नजर आई और फाइनल का प्रेशर नहीं झेल पाई। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट आरसीबी के लिए अहम रहा। वो कहते हैं ना राज के गिरने के बाद प्रजा अपने आप टूट जाती है। RCB vs PBKS फाइनल के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ। (पढ़ें पूरी खबर)

7) IPL 2025 Prize Money: चैंपियन RCB सहित PBKS की हुई छप्पर फाड़ कमाई; फाइनल से चूकने वाली MI-GT भी करोड़ों कमा गए

IPL 2025 Prize Money- रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरकार ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया है। IPL 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पहले टीम 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में पहुंची थी, मगर वह ट्रॉफी अपने हाथों से नहीं उठा पाई थी। अब 18 साल में पहली बार खिताब उठाने वाली आरसीबी पर पैसों की बरसात हुई है। विजेता के रूप में उन्हें 20 करोड़ की प्राइज मनी से नवाजा गया है। वहीं हारने वाली पंजाब किंग्स की भी तगड़ी कमाई हुई है। बता दें, आईपीएल की प्राइज मनी सिर्फ प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम को मिलती है। (पढ़ें पूरी खबर)

8) IPL 2025, Catch of the season: किसने लपका सीजन का सबसे खतरनाक कैच? VIDEO देख रह जाएंगे दंग

25 अप्रैल को चेन्नई चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने 13वें ओवर में हर्षल पटेल की गेंद पर लॉन्ग-ऑफ की दिशा में जोरदार शॉट खेला। गेंद बाउंड्री की तरफ जाती दिख रही थी, लेकिन लॉन्ग-ऑफ पर खड़े कामिंदु मेंडिस ने अपनी बाईं ओर हवा में सुपरमैन की तरह हवा में उड़कर गेंद को लपक लिया। कैच लेने के बाद कामिंदु मैदान पर गिर गए, लेकिन गेंद को हाथ से छिटकने नहीं दिया। इस कैच को देख सभी सन्न रह गए। कामिंदु के इस शानदार कैच का वीडियो तब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। कुछ फैंस ने इसे ‘IPL 2025 Catch of the Season’ करार दिया, जो बात आखिर में सच साबित हुई। (पढ़ें पूरी खबर)

9) Ee Sala Cup Namdu का आखिर क्या मतलब है? जीत के बाद एक सुर में बोले कोहली, गेल और ABD

आखिरकार आईपीएल 2025 में इस नारे का सपना सच हो गया। आरसीबी ने पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की। इस ऐतिहासिक जीत के बाद जब पूरा स्टेडियम जश्न मना रहा था, तो टीम के दिग्गज खिलाड़ी भी एक सुर में यही कह रहे थे – ‘Ee Sala Cup Namdu’! आपको बता दें कि ई साला कप नमदे (Ee sala cup namde) का कन्नड़ भाषा में मतलब होता है कि इस बार कप हमारा है। अब चैंपियन बनने के बाद ई साला कप नामदु (Ee Sala Cup Namdu) हो गया है, जिसका मतलब है कि कप अब हमारा हो गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

पुलिस द्वारा मंजूरी ना मिलने की वजह से KSCA ने महाराजा ट्राॅफी को चिन्नास्वामी स्टेडियम से मैसूर किया शिफ्ट, पढ़ें बड़ी खबर 

Maharaja Trophy T20 (Image Credit- Twitter X) कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने बेंगलुरू पुलिस द्वारा मंजूरी ना मिलने की वजह से, आगामी महाराजा टी20 ट्राॅफी 2025 को एम चिन्नास्वामी...

Duleep Trophy 2025: इंग्लैंड दौरे से लौटते ही शुभमन गिल को मिली इस टीम की कमान 

Shubman Gill (Image Credit- Twitter/X) भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद, 28 अगस्त से शुरू होने वाले घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट दलीप ट्राॅफी 2025...

IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स को छोड़ना चाहते हैं संजू सैमसन! पढ़ें ये मीडिया रिपोर्ट

Sanju Samson (Image Credit- Twitter X) आईपीएल में राजस्थान राॅयल्स के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज व कप्तान संजू सैमसन ने, आईपीएल के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजी से...

‘उसे जसप्रीत बुमराह की जरूरत नहीं है’ शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर आखिरी किसने दिया ऐसा बयान

Shubman Gill (Photo Source: X) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना है कि शुभमन गिल ने भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में अपने पहले पूर्णकालिक कार्यकाल...