Skip to main content

ताजा खबर

4 जून , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से

4 जून Evening News Headlines आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से

Anushka Sharm & Virat Kohli (Photo Source:  X)

1) फाइनल हारने के बाद टूटा गया था प्रीति जिंटा का दिल, डिंपल गर्ल के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था रिएक्शन

राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हरा दिया है। इसके साथ आरसीबी ने 18 साल बाद आईपीएल ट्राॅफी को अपने नाम किया। तो वहीं, पंजाब किंग्स का ट्राॅफी जीतने का इंतजार आखिराकर एक साल और बढ़ गया है। इससे पहले पंजाब किंग्स ने साल 2014 के आईपीएल सीजन के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन उस सीजन भी उसे हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं, आईपीएल 2025 के सीजन में पंजाब की हार के बाद, टीम की मालिकन प्रीति जिंटा काफी ज्यादा मायूस नजर आईं। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IPL 2025: RCB की खुली बस में होने वाली विक्ट्री परेड हुई रद्द, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा केवल सम्मान समारोह

गार्डन सिटी बेंगलुरू आईपीएल 2025 की विजेता टीम राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का स्वागत करने के लिए एकदम तैयार है। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 रनों से जीत हासिल कर, 18 सीजन में पहली बार आईपीएल खिताब को अपने नाम कर लिया है। इससे पहले आरसीबी टीम ने आईपीएल ट्राॅफी को अपने नाम करने के बाद, ओपन-बस परेड की घोषणा की थी, जो 4 जून को दोपहर 3:30 बजे से शुरू होनी थी। इस परेड को लकेर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के साथ टीम की बैठक के बाद, विधान सौधा से शुरू होकर प्रतिष्ठित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में समाप्त होने वाला था, जहां एक सम्मान समारोह की योजना बनाई गई थी। हालांकि, घोषणा के कुछ ही घंटों बाद, बेंगलुरु की ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए परेड की अनुमति देने से इनकार कर दिया। (पढ़ें पूरी खबर)

3) यह जीत टेस्ट क्रिकेट से 5 लेवल कम है – IPL ट्रॉफी जीतने के बाद विराट का हैरान करने वाला बयान

मैच के बाद कोहली ने अपने दिल की बात कही। उन्होंने कहा कि, “यह जीत उतनी ही फैंस की है, जितनी टीम की। मैंने इस टीम को अपनी जवानी, अपना बेस्ट टाइम, और सारा अनुभव दिया। हर सीजन इसे जीतने की कोशिश की, हर बार अपना सब कुछ झोंक दिया। कभी नहीं सोचा था कि यह दिन आएगा। जब हम जीते, तो मैं भावनाओं में बह गया। जब टेस्ट क्रिकेट की बात आई, तो कोहली ने बिल्कुल साफगोई से कहा, “यह पल (IPL जीतना) मेरे करियर के सबसे शानदार पलों में से एक है। लेकिन यह टेस्ट क्रिकेट से पांच पायदान नीचे है। मैं टेस्ट क्रिकेट को इतना ही वैल्यू देता हूँ। मुझे टेस्ट क्रिकेट से बहुत प्यार है।” (पढ़ें पूरी खबर)

4) ENG vs WI: इंग्लैंड ने वर्षा प्रभावित मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, सीरीज को 3-0 से किया अपने नाम

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस समय व्हाइट बाॅल क्रिकेट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। तो वहीं, इस दौरे पर जारी वनडे सीरीज का तीसरा मैच 3 जून को दोनों टीमों के बीच, लंदन के कींग्सटन ओवल मैदान पर खेला गया। इस वर्षा बाधित मुकाबले में इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीत हासिल की है। तो वहीं, मैच को अपने नाम करने के साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 251 रनों का लक्ष्य, इंग्लैंड के सामने जीत के लिए रखा था। (पढ़ें पूरी खबर)

5) ‘वह बेंगलुरु की लड़की है’- RCB की जीत के बाद विराट ने अनुष्का को लेकर कहा ऐसा

कोहली ने जियोस्टार से बात करते हुए कहा, “वो मेरे साथ हर सुख-दुख में खड़ी रही – पूरी शिद्दत के साथ। 2014 से वो आरसीबी को सपोर्ट कर रही हैं। उनके लिए भी ये 11 साल का सफर रहा है – हर मैच में बिना रुके स्टेडियम पहुंचना, मुश्किल मुकाबले देखना, हमें बस थोड़ा सा चूकते देखना। आपका जीवनसाथी आपके खेलने के लिए जो करता है – वो त्याग, वो समर्पण, वो लगातार साथ – इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। जब आप पेशेवर रूप से खेलते हैं, तभी समझ आता है कि पर्दे के पीछे क्या-क्या होता है, और वो भी कितना कुछ सहते हैं। अनुष्का ने मुझे मेरे सबसे बुरे दौर में देखा है, मेरे साथ हर उतार-चढ़ाव से गुजरी हैं। उन्होंने हर दर्द, हर नजदीकी हार को महसूस किया है। उनका बेंगलुरु से गहरा नाता है। वो खुद बेंगलुरु की बेटी हैं, और आरसीबी के साथ उनका रिश्ता बहुत मजबूत है। इसलिए ये जीत उनके लिए भी उतनी ही खास है। वो बहुत-बहुत गर्व महसूस कर रही होंगी। (पढ़ें पूरी खबर)

6) कोहली को ये बात पसंद नहीं, लेकिन…RCB के क्रिकेट निदेशक ने ड्रेसिंग रूम में खुलकर बयां किया सच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के क्रिकेट निदेशक मो बोबाट ने लंबे समय से चले आ रहे टीम के सपने के साकार होने के बाद अपने खिलाड़ियों से ‘जीतने की आदत’ डाल कर अगले साल लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। आरसीबी ने मंगलवार को रोमांचक फाइनल में पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर आईपीएल खिताब जीतने के 18 साल के इंतजार को खत्म किया। बोबाट ने ड्रेसिंग रूम में एक उत्साहजनक भाषण के दौरान 2008 में लीग के उद्घाटन सत्र से टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए आरसीबी के करिश्माई खिलाड़ी विराट कोहली को भी धन्यवाद दिया। (पढ़ें पूरी खबर)

7) अनुष्का शर्मा ने दिखाई जश्न की झलक, ट्रॉफी पकड़े नजर आए विराट, लिखा- इन मुस्कुराते चेहरों ने…

अनुष्का ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “नम्मा बेंगलुरु का दृश्य (Namma Bengaluru current scenes)।” अनुष्का द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बेंगलुरु की सड़को पर खड़े लोग आरसीबी की जीत का जश्न मनाते और आरसीबी की टीम का स्वागत करते नजर आ रहे हैं। वहीं अगली स्टोरी में अनुष्का ने लोगों के चेहरों का रिएक्शन दिखाते हुए लिखा, “इन मुस्कुराते चेहरों ने इसका इंतजार बहुत प्यार से और धैर्य से किया है।” (पढ़ें पूरी खबर)

8) सचिन के धाकड़ क्लब में शामिल हुए सूर्यकुमार यादव, IPL में सिर्फ 5 भारतीय ही जीत पाए ये अवॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आईपीएल चैंपियन बन गई है। आरसीबी ने पंजाब किंग्स को मात देकर पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती। 18वां सीजन समाप्त होने के बाद अलग-अलग अवॉर्ड्स के विजेता की घोषणा हुई। इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस (एमआई) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथ एक बड़ा अवॉर्ड लगा। वह आईपीएल 2025 के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (एमवीपी) बने। 34 वर्षीय सूर्या ने यह अवॉर्ड जीतकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के धाकड़ क्लब में एंट्री कर ली है। वह आईपीएल में मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर पुरस्कार हासिल करने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

9) फाइनल में पंजाब किंग्स की हार पर कैसा था सह-मालकिन प्रीति जिंटा का रिएक्शन? फैंस का भी बैठा दिल

इंतजार तो पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा को भी था। उम्मीद थी 18 साल बाद टीम आईपीएल खिताब का सूखा खत्म करेगी। यही इंतजार आरसीबी को था। आईपीएल 2025 का फाइनल जीतता तो कोई एक ही। आरसीबी का इंतजार खत्म हुआ। डिंपल गर्ल प्रीति का इंतजार और बढ़ गया। फाइनल में आरसीबी के हाथ पंजाब किंग्स की हार के बाद उनके चेहरे पर मायूसी साफ झलकी। चुलबुली, नटखट, शरारती, हंसमिजाज, जिंदादिल प्रीति…उनके चेहरे की उदासी और आंखों की नमी ऐसी थी जो करोड़ों फैंस का दिल बैठ जाए। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

ENG vs IND 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट मैच ड्राॅ, गिल-जडेजा-सुंदर ने शतक जड़कर भारत को पारी की हार से बचाया

ENG vs IND 4th Test (Image Credit- Twitter X) ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का मैनचेस्टर में जारी चौथा टेस्ट...

SM Trends: 27 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

Social media trends (image via X) भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच का पाचवा दिन शुरू हो गया है और केएल राहुल बेन स्टोक्स की गेंद पर 90 के स्कोर पर...

27 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Cameron Green, Kuldeep Yadav and Tilak Verma (image via X) 1. कानूनी पचड़े में फंसे नीतीश कुमार रेड्डी, 5 करोड़ रुपये का मुकदमा टीम इंडिया और सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर...

दलीप ट्रॉफी 2025: तिलक वर्मा साउथ जोन के कप्तान, संजू सैमसन टीम में नहीं

Tilak Verma (image via X) तिलक वर्मा अगस्त में होने वाली दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बीसीसीआई ने आगामी संस्करण के...