Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

30 अप्रैल, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

30 अप्रैल Morning News Headlines आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

30 अप्रैल Morning News Headlines आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Morning News Headlines (Photo Source: X)

1. DC vs KKR: हाई स्कोरिंग मुकाबले में कोलकाता ने दिल्ली को 14 रनों से हराया, खुद को प्लेऑफ की रेस बनाए रखा

आईपीएल 2025 सीज़न के 48वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ। जहां हाई स्कोरिंग मुकाबले में केकेआर ने दिल्ली को 14 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने दिल्ली को 205 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे अक्षर पटेल की टीम हासिल नहीं कर सकी। इस जीत के साथ ही केकेआर ने अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखा है। (पढ़ें पूरी खबर)

2. VIDEO: दुष्मंथा चमीरा की फील्डिंग देख दंग रह गए फैन्स, पकड़ा कैच ऑफ द टूर्नामेंट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 48वें मैच में दुष्मंथा चमीरा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के अनुकूल रॉय का एक शानदार कैच पकड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह सब केकेआर की पारी के 19.4वें ओवर में हुआ, जब केकेआर का स्कोर 203/8 था। दरअसल, अनुकूल रॉय ने स्टार्क की चौथी गेंद का सामना किया और उन्होंने एक जोरदार शॉट लगाया, लेकिन दुष्मंथा चमीरा ने हवा में छलांग लगाते हुए शानदार तरीके से कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे आईपीएल 2025 के बेहतरीन कैचों में से एक कहा। (पढ़ें पूरी खबर)

3. युजवेंद्र चहल से ऑटोग्राफ लेने के बाद फैंस हुए उत्साहित, आप भी देखें वीडियो

पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें युजवेंद्र चहल को अपने फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए देखा जा सकता है। फैंस भी अपने पसंदीदा क्रिकेटर से मिलकर काफी खुश नजर आए। पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है,’सबके पसंदीदा युजी पाजी।’ (पढ़ें पूरी खबर)

4. “आज पूरा जिला, पूरा प्रदेश और पूरा देश वैभव के खेल से गदगद है”- बेटे की ऐतिहासिक पारी पर पिता का बड़ा बयान

संजीव सूर्यवंशी ने कहा, “वैभव ने अपने खेल से दुनिया को दिखा दिया कि बिहार की मिट्टी में कितनी प्रतिभा छिपी है। आज पूरा जिला, पूरा प्रदेश और पूरा देश वैभव के खेल से गदगद है। बिहार का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।” उन्होंने आगे राजस्थान रॉयल्स के सपोर्ट स्टाफ की धन्यवाद करते हुए कहा, “हम राजस्थान रॉयल्स टीम और खिलाड़ियों को दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने पिछले 3-4 महीने से वैभव को ट्रेनिंग दी। हेड कोच राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौर, साईराज बहुतुले, जुबिन भरूचा और अन्य मैनेजमेंट के सदस्यों ने वैभव को खेल को सुधारा है और अच्छा बना रहे हैं। वैभव ने भी बहुत मेहनत की, इसका परिणाम उनको मिला है।” (पढ़ें पूरी खबर)

5. सुनील नरेन ने टी20 में एक टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की

2012 में केकेआर के लिए टी20 डेब्यू करने के बाद से  सुनील नरेन ने 195 मैच खेले हैं और 208 विकेट लिए हैं। उन्होंने मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के तीन बल्लेबाजों को आउट किया और चार ओवरों में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए जिससे नरेन ने इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर समित पटेल के 208 विकेट के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। (पढ़ें पूरी खबर)

6. दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को दो बार थप्पड़ मारे, गुस्साए केकेआर स्टार ने दी प्रतिक्रिया

यह घटना डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर द्वारा अरुण जेटली स्टेडियम में 14 रन की जीत की बाद हुई। रिंकू हंस रहे थे, तभी कुलदीप ने किसी बात पर नाराज होकर अपने पूर्व केकेआर साथी को अचानक थप्पड़ मार दिया, जिससे स्टार बल्लेबाज हैरान रह गया। कुछ देर बात करने के बाद कुलदीप ने फिर से रिंकू को थप्पड़ मारा और इस बार फिर रिंकू गुस्से में दिखाई दिया। (पढ़ें पूरी खबर)

7. श्रीलंका के खिलाफ महिला ट्राई सीरीज के पहले मैच में स्लो-ओवर रेट के लिए टीम इंडिया पर जुर्माना लगाया गया

भारतीय महिला टीम पर श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज के पहले मैच में स्लो-ओवर रेट बनाये जाने के बाद मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। यह बारिश से प्रभावित मैच था, लेकिन टीम समय सीमा में अपने 39 ओवर पूरे नहीं कर सकीं और उन्हें ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपराध स्वीकार कर लिया और इसलिए, औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी। (पढ़ें पूरी खबर)

8. नेट सिवर-ब्रंट को इंग्लैंड की महिला टीम का नया कप्तान घोषित किया गया

इंग्लैंड की महिला टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, दिग्गज ऑलराउंडर नेट सिवर-ब्रंट इंग्लैंड की महिला टीम की नई कप्तान होंगी। जब हीथर नाइट टीम की कप्तान थीं, तब सिवर-ब्रंट टीम की उप कप्तान थीं। एशेज में खराब प्रदर्शन के बाद, जब नाइट के कप्तान पद से हटने की घोषणा की गई, तो नेट सिवर-ब्रंट ने टीम की जिम्मेदारी संभाली। 2013 में डेब्यू करने वाली 32 वर्षीय खिलाड़ी ने सभी फॉर्मेट में 259 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उनके नाम 7,483 रन और 181 विकेट दर्ज हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

Exit mobile version