

आईपीएल 2026 का मिनी-ऑक्शन मंगलवार, 16 दिसंबर को संपन्न हुआ। इस ऑक्शन में जहां कई बड़े और स्थापित खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगी, वहीं कुछ ऐसे विदेशी खिलाड़ी भी रहे जिनके लिए यह पल बेहद खास बन गया।
ये खिलाड़ी पहली बार आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में सफल रहे, जो उनके करियर का बड़ा मील का पत्थर माना जाता है। आइए नजर डालते हैं उन 3 विदेशी खिलाड़ियों पर, जिन्हें IPL 2026 में पहली बार खेलने का मौका मिला।
1. कूपर कॉनॉली (ऑस्ट्रेलिया – पंजाब किंग्स)
ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कूपर कॉनॉली को पंजाब किंग्स (PBKS) ने ₹3 करोड़ में खरीदा। 22 वर्षीय कॉनॉली बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और मिडिल ऑर्डर में स्थिरता देने के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर मैच फिनिश करने की क्षमता भी रखते हैं। इसके अलावा वह लेफ्ट-आर्म स्पिन भी डालते हैं, जो भारतीय पिचों पर काफी उपयोगी साबित हो सकती है।
कॉपर कॉनॉली बिग बैश लीग (BBL) में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने अब तक 636 रन बनाए हैं और 12 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा वह मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की ओर से भी खेल चुके हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी और कोच रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में वह IPL में खुद को साबित करने के लिए उत्सुक होंगे।
2. जैकब डफी (न्यूज़ीलैंड – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)
न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने ₹2 करोड़ में खरीदा। यह उनका पहला IPL कॉन्ट्रैक्ट है। डफी का टी20 रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा है, जहां उनका गेंदबाज़ी औसत लगभग 17 और इकॉनमी करीब 7 के आसपास है। वह अपनी सटीक लाइन-लेंथ और अनुशासित गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।
हालांकि, उनके पास ज्यादा फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट का अनुभव नहीं है, लेकिन उन्होंने द हंड्रेड और टी20 ब्लास्ट जैसे टूर्नामेंट खेले हैं। RCB में वह जोश हेजलवुड के बैकअप के तौर पर अहम भूमिका निभा सकते हैं।
3. जैक एडवर्ड्स (ऑस्ट्रेलिया – सनराइजर्स हैदराबाद)
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर जैक एडवर्ड्स को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने ₹3 करोड़ में खरीदा। CSK के साथ हुई कड़ी बोली के बाद SRH ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।
एडवर्ड्स बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हैं और बल्ले व गेंद दोनों से योगदान देने की क्षमता रखते हैं। SRH में उन्हें पैट कमिंस और ट्रैविस हेड जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से सीखने का मौका मिलेगा, जो उनके विकास में अहम भूमिका निभा सकता है।
IPL 2026: अश्विन का बड़ा बयान, KKR की कप्तानी पर अजिंक्य रहाणे को लेकर उठे सवाल
IPL 2026: ‘मजा आ रहा है भैया’ – CSK से ₹14.20 करोड़ मिलने पर वीर के साथ जश्न में डूबे रिंकू और यूपी के खिलाड़ी
SM Trends: 17 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: फिनिशर की भूमिका के लिए कूपर कॉनॉली बने पंजाब किंग्स की पहली पसंद – श्रेयस अय्यर

