
Mayank Yadav (Image Credit- Twitter X)
क्रिकेट का सबसे छोटा फाॅर्मेट यानि कि टी20 क्रिकेट बल्लेबाजों के लिए बेहतर माना जाता है, क्योंकि इस फाॅर्मेट में खिलाड़ियों के पास खुलकर खेलने के आजादी होती है। साथ ही फैंस को भी ये फाॅर्मेट देखने में बड़ा मजा आता है, क्योंकि उन्हें हर गेंद पर चौकों और छक्कों की बारिश देखने को मिलती है।
ऐसा बहुत ही कम बार देखा गया है कि टी20 क्रिकेट में एक गेंदबाज बल्लेबाज पर हावी रहा हो। हालांकि, कई गेंदबाज ऐसे भी हैं जो टी20 क्रिकेट में अपने डेब्यू मैच में पहला ओवर ही मेडन फेंक गए। तो वहीं आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट के अपने डेब्यू में पहला ओवर मेडन फेंका। तो आइए ऐसे 3 भारतीय गेंदबाजों के बारे में जानते हैं:
3. अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्तमान सेलेक्टर्स चेयरमैन अजीत अगरकर ने, भारत के लिए 1 दिसंबर, 2006 को जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था। बता दें कि इस मैच में अगरकर ने अपने डेब्यू मैच में पहला ओवर मेडन फेंका था। अगरकर ने उस मैच में 2.3 ओवर में 19 रन खर्चते हुए 2 विकेट अपने नाम किए थे। भारत ने मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की थी।
2. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ऐसे दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू टी20 मैच में पहला ओवर मेडन फेंका था। गौरतलब है कि अर्शदीप ने 7 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ रोज बाॅल मैदान पर डेब्यू किया था। इस मैच में अर्शदीप सिंह ने अपना पहला ओवर मेडन फेंका था, और मुकाबले में अर्शदीप ने 3.3 ओवर में 18 रन खर्चते हुए 2 विकेट हासिल किए थे।
3. मयंक यादव (Mayank Yadav)
तो वहीं इस लिस्ट में अब नया नाम युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव का जुड़ गया है। बता दें कि मयंक ने आज बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की ओर से डेब्यू किया है। इस मैच में मयंक ने 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए पहला ओवर मेडन फेंका। मयंक ने मुकाबले में 4 ओवर में 21 रन खर्चते हुए 1 विकेट अपने नाम किया है।
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

