Skip to main content

ताजा खबर

3 जून , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से

3 जून , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से

Rajat Patidar & Shreyas Iyer (Photo Source: Getty Images)

1) IPL 2025 Final: अगर RCB vs PBKS मैच रद्द हुआ तो कौन सी टीम जीतेगी ट्रॉफी?

आईपीएल 2025 का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों में से कोई एक टीम 3 जून को 18 साल का लंबा इंतजार खत्म कर ट्रॉफी अपने नाम करने वाली है। इस बीच, अहमदाबाद का मौसम चिंता का विषय बना हुआ है। एक्‍यूवेदर के अनुसार, अहमदाबाद में मंगलवार, 3 जून को 64 प्रतिशत बारिश की संभावना है। इस दौरान बादलों की गरज के साथ करीब 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। वहीं, न्‍यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है। बारिश शाम सात बजे तक होगी और इसके बाद मौसम साफ रहने का अनुमान है। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IPL 2025 Final से पहले बढ़ी RCB की टेंशन, मैच नहीं खेलेंगे फिल साल्ट..! सामने आई बड़ी वजह

IPL 2025 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 9 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल फाइनल खेलने वाली है। रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम 18 साल का लंबा इंतजार खत्म कर अहमदाबाद में ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी। इस बीच, पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले बेंगलुरु टीम की टेंशन बढ़ गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टार बल्लेबाज फिल साल्ट फाइनल मैच से बाहर हो गए हैं। ESPNCricinfo के अनुसार, फिल साल्ट अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए अपने घर लौट गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने फाइनल से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभ्यास किया था। इस प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी साल्ट कहीं दिखाई नहीं दिए। हालांकि, साल्ट एकमात्र ऐसे खिलाड़ी नहीं थे, जो प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा नहीं थे। (पढ़ें पूरी खबर)

3) IPL 2025: चैंपियन टीम होगी मालामाल, रनर अप को भी मिलेंगे भर-भर कर पैसे

3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले IPL 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खिताबी जंग होने जा रही है। यह मुकाबला न केवल ट्रॉफी के लिए है, बल्कि करोड़ों रुपये की इनामी राशि भी दांव पर है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL 2025 के लिए भारी-भरकम प्राइज मनी की घोषणा की है, जो इस टूर्नामेंट को दुनिया की सबसे आकर्षक T20 लीग बनाती है। आइए, जानते हैं कि विजेता और उपविजेता को कितनी इनामी राशि मिलेगी। (पढ़ें पूरी खबर)

4) IPL Final: RCB बनाम PBKS फाइनल मैच से पहले बेंगलुरू की सड़कों पर नजर आई नींबू-मिर्ची वाली कार, वायरल हुई वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जारी सीजन का फाइनल मैच आज 3 जून, मंगलवार को राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के बीच होने जा रहा है। बता दें कि यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। तो वहीं, इस बार क्रिकेट फैंस को पहली बार कोई नया चैंपियन मिलने वाला है। दूसरी ओर, इस मैच से पहले बेंगलुरू की सड़कों पर आरसीबी टीम को सपोर्ट करते हुए नींबू-मिर्ची से लदी एक कार नजर आई है। इस कार की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसपर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

5) श्रेयस अय्यर IPL चैंपियन बनते ही रच देंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले कप्तान

पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने वाले कप्तान अय्यर अगर इस सीजन भी IPL खिताब जीत लेते हैं, तो बहुत बड़ा कीर्तिमान रच देंगे। दरअसल, श्रेयस अय्यर के पास IPL में 2 अलग-अलग टीमों की कप्तानी करते हुए खिताब जीतने का शानदार मौका है। अगर आज वह चैंपियन बनने में कामयाब रहते हैं, तो IPL के इतिहास में 2 अलग-अलग टीमों की ओर से ट्रॉफी जीतने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे। IPL के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा और एमएस धोनी भी ये कारनामा नहीं कर पाए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

6) IPL Final: आज जीती पंजाब किंग्स तो ऐसा करने वाली दूसरी टीम बनेगी, आठ साल बाद होगा ऐसा; मुंबई की करेगी बराबरी

पंजाब किंग्स ने अब तक कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। ये दूसरी बार है जब पंजाब की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले उसने 2014 में खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था, लेकिन तब टीम को केकेआर से हार मिली थी। पंजाब अगर खिताब अपने नाम करती है तो वह क्वालिफायर-1 हारने के बावजूद ट्रॉफी अपने नाम करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। अब तक सिर्फ मुंबई इंडियंस ने दो बार ऐसा किया है। 2013 और 2017 में क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम मुंबई ने खिताब पर कब्जा किया था। ऐसे में पंजाब की टीम भी कमाल दिखा सकती है (पढ़ें पूरी खबर)

7) ‘मैं जिस टीम को चुनता हूं, वह हार जाती है’, वीरेंद्र सहवाग ने कहा- इस बार यह टीम बनेगी चैंपियन

सहवाग ने क्रिकबज से कहा, ‘मुझे लगता है कि आरसीबी जीतेगी। मैं अपने पुराने फॉर्म में वापस चला गया हूं क्योंकि मैंने देखा है कि जिस टीम का मैं समर्थन करता हूं वह हारती है। चाहे वह मुंबई के खिलाफ मैच में गुजरात हो या आरसीबी के खिलाफ क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स। मैंने क्वालिफायर-2 में पंजाब के खिलाफ मुंबई का समर्थन किया, लेकिन मुंबई की टीम भी हार गई। (पढ़ें पूरी खबर)

8) IPL: श्रेयस-रजत से जुड़ा अजब संयोग, सात महीने में दूसरी बार खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगे दोनों कप्तान

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल की दो ऐसी टीमें हैं जिन्होंने अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है। दोनों टीमों को अपने पहले खिताब का इंतजार है। पंजाब की कमान श्रेयस अय्यर संभाल रहे हैं जबकि आरसीबी का नेतृत्व रजत पाटीदार कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि दोनों कप्तानों का आमना-सामना सात महीने के भीतर एक बार फिर किसी टूर्नामेंट के फाइनल में हो रहा है। इससे पहले दोनों कप्तानों की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के फाइनल में भिड़ंत हुई थी। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

8 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Virat Kohli & Jasprit Bumrah (Photo Source: X)1) घरेलू क्रिकेट में इस टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे पृथ्वी शॉ, ले लिया अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला भारतीय क्रिकेटर...

ENG vs IND 2025: “स्टोक्स के सामने अब तक की सबसे बड़ी चुनौती” लॉर्ड्स टेस्ट से पहले माइकल एथरटन का बड़ा बयान

ENG vs IND (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर माइकल एथरटन का मानना है कि, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के लिए भारतीय टीम के खिलाफ लॉर्ड्स...

SM Trends: 8 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

(Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लंदन के ऐतिहासिक लाॅर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच...

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने टॉप-5 खिलाड़ी

Wiaan Mulder (Image Credit- Twitter X)सोमवार, 7 जुलाई 2025 को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने अपनी कप्तानी की पहली पारी में तिहरा...