Skip to main content

ताजा खबर

3 चीजें जो हमारे दिमाग में आती है, जब हम रोहित शर्मा का नाम सुनते हैं

3 चीजें जो हमारे दिमाग में आती है जब हम रोहित शर्मा का नाम सुनते हैं

Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)

भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रोहित शर्मा का प्रदर्शन टीम इंडिया की ओर से हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और उन्होंने अपने दम पर राष्ट्रीय टीम को कई मुकाबले जिताए हैं। इससे पहले रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया है और अब वह सिर्फ वनडे फाॅर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जो रोहित ने बनाए और तोड़े हैं। यही नहीं रोहित शर्मा की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। खैर, आज हम आपको बताते हैं ऐसी 3 चीजों के बारे में जो रोहित शर्मा का नाम सुनकर आपके दिमाग पर जरूर आएगी। तो कौनसी है ये तीन चीजें आइए जानते हैं:

1- द हिटमैन

रोहित शर्मा का निकनेम ‘द हिटमैन’ है। यह निकनेम उन्हें फैंस द्वारा दिया गया है। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में रोहित शर्मा ने हमेशा ही आक्रामक बल्लेबाजी की है। बता दें कि रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने तीन बार दोहरा शतक बनाया है। पहली बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक बनाया था और फिर श्रीलंका के खिलाफ इस धुआंधार बल्लेबाज ने 264 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी।

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ ही 2017 में 208* रन बनाए थे। यही नहीं रोहित के नाम एक वनडे वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने इंग्लैंड में 2019 वर्ल्ड कप सीजन में पांच शतक बनाए थे। इस तूफानी बल्लेबाजी के चलते फैंस उन्हें प्यार से हिटमैन कहते हैं।

2- ट्रॉफी मैग्नेट

रोहित शर्मा को टीम इंडिया के सफलतम कप्तानों में गिना जाता है। आईपीएल में भी रोहित ने अपनी छाप छोड़ी है। अनुभवी खिलाड़ी की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया है और वह इस टूर्नामेंट की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में से एक है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात की जाए तो रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को अपने नाम किया है। साथ ही वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी टीम इंडिया ने जगह बनाई थी, लेकिन टीम जीत हासिल करने में असफल रही थी।

3- फनी प्लेयर

फील्ड पर रोहित शर्मा फनी क्रिकेटर्स में से एक है। ऐसा कई बार हुआ है जब रोहित शर्मा को स्टंप माइक पर खिलाड़ियों को डांटते हुए देखा और कई अन्य तरह की बातें कहते हुए सुना गया है। इसको लेकर कुछ वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। रोहित का नाम सुनते ही फैंस के मन में एक फनी प्लेयर की छवि अपने आप ही आ जाती है।

আরো ताजा खबर

IPL 2025: DC vs GT, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर

GT vs DC (Photo Source: BCCI)भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण कुछ समय के सस्पेंशन के बाद आईपीएल 2025 फिर से शुरू हो रहा है। दिल्ली कैपिटल्स बनाम...

अगर आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने किया क्वालीफाई तो मैं भी स्टेडियम में रहूंगा: एबी डी विलियर्स

AB De Villiers. (Image Source: BCCI-IPL)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने इस बात की पुष्टि की है कि अगर उनकी पूर्व टीम ने आईपीएल 2025 के...

VIDEO: बारिश में भी कम नहीं हुआ Virat Kohli का क्रेज, चिन्नास्वामी में व्हाइट जर्सी पहन कर पहुंचे फैंस

फैंस ने विराट कोहली को ट्रिब्यूट देने के लिए पहनी व्हाइट जर्सी (Photo Source: X)भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव के चलते आईपीएल 2025 को कुछ दिनों के...

IPL 2025: जानें क्या है RCB vs KKR मैच का 5 ओवर का कट-ऑफ टाइम?

RCB vs KKRइंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत फिर से आज यानी 17 मई से हो चुकी है। बेंगलुरु में इस समय बारिश हो रही है और यही वजह है...