

खेल जगत में हमेशा से ऐसा होता रहा है, जहाँ खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सितारे बनते हैं। जबकि कुछ सफलता के बावजूद समय के साथ गायब हो जाते हैं। भारत में, विराट कोहली का नाम एक सितारा, ए दशक से भी ज्यादा समय से विश्व क्रिकेट में छाया हुआ है। हालांकि, इस समय विराट के कोई भी क्रिकेटर इर्द-गिर्द भी नहीं है।
तो वहीं, विराट कोहली ने जब खेलना शुरू किया तो उनकी तुलना दूसरी टीमों के खिलाड़ियों से होती थी। तो वहीं, आज इस खबर हम आपको उन्हीं तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए, नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिन्हें कभी कोहली से बड़ा माना जाता था:
1. प्रदीप सांगवान (भारत)
प्रभावी प्रदर्शन से उभरे भारत के प्रदीप सांगवान ने वर्ष 2008 के अंडर-19 विश्व कप में विराट कोहली के साथी के रूप में जबरदस्त प्रदर्शन से शुरुआत की थी। गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की विशेष कला रखने वाले इस खिलाड़ी को भारत की तेज गेंदबाजी के भविष्य के सितारे के रूप में देखा जाता था।
आईपीएल में भी जल्दी ही उन्होंने अपना नाम दर्ज करा लिया था, जबकि उस समय दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने कोहली को नहीं चुना गया था। हालांकि, सांगवान का करियर उम्मीद के अनुसार नहीं चल पाया। 2013 में उन्हें डोपिंग बैन का सामना करना पड़ा, जो उनके लिए बड़ा झटका था। इस समय वह एक गुमनाम जिंदगी जी रहे हैं।
2. सब्बीर रहमान (बांग्लादेश)
बांग्लादेश के आक्रामक बल्लेबाज सब्बीर रहमान ने 2016 एशिया कप में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 44.00 की औसत से 176 रन बनाए थे। इतना ही नहीं, वह बांग्लादेश के शीर्ष रन-स्कोरर भी रहे थे। साथ ही उनके श्रीलंका के खिलाफ टी20 में उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी मिला था।
हालांकि, शानदार प्रदर्शन के बावजूद, शब्बीर का करियर असंगत फॉर्म से प्रभावित रहा, जिसके बाद निलंबन ने उनकी प्रगति को और पटरी से उतार दिया। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन 2022 में था। एशिया कप में उनके प्रदर्शन के बाद, उनकी तुलना कोहली से होने लगी थी।
3. अहमद शहजाद (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज अहमद शहजाद अपने समय के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक थे, जिनकी तुलना विराट कोहली से की जाती थी। शहजाद व कोहली का लुक कुछ हद तक मिलता-जुलता था।
वह पाकिस्तान की 2009 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे। 2014 टी20 विश्व कप में उनका शतक उनके करियर का एक यादगार पल रहा। लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी, फिटनेस की समस्या और मैदान के बाहर के विवादों ने उनकी प्रगति को रोक दिया। शहजाद को उस समय पाकिस्तान का विराट कोहली कहा जाता था।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

