Skip to main content

ताजा खबर

29 अप्रैल, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

29 अप्रैल, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

RR vs GT (Photo Source: X)

1) वैभव सूर्यवंशी की पारी को देख बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी हो गए युवा खिलाड़ी के फैन, 10 लाख रुपये के इनाम का किया ऐलान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शतकीय पारी के बाद वैभव सूर्यवंशी से बात की और उन्हें उनकी बेजोड़ इनिंग के लिए बधाई दी। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री की ओर से उन्हें इनाम या सम्मान राशि के तौर पर 10 लाख रुपए देने की भी घोषणा की गई। गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक जमाने के बाद वैभव को इनाम के तौर पर मिली ये सबसे बड़ी रकम है। इससे पहले उन्हें पोस्ट मैच प्रजेन्टेशन में 4 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले थे, जिसमें एक लाख रुपये प्लेयर ऑफ द मैच के, एक लाख रुपये सबसे ज्यादा छक्के के, एक लाख रुपये स्ट्राइकर ऑफ द मैच जैसे इनाम शामिल रहे। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IPL 2025 में नीचे की 4 टीमों में से क्या कोई एक टीम पहुंच पाएगी प्लेऑफ्स में? जडेजा ने की भविष्यवाणी

आईपीएल 2025 में जियोस्टार के एक्सपर्ट अजय जडेजा से पूछा गया कि क्या बॉटम 4 टीमों में से कोई एक टीम आउट ऑफ द बॉक्स प्लेऑफ्स में पहुंच सकती है? इसके जवाब में जडेजा ने कहा, “बॉटम की चार टीमें कौन हैं? एक CSK है, एक SRH है, एक RR और एक KKR, पहली दो का तो प्लेऑफ्स में पहुंचना मुश्किल लगता है, क्योंकि कुछ भी हो सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि SRH की टीम बहुत बेहतर है वहां होनी चाहिए थी, CSK की तो इस साल टीम वैसे उतनी बेहतर नहीं थी।” (पढ़ें पूरी खबर)

3) विराट कोहली से 24 घंटे के अंदर छिन गई ऑरेंज कैप, साई सुदर्शन IPL 2025 में फिर बने नंबर-1 बल्लेबाज

गुजरात टाइटंस (जीटी) के युवा ओपनर साई सुदर्शन ने 24 घंटे के भीतर विराट कोहली से आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप छीन ली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज कोहली ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ अर्धशतक लगाकर सुदर्शन से ऑरेंज कैप ली थी। सुदर्शन ने सोमवार को जयपुर के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के विरुद्ध 30 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। वह भले ही फिफ्टी से चूक गए मगर जारी सीजन में फिर से नंबर-1 बल्लेबाज बन गए। (पढ़ें पूरी खबर)

4) यूसुफ पठान को वैभव सूर्यवंशी ने दी ‘जादुई खुशी’, अपना रिकॉर्ड टूटने पर बोले- ऐसा होना खास क्योंकि…

वैभव सूर्यवंशी ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। यूसुफ ने साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के विरुद्ध 37 गेंदों में शतक जमाया था। यूसुफ को अपना 15 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने पर ‘जादुई खुशी’ मिली है। वह इस बात से बेहद खुश हैं कि सूर्यवंशी ने उनका रिकॉर्ड आरआर की ओर से खेलते हुए तोड़ा। उन्होंने कहा कि युवा बल्लेबाज बहुत आगे तक जाएगा। यूसुफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी और सूर्यवंशी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”युवा वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल में भारतीय द्वारा सबसे तेज सेंचुरी का मेरा रिकॉर्ड तोड़ने पर बहुत-बहुत बधाई। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए ऐसा होते देखना और भी खास है। मैंने भी राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए ऐसा किया था। युवाओं के लिए इस फ्रेंचाइजी में वाकई कुछ जादुई है। अभी बहुत आगे जाना है, चैम्प।” (पढ़ें पूरी खबर)

5) शतक जड़कर वैभव सूर्यवंशी ने किसे किया पहला कॉल? वीडियो देखकर आप कह उठेंगे ‘बंदे का जवाब नहीं’

सूर्यवंशी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए लेकिन शतक जड़ने के बाद उनके संस्कार भी दिखे। दरअसल, बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले सूर्यवंशी ने सबसे पहले अपने पिता को कॉल किया। राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को युवा सलामी बल्लेबाज का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘संस्कार’। वीडियो देखकर आप भी कह उठेंगे ‘बंदे का जवाब नहीं’। वीडियो में सूर्यवंशी से पूछा गया कि आप पहला कॉल किसे करोगे? जवाब में सूर्यवंशी ने सुकून भरी सांस लेते हुए कहा, ”पहला कॉल पापा को ही करूंगा।” उस वक्त सूर्यवंशी के नजदीक कोच भी मौजूद थे। कोच ने सूर्यवंशी के पिता से कहा, ”अभी शुरुआत है।” (पढ़ें पूरी खबर)

6) जब कभी रन नहीं बनते थे तो खूब रोते थे वैभव सूर्यवंशी, बचपन के कोच ने खोले कई दिलचस्प राज

वैभव के बचपन के कोच ने बताया कि कैसे रनों की भूख उसे कभी संतुष्ट नहीं होने देती, कैसे एक सामान्य पृष्ठभूमि का बच्चा मेहनत और जुनून से दुनिया में छा गया। कुछ लोग उसके उम्र पर सवाल कर रहे। कोच ब्रजेश झा ने इसे बकवास बताकर खारिज किया है। ब्रजेश झा के अनुसार, वैभव साढ़े पांच साल की उम्र में क्रिकेट एकेडमी में आए थे। बचपन से शर्मीला और कम बोलने वाले वैभव रन नहीं बनने पर खूब रोते थे। बता दें कि तूफानी शतक जड़कर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने के बाद रात 2 बजे कोच को उनका फोन भी आया था। (पढ़ें पूरी खबर)

7) वैभव सूर्यवंशी : वीवीएस लक्ष्मण की पारखी नजरें न होतीं तो शायद ही यूं चमक पाता क्रिकेट का ‘बेबी बॉस’

14 साल के इस लड़के ने अपनी बेखौफ बैटिंग से क्रिकेट प्रशंसकों और दिग्गजों को दीवाना बना रखा है। पहले 13 वर्ष की उम्र में आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाला खिलाड़ी। फिर 14 वर्ष की उम्र में आईपीएल डेब्यू और डेब्यू भी ऐसा कि पहली ही गेंद पर छक्का। सबसे कम उम्र में आईपीएल खेलने वाला खिलाड़ी। उसके बाद तीसरे ही मैच में 35 गेंद में शतक बनाकर आईपीएल का सबसे तेज भारतीय सेंचुरियन। आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाला भारतीय। आईपीएल में खेल रहा इकलौता ऐसा खिलाड़ी जो 2008 में आईपीएल की शुरुआत के वक्त पैदा तक नहीं हुआ था। वैभव सूर्यवंशी का क्रिकेट करियर तो अभी शुरू ही हुआ है लेकिन उन्होंने अपनी उपलब्धियों की फेहरिस्त से इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

8) गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों पर गरजे वैभव सूर्यवंशी, फिर भी कप्तान शुभमन गिल बोले- उनकी हिटिंग…

शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, “उन्होंने पावरप्ले में हमसे गेम छीन लिया और इसका श्रेय उन्हें जाता है। कुछ चीजें ऐसी थीं जो हम बेहतर कर सकते थे, लेकिन बाहर बैठकर ऐसी बातें कहना बहुत आसान है। कुछ मौके हमें जल्दी मिले, लेकिन हम उनका फायदा नहीं उठा पाए, लेकिन पीछे मुड़कर देखने पर मुझे लगता है कि कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जिन पर हमें एक ग्रुप के रूप में काम करने की जरूरत है।” वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक को लेकर शुभमन गिल ने कहा, “यह उनका दिन था। उनकी बल्लेबाजी बहुत शानदार थी और उन्होंने अपने दिन का पूरा फायदा उठाया।” वैभव सूर्यवंशी ने महज 35 गेंदों में शतक जड़ा था, जो आईपीएल में किसी भी भारतीय का सबसे तेज शतक है। यहां तक कि वे इस लीग ही नहीं, बल्कि प्रोफेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

IPL 2025: बड़े हादसे का शिकार होते हुए बाल-बाल बचे अरशद खान, LSG के खिलाफ एक ही ओवर में दो बार फिसले

GT vs LSG (Image Credit- Twitter/X)आईपीएल 2025 का शानदार मैच इस समय गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।...

GT vs LSG : गुजरात टाइटंस के लैवेंडर रंग की जर्सी पहनकर खेलने के पीछे क्या है खास मकसद?

LSG vs GT (Image Credit- Twitter/X)आईपीएल 2025 का 64वां मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले...

3 बेहतरीन अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जाने यहां, जिन्होंने आईपीएल 2025 में जीत लिया फैंस का दिल

IPL 2025 (Image Credit- Twitter X)आईपीएल 2025 में अभी तक कई युवा खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फैंस का दिल जीत लिया है। ऐसे कई अनकैप्ड खिलाड़ियों ने धमाकेदार...

IPL 2025: LSG ने GT के खिलाफ किए महत्वपूर्ण बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI यहां

LSG vs GT (Image Credit- Twitter/X)आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच इस समय गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा...