Skip to main content

ताजा खबर

28 जून- Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Photo Source: X)

1) “कोई भी खिलाड़ी इस दौर से गुजर सकता है…हो सकता है कि वो फाइनल के लिए….”- विराट के फॉर्म पर बोले रोहित शर्मा

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा दोनों को लगता है कि फाइनल मैच में विराट कोहली के बैट से बड़ी पारी निकलने वाली है। रोहित शर्मा से जब मैच के बाद विराट कोहली की फॉर्म को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, वो क्वॉलिटी खिलाड़ी है, कोई भी खिलाड़ी इस दौर से गुजर सकता है। हमें उसकी क्लास पता है, और हमें पता है कि बड़े मैचों में उसकी क्या अहमियत है।

2) सेमीफाइनल में POTM का अवॉर्ड मिलने के बाद अक्षर पटेल ने दिया बड़ा बयान

प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलने के बाद अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए अपना गेम प्लान बताया। उन्होंने कहा कि, मैंने पहले भी पावरप्ले में गेंदबाजी की है, इसलिए मुझे पावरप्ले में गेंदबाजी करनी थी, यही प्लान था। विकेट रुक रहा था और नीचा रह रहा था, इसलिए सही एरिया में गेंदबाजी करने की कोशिश की। विकेट धीमा था इसलिए मैंने इस मैच में धीमी गेंद डालने की कोशिश की, यह मेरे काम आया।

3) IND vs ENG: इस वजह से भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला हारी इंग्लैंड, कप्तान जोस बटलर ने बताया बड़ा कारण

सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ इंग्लैंड की शर्मनाक हार पर बटलर ने क्रिकबज के हवाले से कहा- हां सच में यह निराशाजनक है, मुझे लगता है कि हम भारत से मात खा गए। वे पूरी तरह से इस जीत के हकदार हैं। उनका स्कोर पार स्कोर से ज्यादा था। मैं सोच रहा था कि उस स्लो पिच पर उन्हें हम 145-150 तक के स्कोर पर रोक देंगे, क्योंकि इस विकेट पर रनों का पीछा करने मुश्किल है, पिच खेल के बढ़ने के साथ और स्लो होती गई।

4) ‘उसने जिस पिच पर रन बनाए वो आसान नहीं’ IND vs ENG सेमीफाइनल में सूर्या भाऊ की कड़क पारी पर आकाश चोपड़ा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra), सूर्यकुमार यादव की टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई शानदार पारी की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए हैं। चोपड़ा का कहना है कि उन्होंने जिस पिच पर रन बनाए, वो बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी। आकाश ने कहा- भारत और मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा एक छोर पर थे, और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव रोहित के साथी है।

5) IND vs ENG: भारत के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में जगह पक्की करने के बाद RCB ने जोफ्रा आर्चर के पुराने ट्वीट का उड़ाया मजाक

आरसीबी ने जोफ्रा आर्चर के मार्च 2013 के एक रन आउट वाले ट्वीट का जबाव देते हुए लिखा रनआउट्स, क्योंकि इस सेमीफाइनल मैच में भारत के खिलाफ इंग्लैंड की ओर से लियम लिविंगस्टोन और आदिल रशीद रनआउट हुए थे। तो वहीं जैसे ही आरसीबी ने आर्चर को ट्रोल किया, तो उनकी पोस्ट पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आए।

6) IND vs SA Final: अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ मुकाबला तो कौन बनेगा चैंपियन, समझिए ICC का नियम

टी-20 वर्ल्ड कप के इस खिताबी मुकाबले के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है। अगर 29 जून को मुकाबला पूरा नहीं हो पाता है तो 30 जून को इस मुकाबले को खेला जाएगा। हालांकि रिजर्व डे के भी दिन बारिश के पूर्वानुमान है? अगर ये फाइनल रिजर्व डे पर भी पूरा नहीं होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा। भारत और साउथ अफ्रीका अभी तक इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है।

7) अरे! अरे! Dhoni की उम्र रिवर्स गियर में चली गई है क्या, क्या लग रहे हैं माही नई तस्वीरों में

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Dhoni को खबरों में बने रहना आता है, सोशल मीडिया की दुनिया में उनकी तस्वीरें आग की तरह फैल जाती है। वहीं इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जहां माही का नया लुक फैन्स के बीच हद से ज्यादा वायरल हो गया है और अब वो तस्वीरें हर जगह शेयर की जा रही है।

8) इस बार Dinesh Karthik ने किया मेडल देने का काम, शानदार स्पीच देकर लिया एक खास नाम

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे Dinesh Karthik ने खास काम करने से पहले एक खास स्पीच दी, जो टीम इंडिया की 2022 की हार से जुड़ी थी और इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम के खिलाड़ियों की तारीफ की। साथ ही कप्तान रोहित के अलावा उन्होंने राहुल द्रविड़ को लेकर भी बात की और टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी कार्तिक के आने से हद से ज्यादा उत्साहित दिखे। इस दौरान सभी ने तालियां बजाई और वो नजारा देखने लायक था।

9) Team India के डग आउट से लेकर मैदान तक, गजब नजारे देखने को मिले जीत के बाद

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में Team India के विजय रथ को अभी तक कोई नहीं रोक पाया है, जहां रोहित एंड कंपनी ने ग्रुप स्टेज से लेकर सुपर-8 और अब सेमीफाइनल में जीत अपने नाम की है। ऐसे में फैन्स से लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी उत्साह से लबरेज हैं, इस बीच इंग्लैंड खिलाफ जीत अपने नाम करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों की खुशी और जोश देखने लायक था जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

10) T20 World Cup फाइनल के लिए Barbados पहुंची टीम इंडिया, खिलाड़ियों की थकान गायब थी इस दौरान

टीम इंडिया इस बार T20 World Cup 2024 जीतने से एक कदम दूर खड़ी है, जहां रोहित की सेना ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात देकर साल 2022 की हार का बदला ले लिया है। उसके बाद से इस टीम का जोश एक अलग लेवल पर नजर आ रहा है, इस बीच खिताबी जंग के लिए हर एक खिलाड़ी उत्साहित है और टीम से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।

আরো ताजा खबर

‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

Gulbadin Naib (Image Credit- Twitter/X) अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी गुलबदीन नायब ने पुरुषों के टी-20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम की संभावनाओं पर ज़बरदस्त विश्वास व्यक्त किया...

BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच? 

BBL 2025-26 (Image Credit- Twitter X) दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टी20 लीग यानि कि बिग बैश लीग का 15वां सीजन 14 दिसंबर से शुरू होने के लिए तैयार है।...

2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने

Vaibhav Suryavanshi and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसकी उम्मीद बहुत कम...

IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

Deepak Hooda (Image credit Twitter – X) IPL 2026 के ऑक्शन से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रखी जा रही है और उनमें से एक नाम है दीपक हुड्डा।...