Skip to main content

ताजा खबर

28 अप्रैल, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

28 अप्रैल, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

RR vs GT (Photo Source: BCCI)

1) RR vs GT: वैभव के शतकीय तूफान में उड़ी गुजरात टाइटंस, गिल की टीम को मिली शर्मनाक हार

राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं। आरआर ने सोमवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ 8 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की। आरआर के खाते में अब 10 मैचों में 6 अंक हो गए हैं। जीटी ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 210 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे राजस्थान ने 15.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से चेज कर लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस को साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने गुजरात को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 62 गेंदों में 93 रन की साझेदारी हुई। महीश तीक्षणा ने सुदर्शन को अपना शिकार बनाया। वह 30 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गिल को जोस बटलर का साथ मिला। दोनों ने  दूसरे विकेट के लिए 38 गेंदों में 74 रन जोड़े। कप्तान गिल 50 गेंदों में 84 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने  29 गेंदों में सत्र का चौथा अर्धशतक जड़ा। यह उनके आईपीएल करियर का 24वां पचासा भी है। उन्हें भी तीक्षणा ने ही अपना शिकार बनाया। (पढ़ें पूरी खबर)

2) शतक लगाने से चूके शुभमन गिल, लेकिन टीम को पहुंचा गए बड़े स्कोर तक

शुभमन गिल और जोस बटलर की अर्धशतकीय साझेदारियों के दम पर गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 210 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 209 रन बनाए। उनके लिए कप्तान गिल ने सर्वाधिक 84 रन बनाए। वहीं, गुजरात के लिए महीश तीक्षणा ने दो जबकि जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा को एक-एक विकेट मिला। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस को शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पावरप्ले में 53 रन जड़ दिए। गुजरात को 93 के स्कोर पर पहला झटका लगा और सुदर्शन 30 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। वहीं कप्तान गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। (पढ़ें पूरी खबर)

3) ‘मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि वह….’- संजीव गोयनका और केएल राहुल को लेकर अमित मिश्रा ने किया बड़ा खुलासा

क्रिकेट फैंस के बीच आम धारणा है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका बहुत सख्त हैं। आईपीएल 2025 के दौरान कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें गोयनका को मैदान पर मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। पिछले साल गोयनका और केएल राहुल का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह सनराइजर्स हैदराबाद से 10 विकेट से हारने के बाद तत्कालीन कप्तान पर बरसते हुए नजर आए। केएल राहुल तीन सीजन तक एलएसजी के कप्तान रहे। इसी बीच एलएसजी के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा ने राहुल की पोल पट्टी खोली है। अमित ने कहा कि राहुल एलएसजी में प्लेइंग इलेवन से लेकर प्लानिंग तक हर चीज खुद तय करते थे। वह किसी से ज्यादा चर्चा नहीं करते थे। अमित ने साथ ही गोयनका को लेकर बड़ा दावा किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) रविचंद्रन अश्विन को मिला पद्मश्री, भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने पिछले साल दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। अश्विन (522) भारत के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज है। वह एक ही टेस्ट मैच में चार अलग-अलग मौकों पर शतक बनाने और पांच विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं। अश्विन ने भारत के लिए दो आईसीसी ट्रॉफियां भी जीती हैं। वे एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। भारतीय क्रिकेट में अश्विन के योगदान को देखते हुए उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सोमवार, 28 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अश्विन को पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया। (पढ़ें पूरी खबर)

5) मयंक यादव की स्पीड को लेकर जहीर खान ने दिया बड़ा बयान, कहा – जितना अधिक खेलेंगे उतना….

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मेंटोर और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने रविवार को भरोसा जताया कि तेज गेंदबाज मयंक यादव की गेंदबाजी की गति में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि आईपीएल में अधिक से अधिक मैच खेलने से उनकी गति में सुधार होगा और वो आने वाले मैचों में तेज गति से गेंदबाजी करेंगे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मयंक ने चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद वापसी की है। पिछले साल अक्टूबर में भारत के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में डेब्यू करने के बाद उन्हें अपनी पीठ और पैर की उंगलियों से संबंधित समस्याओं से जूझना पड़ा था। रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में यादव ने 40 रन देकर दो विकेट के आंकड़े के साथ वापसी की जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस के मुख्य खिलाड़ी रोहित शर्मा (12) और हार्दिक पंड्या (05) को आउट किया। उन्होंने 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में गेंदबाजी की जो पिछले 150-155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कम है। (पढ़ें पूरी खबर)

6) हर्षित राणा को KKR में खल रही गौतम गंभीर की कमी, बोले- चंदू सर और ब्रावो अच्छे हैं लेकिन…

केकेआर ने आईपीएल 2025 में अभी तक छह ही अंक हासिल किए हैं और तालिका में सातवें स्थान पर है। यह पूछने पर कि क्या टीम को गंभीर की कमी खल रही है, हर्षित ने कहा, ‘‘मैं ऐसा नहीं कहूंगा क्योंकि सहयोगी स्टाफ वही है। अभिषेक (नायर) भाई भी लौट आए हैं। चंदू सर, ड्वेन ब्रावो सभी अच्छे हैं। लेकिन मुझे उस रोमांच की कमी खल रही है। मैं अपने बारे में बोल रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपको पता है कि गंभीर की एक आभा है। जिस तरह से वह टीम को लेकर चलते हैं । मैं उसी की बात कर रहा हूं।’’ (पढ़ें पूरी खबर)

7) परिवार ने बेची जमीन, 10 साल की उम्र में खेलीं 600 गेंदें; ऐसे ही नहीं चमके हैं वैभव सूर्यवंशी

आज हर किसी की जुबान पर वैभव सूर्यवंशी का नाम है। क्रिकेट के मैदान पर वैभव सूर्यवंशी को लाने वाले उनके पिता संजीव सूर्यवंशी थे। बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले संजीव का खुद का सपना था क्रिकेटर बनने का। लेकिन जब हालात ने उनका सपना तोड़ दिया तो उन्होंने तय कि वह अपने बेटे के रास्ते में कोई रोड़ा नहीं आने देंगे। फिर शुरू हुआ पिता और बेटे की मेहनत का सिलसिला। पटना में नेट प्रैक्टिस करते हुए वैभव मात्र 10 साल की उम्र हर रोज 600 गेंदें खेलते थे। 16-17 साल के नेट बॉलर्स उन्हें गेंदबाजी करते थे और इन गेंदबाजों के लिए वैभव हर रोज 10 टिफिन लाते थे। (पढ़ें पूरी खबर)

8) 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का एक सपना हुआ सच, याद आई पुरानी मेहनत; बोले- मैं इससे नहीं डरता

गुजरात टाइटंस के खिलाफ सूर्यवंशी ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद कहा, ”बहुत अच्छा लग रहा है। आईपीएल में तीन पारियों में यह मेरी पहली सेंचुरी है। मैं पिछले तीन-चार महीने से इसके लिए मेहनत कर रहा था, जिसका फल मिला है। मैं बस गेंद पर फोकस करता हूं और खेलता हूं। मैं मैदान पर ज्यादा ध्यान नहीं देता। यशस्वी जायसवाल के साथ बल्लेबाजी करने से मुझे आत्मविश्वास मिलता है क्योंकि वह बहुत सकारात्मक रहते हैं। वह मुझे सलाह देते रहते हैं। ऐसें उनके साथ बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। आईपीएल में सेंचुरी बनाना एक सपने के सच होने जैसा है।” जब सूर्यवंशी से पूछा गया कि क्या उन्हें डर लगता है कि अब गेंदबाज उन्हें निशाना बनाएंगे तो युवा बल्लेबाज ने कहा, ”नहीं, कोई डर नहीं। मैं इस बारे में नहीं सोचता। बस खेलने पर फोकस रखता हूं।” (पढ़ें पूरी खबर)

9) RR vs GT: गुजरात के लिए करीम जनत ने किया डेब्यू, आईपीएल में खेलने वाले अफगानिस्तान के 10वें खिलाड़ी बने

आईपीएल के 18वें सत्र का 47वां मैच आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात ने अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज करीम जनत को डेब्यू का मौका दिया है। करीम आज अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करेंगे। उन्हें राशिद खान ने डेब्यू कैप सौंपी। करीम आईपीएल में खेलने वाले 10वें अफगानी खिलाड़ी बन गए। गुजरात ने उन्हें आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 75 लाख रुपये में खरीदा था। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

गिल या संजू? एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया की बड़ी चिंता, आकाश चोपड़ा ने दिया अहम सुझाव

Sanju Samson and Aakash Chopra (Image Credit Twitter X)पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आने वाले एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में एक बैकअप ओपनर रखने की सलाह...

AUS vs SA: मैक्सवेल के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 में 2 विकेट से हराया

Glenn Maxwell (Image Credit- Twitter X)AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा व निर्णायक मैच आज 16 अगस्त को कैजली...

16 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

evening news headlines (image via X)1. पंत की चोट के बाद बीसीसीआई ने ‘गंभीर चोट रिप्लेसमेंट’ नियम लागू किया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी घरेलू सत्र के लिए खेल...

SM Trends: 16 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

DEWALD BREVIS (Image Credit- Twitter X)ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज 16 अगस्त को कैजली स्टेडियम, क्रैन्स में खेला जा रहा है। मुकाबले...