Skip to main content

ताजा खबर

27 जून, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

27 जून Evening News Headlines आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Ishan KIshan & Muhmmad Abbas (Photo Source: X)

1) जब सुनील गावस्कर ने 2021 घरेलू सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह को आराम देने के लिए टीम इंडिया को जमकर लताड़ा

भारत द्वारा बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने के बारे में स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए गावस्कर ने कहा था, बुमराह को आराम देने का फ़ैसला मुझे समझ में नहीं आया, ख़ासकर यह देखते हुए कि दूसरे टेस्ट और तीसरे टेस्ट के बीच सात दिन का ब्रेक है। ये पुराने क्रिकेटर नहीं हैं, बल्कि खिलाड़ियों की उस पीढ़ी से हैं जो पूरी तरह से फिट है। आप वर्कलोड मैनेजमेंट के नाम पर अपने नंबर एक गेंदबाज को आराम नहीं दे सकते। (पढ़ें पूरी खबर)

2) ‘आप कितना भी अभ्यास कर लें, लेकिन मैच की स्थिति……’- जायसवाल की खराब फील्डिंग पर बोले पूर्व कोच

स्पोर्टस्टार से बात करते हुए श्रीधर ने कहा, “इंग्लैंड में पहली बार खेलना और वहां की परिस्थितियों में ढलना आसान नहीं है। स्लिप में फील्डिंग करना विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण है। आप कितना भी अभ्यास कर लें, लेकिन मैच की स्थिति अलग होती है। ठंड के कारण उंगलियां सुन्न हो जाती हैं, और ड्यूक गेंद बहुत स्विंग करती है, जिसे पकड़ना मुश्किल होता है।” उन्होंने बताया कि लीड्स और ओवल जैसे मैदान फील्डिंग के लिए सबसे कठिन हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

3) क्रिकेट मैदान पर दिखा गजब का नजारा, एक ही टीम के लिए खेलते हुए दिखे भारत-पाक खिलाड़ी

26 जून, 2025 को मोहम्मद अब्बास ने ईशान किशन के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिसने और ध्यान खींचा। दोनों खिलाड़ी काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन में नॉटिंघमशायर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ईशान ने दो मैचों की छोटी डील साइन की है और अपने पहले मैच में 87 रनों की शानदार पारी खेली, हालांकि वह मैच ड्रॉ रहा। (पढ़ें पूरी खबर)

4) ‘धोनी से तुलना करना ठीक नहीं, विराट कोहली से करें उनको कम्पेयर’- पूर्व दिग्गज स्पिनर ने क्यों कही ऐसी बात

अपने यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ पर अश्विन ने कहा, “भारतीय बल्लेबाजी को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि क्या हम हर पारी में बल्लेबाजी का समय बढ़ा सकते हैं, न कि सिर्फ रनों पर फोकस करें। इंग्लैंड को मैदान पर ज्यादा समय तक रखें, उनकी फील्डिंग का समय बढ़ाएं।” भारत ने दोनों पारियों में 5 शतक जड़े, लेकिन इंग्लैंड ने 371 रनों का लक्ष्य हासिल कर 1-0 की बढ़त ले ली। (पढ़ें पूरी खबर)

5) ‘वापस ट्रैक पर आ जाओ’, जब पृथ्वी शॉ को सचिन तेंदुलकर ने दी थी ये खास सलाह

पृथ्वी शॉ ने सचिन के साथ अपने रिश्ते को याद करते हुए कहा, “सचिन सर मेरी जर्नी को जानते हैं। मैं और अर्जुन 8-9 साल की उम्र से दोस्त हैं। हम साथ खेले, साथ बड़े हुए। सर भी कई बार हमारे साथ थे।” उन्होंने बताया कि दो महीने पहले एमआईजी में प्रैक्टिस के दौरान सचिन से उनकी मुलाकात हुई। “जब आप भटक जाएं, तब आपको एक मेंटॉर चाहिए जो चिंगारी जगा सके। सचिन सर ने कहा, ‘पृथ्वी, मुझे तुझ पर भरोसा है और हमेशा रहेगा। मैंने तुझे बड़ा होते देखा है।’” (पढ़ें पूरी खबर)

6) केएल राहुल के फैन हुए दिल्ली कैपिटल्स के कोच, बल्लेबाज को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बदानी ने कहा, “मुझे राहुल का जज्बा पसंद आया। उन्होंने कहा, ‘मैं इंग्लैंड जल्दी जाना चाहता हूं, साइड गेम खेलना चाहता हूं।’ उनका शतक बाद की बात है, लेकिन उनका इरादा मायने रखता है। नया पिता होने के बावजूद उन्होंने कहा, ‘देश मेरे बच्चे से ऊपर है।’ यह बहुत बड़ा फैसला है। वह आसानी से साइड गेम छोड़कर सीधे टेस्ट के लिए जा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।” (पढ़ें पूरी खबर)

7) ‘भारत को मिलना चाहिए कमाई का बड़ा हिस्सा’, रवि शास्त्री ने ICC के सामने रखी बड़ी डिमांड

विज्डन क्रिकेट के साथ इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा, “भारत को ICC राजस्व का और अधिक हिस्सा मिलना उचित है। जब भारत विदेश में खेलता है, तो टीवी राइट्स और कमाई में भारी इजाफा होता है। आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं। इसलिए भारत का बड़ा हिस्सा मांगना जायज है।” उन्होंने आगे कहा, “ICC की ज्यादातर कमाई भारत से आती है। यह सब अर्थव्यवस्था पर निर्भर है। अगर भविष्य में किसी अन्य देश की अर्थव्यवस्था भारत से मजबूत हो जाती है, तो कमाई का स्रोत बदल सकता है, जैसा कि 70-80 के दशक में था।” (पढ़ें पूरी खबर)

8) WI vs AUS: कैरी के इस कैच पर मचा बवाल, ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज टेस्ट विवादों में घिरा

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच केंसिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कई विवादास्पद अंपायरिंग फ़ैसले देखने को मिले है। मैच के दो दिनों के खेल में कम से कम पांच विवादास्पद फैसलों ने खिलाड़ियों और फैन्स को DRS की निरंतरता और विश्वसनीयता पर सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया है। वेस्टइंडीज के खेमे में इन विवादित फैसलों से निराशा छा गई। कई फैसले महत्वपूर्ण मौकों पर उनके ख़िलाफ जाते हुए नजर आए। ऐसा ही एक विवादित फैसला साई होप के खिलाफ भी गया। (पढ़ें पूरी खबर)

9) ENG vs IND: एजबस्टन टेस्ट मैच में जो रूट तोड़ सकते हैं राहुल द्रविड़ के इस खास रिकाॅर्ड को, जानें इसके बारे में

बता दें कि जो रूट ने लीड्स टेस्ट मैच में दो कैच लेकर, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली थी। रूट ने 154 टेस्ट मैचों में 210 कैच लपके हैं, तो वहीं द्रविड़ ने भी 164 मैचों में कुल 210 कैच लपके हैं। साल 2009 से टेस्ट क्रिकेट में यह रिकाॅर्ड मौजूद है। लेकिन अब जो रूट के पास इस खास रिकाॅर्ड को अपने नाम करने का मौका है। अगर वह बर्मिंघम टेस्ट मैच में एक कैच और लपक लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। द्रविड़ के 16 साल से अजेय रिकाॅर्ड को लगता है कि जो रूट अब अपने नाम करने वाले हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

Asia Cup 2025: ‘बाबर और रिजवान के बिना भारत को हराएंगे’ – पाकिस्तानी चयनकर्ता आकिब जावेद का बड़ा बयान

Pakistan can beat India in Asia Cup even without Babar, Rizwan: Aaqib Javed (image via X)रविवार को, पाकिस्तान ने शारजाह में होने वाली आगामी त्रिकोणीय टी20 सीरीज और यूएई में...

’45 की उम्र तक खेलने का दमखम रखते हैं रोहित शर्मा’ – योगराज सिंह ने फिटनेस आलोचकों पर साधा निशाना

Yograj Singh slams Rohit Sharma fitness critics (image via X)रोहित शर्मा के हाल ही में टी20 और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद वनडे में उनके भविष्य को लेकर व्यापक...

18 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

morning news headlines (image via X) 1. गिल और सिराज का एशिया कप टीम से बाहर होना लगभग तय भारतीय चयनकर्ता मंगलवार (19 अगस्त) को मुंबई में एशिया कप के...

Asia Cup 2025: पाकिस्तानी टीम के सेलेक्शन के बाद मोहम्मद हफीज का बड़ा बयान, कहा ‘बाबर-रिजावन अब मैच विनर नहीं रहे?’

Mohammad Hafeez (Image Credit- Twitter X) आज 17 अगस्त को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए, पाकिस्तानी टीम की घोषणा...