Skip to main content

ताजा खबर

26 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से

26 मई Evening News Headlines आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से

Photo Source: X

1) ‘यह फॉर्मेट वास्तव में कठिन है’- SRH से हारने के बाद ये क्या बोल दिया अजिंक्य रहाणे

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के अपने और कोलकाता नाइट राइडर्स के आखिरी लीग मैच में केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। मैच खत्म होने के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने तो साफ तौर पर कह दिया कि आईपीएल वाकई बहुत कठिन है और उन्होंने कहा कि ये फॉर्मेट वास्तव में आपकी परीक्षा लेता है। अजिंक्य रहाणे ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेश सेरेमनी में कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। हां, हमने गेंदबाजी करते समय कुछ गलतियां कीं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उन्होंने सभी खराब गेंदों का फायदा उठाया और अच्छी गेंदों को भी हिट किया।” (पढ़ें पूरी खबर)

2) ‘अगर शुभमन गिल की टीम नहीं जीती तो…’- हरभजन सिंह ने इंग्लैंड दौरे से पहले दी चेतावनी

इंडिया टुडे के हवाले से हरभजन सिंह ने कहा कि शुभमन गिल जैसे युवा कप्तान का होना निश्चित रूप से यह शानदार कदम है, जिन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन यह एक कठिन दौरा होने जा रहा है। इंग्लैंड कभी भी आसान दौरा नहीं रहा है। यह एक युवा टीम है। विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं हैं, अचानक उस टीम में एक बड़ा खालीपन आ गया है और उसे भी भरने की जरूरत है, इसलिए शुभमन को आगे बढ़कर नेतृत्व करना होगा। (पढ़ें पूरी खबर)

3) CSK के साथ पहली बार हुआ ऐसा खराब काम, एमएस धोनी की कप्तानी में लगा दाग

चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में शानदार जीत के बावजूद आखिरी स्थान पर रही। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में यह पहली बार था जब CSK ने लीग स्टेज का अंत पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर किया हो। इससे पहले, आईपीएल में सीएसके का सबसे खराब प्रदर्शन 2022 सीजन में आया था, जहां टीम ने टूर्नामेंट का समापन 9वें स्थान पर किया था। 2025 में, फ्रेंचाइजी ने और भी खराब प्रदर्शन किया। चेन्नई की टीम अब इस सीजन को भूलकर अगले सीजन में और भी दमदार वापसी करना चाहेगी। मौजूदा सीजन में CSK ने कुल 14 मुकाबले खेले, जिसमें से टीम को सिर्फ चार में जीत मिली और 10 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा। 8 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 1.030 रहा। (पढ़ें पूरी खबर)

4) IPL 2026 में CSK के बैटिंग कोच होंगे सुरेश रैना..! पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा हिंट

GT vs CSK मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए सुरेश रैना ने खुलासा किया कि, चेन्नई सुपर किंग्स अगले सीजन एक नए बैटिंग कोच की तलाश में हैं। रैना के साथी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने फिर कैंडिडेट का नाम जानने की कोशिश की और पूछा कि क्या कोच का नाम ‘S’ से शुरू होता है। सुरेश रैना ने जवाब देते हुए अफवाहों को हवा दे दी और बोला कि, “उसने सबसे तेज अर्धशतक बनाया है”। आकाश चोपड़ा ने चुटकी लेते हुए कहा, “चलो हो गया भाई, आपने इसे सबसे पहले यहीं सुना।” (पढ़ें पूरी खबर)

5) “वर्ल्ड कप मेरे दिमाग में हैं…”, टी20 टीम में वापसी पर है केएल राहुल की नजरें

केएल राहुल ने स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, ‘‘हां, मैं टी20 टीम में वापसी करना चाहता हूं और वर्ल्ड कप मेरे दिमाग में है, लेकिन फिलहाल मैं बस अपने खेल का लुत्फ उठाने की कोशिश कर रहा हूं।’’ राहुल ने आगे कहा कि वह हमेशा चयनकर्ताओं या कप्तान से किसी खास रोल की मांग करने के बजाय टीम की जरूरत के हिसाब से अपने खेल में बदलाव करने के लिए तैयारी रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। राहुल ने 13 मैचों में 53.90 की औसत और 149.72 की स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल रहा। (पढ़ें पूरी खबर)

6) जाते-जाते फैंस को तमाशा दिखा गई सनराइजर्स हैदराबाद, डिफेंडिंग चैंपियन KKR को खून के आंसू रुलाया

IPL 2025 की शुरुआत में सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ्स का दावेदार माना जा रहा था। उनके पास एक से एक बेहतरीन खिलाड़ी था, लेकिन टीम टॉप 4 में जगह नहीं बना सकी। रविवार 25 मई को उनका सफर आईपीएल 2025 से समाप्त हो गया। आईपीएल के 18वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 में से 6 मुकाबले जीते, एक मैच बेनतीजा रहा और 7 मुकाबलों में हार झेली। इस तरह टीम 13 अंकों के साथ छठे या सातवें पायदान पर रहेगी, लेकिन एसआरएच ने इस सीजन के अपने आखिरी लीग मैच में फैंस को तमाशा दिखाया। (पढ़ें पूरी खबर)

7) क्लासेन ने ऑरेंज कैप की रेस में लगाई दमदार छलांग, हेड ने चौंकाया; पर्पल कैप का बदल गया ‘राजा’

आईपीएल 2025 में रविवार को डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने गुजरात टाइटंस (जीटी) को 83 रनों से धूल चटाई। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 110 रनों से रौंदा। एसआरएच ने दिल्ली के मैदान पर 278/3 का विशाल स्कोर बनाया और केकेआर को 168 रनों पर ढेर कर दिया। डबल हेडर के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में कई बदलाव देखने को मिले हैं। एसआरएच के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (39 गेंदों में नाबाद 105, सात चौके, आठ सिक्स) ने तूफानी सेंचुरी जड़कर दमदार छलांग लगाई है। पर्पल कैप का ‘राजा’ बदल गया है। सीएसके के स्पिनर नूर अहमद ने जीटी के पेसर प्रसिद्ध को पछाड़कर नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

8) इंग्लैंड में डिनर, दुबई में ब्रेकफास्ट, अबूधाबी में लंच और पाकिस्तान जाकर रजा बने PSL के ‘सिकंदर’

रविवार 25 मई को पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें लाहौर कलंदर्स की भिड़ंत क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम से हुई। रोमांचक मैच में लाहौर की टीम ने बाजी मारी। जीत के हीरो सिकंदर रजा रहे, जिन्होंने भले ही 22 रन बनाए, लेकिन ये 22 रन महज 7 गेंदों में आए। गेंदबाजी में भले ही महंगे साबित रहे। उनकी इस परफॉर्मेंस से ज्यादा चर्चा उनके पीएसएल 2025 के फाइनल के पहले के कुछ घंटों की हो रही है, क्योंकि उन्होंने डिनर बर्मिंघम में किया, ब्रेकफास्ट दुबई में, लंच अबूधाबी में और फिर डिनर पाकिस्तान में किया। (पढ़ें पूरी खबर)

9) क्लाइव लॉयड को जिम्बॉब्वे की टीम सौंप दो, वह भी कुछ नहीं कर पाएंगे…धोनी का जिक्र कर किसने ये कहा?

आईपीएल 2025 के बीच में जब महेंद्र सिंह धोनी सीएसके के फिर कप्तान बनाए गए तब सबको उम्मीद थी कि वह कुछ करिश्मा दिखाएंगे। लेकिन न तो उनकी कप्तानी में कोई दम दिखा और न ही बल्लेबाजी में। कभी दुनिया का बेस्ट फिनिशर कहे जाने वाले धोनी के स्ट्राइक रेट पर उनकी बढ़ती उम्र का असर साफ दिख रहा। हालांकि, अतुल वासन को लगता है कि धोनी 2026 के आईपीएल में भी खेलते हुए नजर आएंगे। वासन ने ओटीटीप्ले पर बेल्स एंड बैंटर शो के ताजा एपिसोड में धोनी की कप्तानी का बचाव किया। उन्होंने कहा, ‘एक कप्तान उतना ही अच्छा होती है, जितनी अच्छी उसे टीम मिलती है। अगर मैं क्लाइव लॉयड को जिम्बॉब्वे की टीम दे दूं तो वह भी अच्छा नहीं कर पाएंगे। धोनी की कप्तानी का मूल्यांकन इस आधार पर होना चाहिए कि उन्हें टीम कैसी मिली थी। जब उनके पास अच्छी टीम थी तो हम सभी जानते हैं कि उन्होंने क्या किया था। मेरी राय में कप्तानी कई बार ओवररेटेड होती है।’ (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

Asia Cup 2025: भारत-पाक हैंडशेक विवाद पर कपिल देव ने रखा अपना पक्ष, कहा- पाकिस्तान अपनी ऊर्जा…

IND vs PAK (Image Credit- Twitter X)एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बाद हैंडशेक विवाद पर पूर्व भारतीय कप्तान और 1983 विश्व कप विजेता कपिल देव...

Asia Cup 2025: जानें सभी टीमों के कप्तानों की नेटवर्थ के बारे में सिर्फ क्रिकट्रैकर पर

Cricketer team (Image Credit – Twitter X)एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के कप्तान सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि आर्थिक रूप से भी काफी मजबूत हैं।...

टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने के करीब मुशफिकुर रहीम, बनेंगे ऐसा करने वाले पहले बांग्लादेशी

Mushfiqur Rahim (Image Credit – Twitter X)बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम अपने करियर का सबसे बड़ा पड़ाव हासिल करने जा रहे हैं। वह बांग्लादेश के पहले ऐसे...

SM Trends: 18 सितंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

SM Trends 18 Sep (image via X)एशिया कप यूएई में चल रहा है और भारत कड़ी प्रैक्टिस कर रहा है। बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भारत के...