Skip to main content

ताजा खबर

26 नवंबर Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Deepak Chahar (Image Credit- Instagram)

1) IPL 2025: 13 साल की उम्र में करोड़पति बने Vaibhav Suryavanshi, राहुल द्रविड़ ने अपनी टीम में किया शामिल

IPL 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सउदी अरब, जेद्दा में हो रहा है। 13 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) आईपीएल इतिहास में ऑक्शन में उतरने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे। राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है। वैभव आईपीएल का हिस्सा बनने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।

2) पहले रहे अनसोल्ड, फिर मफाका ने वसूली दोगुनी कीमत; पिछले साल था फ्लॉप शो

क्वेन मफाका ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में शानदार वापसी की है। पहले अनसोल्ड जाने के बाद मफाका को दोगुनी कीमत मिली। मफाका दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने पिछले साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था, लेकिन पहले ही मैच में बल्लेबाजों ने उनकी जमकर खबर ली थी। मफाका ने अभी तक आईपीएल में मात्र दो मैच ही खेले हैं। दो मैचों में 89 रन खर्च करके वह मात्र एक ही विकेट ले सके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर एक विकेट है।

3) शानदार रहा सफर, CSK का साथ छूटने पर क्या बोले दीपक चाहर; अब MI का होंगे हिस्सा

दीपक चाहर इस आईपीएल मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन चुके हैं। टीम में हुए इस बदलाव को लेकर इस बॉलिंग ऑलराउंडर ने खुशी जताई है। नीलामी के बाद जियो सिनेमा के साथ बातचीत में दीपक चाहर ने अपने दिल की बात कही। उन्होंने कहाकि एक शानदार फ्रेंचाइजी से दूसरी शानदार फ्रेंचाइजी में जाना अपने आप में शानदार है। गौरतलब है कि दीपक चाहर लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं। सीएसके में दीपक शुरुआती ओवरों में शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं।

4) एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले प्रियांश को किसने खरीदा, रॉकेट की तरह बढ़ी कीमत

Priyansh Arya IPL Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए चल रहे मेगा ऑक्शन में कई चौंकाने वाले खिलाड़ी खरीदे गए हैं। ऐसा ही एक नाम रहा प्रियांश आर्या। प्रियांश का नाम उस वक्त चमका था जब उन्होंने दिल्ली टी20 प्रीमियर लीग एक ही ओवर में छह छक्के लगाए थे। 30 लाख रुपए की बेस प्राइस वाले प्रियांश के लिए सबसे पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई। दिल्ली की बेकरारी देखकर समझ आया कि वह अपनी टीम में एक लोकल ब्वॉय चाहते हैं। हालांकि तुरंत ही मुंबई इंडियंस टीम ने डीसी से मुकाबला शुरू कर दिया। बाद में पंजाब की टीम ने भी बोली लगाई।

5) इस 18 साल के धाकड़ स्पिनर के लिए मुंबई इंडियंस ने लुटा दिए करोड़ों रुपए, जाने अल्लाह गजनफर के बारे में सब कुछ यहां

अल्लाह गजनफर को अफगानिस्तान के अगले बड़े स्पिनर के रूप में देखा जा रहा है। अभी तक वह 8 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने कुल 12 विकेट लिए हैं, लेकिन अहम बात उनका एक मैच में पांच विकेट चटकाना रहा। वहीं, उन्होंने अभी तक 16 टी20 मैचों में 29 विकेट चटकाए हैं। एक मैच में चार विकेट गजनफर ने दो बार चटकाए, लेकिन सुर्खियां बना उनका इकॉनमी रन-रेट। अंतरराष्ट्रीय वनडे में उनका इकॉनमी रन-रेट 4.36 रहा, तो टी20 में यह 4.43 है।

6) ‘अगर वरुण वापसी कर सकते हैं, तो मैं भी जरूर कर सकता हूं’ टीम इंडिया में वापसी को लेकर वेंकटेश अय्यर

आईपीएल नीलामी में रिकाॅर्ड बनाने के बाद, स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक इंटरव्यू में वेंकटेश ने कहा- एक बार जब मैं आईने में देख सकूं और कह सकूं, मैं भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हूं, तभी मैं इसके बारे में सोचूंगा। लेकिन मुझे लगता है मैं तैयार हूं, लेकिन ईमानदारी से कहूं, तो मुझे इसके बारे में सच का सामना करना होगा। वेंकटेश ने आगे कहा- लेकिन कहीं न कहीं, मुझे और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। मुझे और अधिक विकेट लेने की जरूरत है, मुझे बड़ा इम्पैक्ट डालने की जरूरत है। लेकिन मैं वहां पहुंच रहा हूं, मैं वास्तव में वापसी के करीब हूं।

7) AUS vs IND: “टीम में बदलाव…”, पर्थ टेस्ट में भारत से हार के बाद पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान

भारत के खिलाफ मैच के बाद पैट कमिंस ने ABC Radio पर बात करते हुए कहा, “अगर हम कुछ भी बदलाव करें तो मुझे बहुत आश्चर्य होगा।” कमिंस ने फिर थोड़े देर बाद SEN Radio को बताया, “मैं चयनकर्ता नहीं हूं लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि कोई बदलाव नहीं होगा।” भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट में कमिंस के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने तीन विकेट चटकाए। वहीं, बल्ले से क्रमशः 3 और 2 रन बनाए।

8) IPL 2025 Mega Auction: आरसीबी की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या, जानें कितने करोड़ में बिके?

सऊदी अरब के जेद्दाह में आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन जारी है। तो वहीं आज 25 नवंबर, सोमवार को मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन खिलाड़ियों की बिकावली जारी है। ऑक्शन में आज के दिन कुछ खिलाड़ी सोल्ड होते हुए नजर आए, तो कुछ खिलाड़ियों को कोई भी खरीददार नहीं मिला। दूसरी ओर, ऑक्शन के दूसरे दिन भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने 5.75 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ लिया है। बता दें कि इस ऑक्शन में खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपए रखा था।

9) IPL 2025: जानें कौन है Gurnoor Brar? वे बातें जो आपको इस सनसनीखेज गेंदबाज के बारे में जानने की जरूरत है?

एक बार की चैंपियन गुजरात टाइंटस (GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से बिडिंग वाॅर जीतते हुए, पंजाब के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज गुरनूर बरार (Gurnoor Brar) को अपने साथ जोड़ लिया है। जीटी ने 30 लाख रुपए के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी को अपनी टीम में 1.30 करोड़ रुपए देकर शामिल किया। 24 वर्षीय खिलाड़ी आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स का हिस्सा था। हालांकि, उस सीजन उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें वह प्रभाव छोड़ने में असफल रहे। मुकाबले में उन्हें बिना कोई विकेट मिले तीन ओवर में 42 खर्चने पड़े थे।

10) IPL 2025 Mega Auction: केएल राहुल 14 करोड़ के खिलाड़ी नहीं है: इयोन मोर्गन ने भारतीय खिलाड़ी को लेकर दिया बड़ा बयान

 इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने केएल राहुल की बोली को लेकर अपना पक्ष रखा। इयोन मोर्गन ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स को केएल राहुल की असली वैल्यू पता है और भारतीय खिलाड़ी भी इस फ्रेंचाइजी की ओर से अलग-अलग भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। इयोन मोर्गन ने जिओसिनेमा के साथ बात करते हुए कहा कि, ‘मैं आरसीबी को लेकर पक्का नहीं हूं लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने काफी अच्छा बिजनेस किया है। उन्होंने सही समय पर सही फैसला लिया और केएल राहुल को अपनी टीम में शामिल किया। उन्हें खिलाड़ी की वैल्यू काफी अच्छी तरह से पता है।

আরো ताजा खबर

एशिया कप से पहले संजू सैमसन ने बल्ले से दिया बड़ा संदेश, इस लीग में ठोका तूफानी अर्धशतक

Sanju Samson (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन जारी केरल क्रिकेट लीग (केसीएल) के जारी सीजन में कमाल की फाॅर्म में नजर आ रहे...

Exclusive: ‘वह अपना आपा खो बैठे और मुझे गालियां दीं!’ एमएस धोनी के साथ चैंपियंस लीग टी20 मोमेंट को याद करते हुए मोहित शर्मा

MS Dhoni and Mohit Sharma (Image Credit Twitter X)पूर्व भारतीय गेंदबाज मोहित शर्मा ने कैप्टन कूल धोनी की पोल खोलते हुए हाल में ही बड़ा बयान दिया है। मोहित ने...

Duleep Trophy 2025: तो इस वजह से क्वार्टरफाइनल मैचों में नहीं खेल पाए शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल, जानें बड़ी वजह

Shubhman Gill and Dhruv Jurel (Image Credit Twitter X)बीमारी और चोट के चलते भारत के दो स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल जारी दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टर फाइनल...

Asia Cup 2025: श्रीलंका ने टूर्नामेंट के लिए की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा, चरिथ असलंका के हाथों में होगी कमान

Sri Lanka (Image Credit- Twitter X)श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने आज 28 अगस्त को आगामी एशिया कप 2025 के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। 8 देशों के...