Skip to main content

ताजा खबर

25 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से

Photo Source: X
Photo Source: X

1) IPL का ये शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ पंजाब किंग्स के नाम दर्ज, RCB के माथे से हट गया कलंक

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच 200 या इससे ज्यादा रन बनाने के बावजूद हार झेलने के मामले में पंजाब किंग्स शर्मनाक आंकड़ों के साथ शीर्ष पर है। टीम अब तक 7 मैच 200 से ज्यादा के टोटल को डिफेंड करते हुए हारी है। लिस्ट में दूसरा नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी का है, जिसने 6 बार 200 से ज्यादा का टोटल डिफेंड नहीं किया। चेन्नई सुपर किंग्स लिस्ट में तीसरे नंबर पर है, जिसने 5 मैच 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद हारे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स ने 4-4, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2-2 मैच 200 से ज्यादा का टोटल बनाकर गंवाए हैं। मुंबई इंडियंस अभी तक एक भी मैच 200 या इससे ज्यादा रनों का टोटल बनाकर नहीं हारी है।

2) PBKS का टूटा टॉप-2 का सपना? इस टीम से आर-पार की लड़ाई; पंजाब हारा तो…

पंजाब किंग्स को अपना IPL 2025 लीग स्टेज का आखिरी मैच सोमवार, 26 मई को 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। अगर PBKS MI को चित करने में कामयाब रहती है तो उन्हें टॉप-2 में जगह मिल सकती है। मुंबई पर जीत के बाद पंजाब के खाते में 19 अंक हो जाएंगे। अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी अपना आखिरी मैच जीतकर 19 पॉइंट्स अर्जित कर लेती है तो मामला नेट रन रेट पर अटकेगा। फिलहाल नेट रन रेट के मामले में PBKS RCB से आगे हैं। अगर PBKS को MI के हाथों आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ता है तो उनकी गाड़ी 17 अंकों पर ही अटक जाएगी। वहीं फिलहाल 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर बैठी मुंबई इंडियंस की टीम पंजाब किंग्स पर जीत दर्ज कर 18 पॉइंट्स पर पहुंच जाएगी।

3) मुंबई इंडियंस के लिए खुल गए नंबर-1 बनने के दरवाजे; GT, RCB और PBKS की हार से चमकी किस्मत- समझें कैसे

IPL 2025 की शुरुआत में 5 में से 4 मैच हारने वाली मुंबई इंडियंस अब पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 बन सकती है। सुनने में यह थोड़ा अटपटा जरूर लग रहा है, मगर यह सच है। पिछले तीन मैचों में गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की हार ने MI के लिए नंबर-1 बनने के दरवाजे खोल दिए हैं। मुंबई इंडियंस का लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ 26 मई को है। एमआई को टॉप-2 में अगर अपनी जगह बनानी है तो उन्हें सबसे पहले यह मैच जीतना होगा। उसके बाद उन्हें बाकी तीन टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा।

4) ऐसी गलती के लिए कोई जगह नहीं… पंजाब किंग्स की हार के बाद क्यों गुस्सा हुईं प्रीति जिंटा?

प्रीति जिंटा के भयानक गुस्से के तार दरअसल पंजाब किंग्स को मिली हार से नहीं बल्कि उनकी इनिंग के 15वें ओवर में घटी घटना से जुड़ी है. इस ओवर की 5वीं गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा की एक बाहर जाती गेंद पर पंजाब के बल्लेबाज शशांक सिंह ने बड़ा शॉट खेलना चाहा. शशांक के बल्ले से लगकर गेंद सीमा रेखा के पार 6 रन के लिए जाती दिखी. इसी बीच बाउंड्री लाइन पर खड़े करुण नायर ने उसे रोकने की कोशिश की. करुण नायर उसमें काफी हद तक कामयाब भी होते दिखे. मगर जब उन्होंने गेंद रोकी, उनका पैर बाउंड्री लाइन से टच हो गया.अब करुण नायर के मुताबिक वो छक्का था. मगर फिर भी मामला थर्ड अंपायर के पास पहुंचा और यहीं पर कहानी का वो ट्विस्ट देखने को मिला, जिसे प्रीति जिंटा को गुस्से से भर दिया. वो आगबबूला हो उठीं. हुआ ये कि गेंद रोकने वाले करुण नायर ने खुद से जिसे छक्का बताया, थर्ड अंपायर ने उसे सिक्स मानने से इनकार कर दिया. और, इस तरह पंजाब किंग्स को जहां 6 रन मिलने चाहिए थे, वहां केवल 1 रन मिला.

5) आखिरी बार खेलते दिखेंगे एमएस धोनी? 25 मई को खत्म हो सकता है IPL करियर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2019 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. हालांकि, उन्होंने इंडियन प्रीमियर में खेलना जारी रखा. इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद उनसे कई बार पूछा गया कि वो आईपीएल से कब विदाई ले रहे हैं. लेकिन कभी भी उन्होंने इसका सीधा जवाब नहीं दिया। 2023 और 2024 के सीजन में फैंस को लगा कि वो आईपीएल से भी विदाई ले लेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. लेकिन लगता है कि IPL 2025 के साथ ही उनका ये करियर भी खत्म हो जाएगा। 25 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल का आखिरी मैच खेल सकते हैं।

6) डींगे हांकते… श्रेयस एकदम सीरियस हो गया, गौतम गंभीर ने टीम इंडिया में नहीं चुनने के बाद ऐसा क्यों कहा?

गौतम गंभीर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में श्रेयस अय्यर को लेकर जो कुछ भी शेयर किया है, उसका टीम इंडिया में उनके चुने जाने और ना चुने जाने से कोई लेना देना नहीं. बल्कि, वो अय्यर का एक विज्ञापन है, जिसे उन्होंने शेयर किया है। हालांकि, उसे शेयर करते हुए जो शब्द गंभीर ने लिखे हैं, वो उन्हीं के हैं। गौतम गंभीर ने लिखा- श्रेयस एकदम गंभीर यानी सीरियस हो गया, टाटा आईपीएल के टिकट पर डींगे हांकते। गंभीर के ऐसा लिखने के पीछे का उनके टीम इंडिया में नहीं चुने जाने से कुछ भी लेना-देना नहीं है। बल्कि ऐसा उन्होंने उनके उस ऐड पर चुटकी लेते हुए लिखा है, जिसके वीडियो गंभीर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में पोस्ट किए हैं।

7) इस खिलाड़ी को मिले मुंह मांगे पैसे? अब अकेले ही पलटा IPL 2025 का सारा खेल

IPL 2025 के लिए समीर रिज्वी ने अपनी बोली 30 लाख रुपये की रखी थी. मगर दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें उनकी मांगी रकम से 3 गुना से भी ज्यादा दिए. दिल्ली कैपिटल्स ने समीर रिज्वी को 95 लाख रुपये में खरीदा। अब जितने कि बोली रखो, उससे कहीं ज्यादा मिले तो वो रकम तो मुंह मांगी ही हुई ना। बहरहाल, समीर रिज्वी ने अब उस पैसे की कीमत भी अदा की। दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया, जिसमें समीर रिज्वी प्लेयर ऑफ द मैच बने। समीर रिज्वी ने 5वें नंबर पर उतरकर 232 की स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। इस धुआंधार इनिंग की बदौलत समीर रिज्वी ने IPL 2025 में दिल्ली के सफर का शानदार अंत तो किया. साथ ही पंजाब को हराते हुए IPL 2025 के प्लेऑफ का सारा गणित भी बिगाड़ दिया।

RCB की सबसे बड़ी समस्या हुई छूमंतर, IPL 2025 प्लेऑफ्स से पहले टीम से जुड़ा ये बड़ा मैच विनर

रविवार को आरसीबी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में जोश हेजलवुड ने कहा, “वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। घर पर कुछ हफ्ते बिताने के बाद, मैंने पिछले सप्ताह का भरपूर फायदा उठाया, क्योंकि मैं ब्रिसबेन गया और वहां काफी ओवर गेंदबाजी की। सब कुछ बढ़िया रहा। उम्मीद है कि गेंद फिर से चल पड़ेगी और हां, कल का इंतज़ार है और अभ्यास शुरू हो जाएगा।” 34 वर्षीय खिलाड़ी अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की ऑस्ट्रेलिया की तैयारियों के तहत ब्रिसबेन में ट्रेनिंग ले रहे थे और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही थी।

टेस्ट टीम में जगह पक्की करने के बाद अब इस प्लेयर का T20I टीम पर निशाना, कहा- वर्ल्ड कप दिमाग में चल रहा है

केएल राहुल ने स्काई स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “हां, मैं T20I टीम में वापसी करना चाहता हूं और विश्व कप मेरे दिमाग में है, लेकिन फिलहाल मैं सिर्फ अपने खेल का आनंद लेने की कोशिश कर रहा हूं।” IPL में केएल राहुल का स्ट्राइक रेट सवालों के घेरे में रहा है, लेकिन इस सीजन ऐसा नहीं था। आईपीएल के 18वें सीजन उन्होंने करीब 149.72 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जो पिछले पांच सीजन में सबसे ज्यादा है। पिछले पांच सीजन उनका स्ट्राइक रेट क्रमशः 136.12, 113.22, 135.38, 138.80 और 129.34 का था। उनके लिए 2018 का सीजन बेस्ट था, जब उन्होंने 158.41 के स्ट्राइक रेट से 659 रन बनाए थे।

আরো ताजा खबर

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर सीरीज 5-0 से क्लीन स्वीप की

West Indies vs Australia (image via Getty Images)ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार (28 जुलाई) को अंतिम टी20 मैच में वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर 5-0 से शानदार जीत हासिल की। इस...

29 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Morning news headlines (image via X)1. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 5-0 से क्लीन स्वीप किया और आखिरी टी20 मैच में 3 विकेट से हराया वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच वार्नर...

SM Trends: 28 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

Social media trends (image via X)भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। सबसे दिलचस्प पल तब आया जब स्टोक्स ने आखिरी दिन हाथ मिलाकर मैच...

28 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Rishabh Pant, Cameron Green and R Ashwin (image via X)1. ENG vs IND 2025: पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए जेमी ओवरटन इंग्लैंड टीम में हुए शामिल तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर...