Skip to main content

ताजा खबर

25 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL से

PBKS vs DC (Image Credit- Twitter X)
PBKS vs DC (Image Credit- Twitter X)

1) IPL 2025: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया

IPL 2025, PBKS vs DC: आईपीएल के जारी सीजन का 66वां मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 207 रनों का लक्ष्य दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए रखा, जिसे बाद में डीसी ने 19.3 ओवरों में 6 विकेट रहते रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया।

2) IPL 2025: समीर रिजवी की पारी रही PBKS और DC के बीच मैच का ‘प्ले ऑफ द डे’

आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से अपने नाम किया। दिल्ली टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। दिल्ली टीम की ओर से समीर रिजवी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली। समीर रिजवी ने इस मैच में 25 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 58* रन बनाए। उन्होंने पंजाब किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।

3) IPL 2025, PBKS vs DC: क्या नायर-रिजवी की साझेदारी ने मैच का रुख बदला? यहां जानें मुकाबले का टर्निंग पॉइंट

आईपीएल 2025 का 66वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया, जहां दिल्ली ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले का टर्निंग पॉइंट लक्ष्य पीछा करने उतरी डीसी के लिए समीर रिजवी और करुण नायर की साझेदारी रही, जिन्होंने चौथे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की।  दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने 93 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया था। उस समय करुण नायर क्रीज पर थे और उनका साथ देने आए दाएं हाथ के बल्लेबाज समीर रिजवी। समीर ने आते ही आकर्षक शॉट्स खेले और नायर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों की बल्लेबाजी ने टीम के ऊपर से दबाव हटा दिया, जिसका नतीजा रहा कि कैपिटल्स लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रही।

4) ENG vs IND: आखिर क्यों श्रेयस अय्यर को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह? ‌हेड कोच अजीत अगरकर ने दिया चौंकाने वाला बयान

आज 24 मई को बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। इस टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। आगामी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल करते हुए नजर आएंगे। यही नहीं ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। कुछ खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है, जबकि कई नए चेहरे भी टीम में देखने को मिलेंगे। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया गया है।

5) यह तो सिर्फ शुरुआत, अभी पूरी कहानी बाकी; टेस्ट टीम में चयन पर उत्साहित हैं साई सुदर्शन

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए युवा बल्लेबाज बी साई सुदर्शन ने शनिवार को इस मौके को ‘अविश्वसनीय’ करार दिया। साथ ही उन्होंने कहाकि यह तो महज शुरुआत है। अभी उनकी कहानी में अभी बहुत कुछ बाकी है। सुदर्शन को घरेलू क्रिकेट, मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन और उनकी तकनीक निपुर्णता के आधार पर भारतीय टीम में जगह दी गई। उनकी तकनीकी समझ इंग्लैंड में मददगार साबित हो सकती है।

6) टीम इंडिया में सेलेक्शन होते ही फॉर्म में लौटा ये खिलाड़ी, कुछ समय पहले तक था गुमनाम

आईपीएल में 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से था। इस मैच में दिल्ली ने सफलतापूर्वक 207 रनों का टारगेट को हासिल किया। इस रन चेज में करुण नायर ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 27 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली। हालांकि वो अर्धशतक लगाने से चूक गए। नायर ने इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुल 8 मैच खेले, जहां उन्होंने 24.75 की औसत से 198 रन बनाए। उन्होंने सीजन के पहले ही मैच में 89 रन बनाकर सबको प्रभावित किया था, लेकिन उसके बाद वो कुछ मैचों में फेल रहे। जिस वजह से उन्हें ड्रॉप भी किया गया। हालांकि सीजन के आखिरी मैच में उन्हें मौक दिया जहां उन्होंने अच्छी बैटिंग की।

7) टेस्ट टीम में वापसी पर करुण नायर का पहला रिएक्शन, 8 साल से थे बाहर; बोले- खुशकिस्मत हूं कि…

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद नायर ने मैच के बाद कहा, ‘‘शानदार लग रहा है और हम इसके हकदार थे। हम इस सत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन इस मैच में हमने दिखा दिया कि हमारी टीम अच्छी थी लेकिन कुछ मैच खराब गए।’’ अपने प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी रन बनाकर आईपीएल में आया था। आत्मविश्वास की कमी नहीं थी। पारी में बहुत जल्दी बड़े शॉट खेल रहा था जिस पर कोचों ने अपना समय लेकर फिर आक्रामक खेलने की सलाह दी।’’

8) श्रेयस अय्यर के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, कप्तानों की इस शर्मनाक लिस्ट में बने नंबर-1; धोनी भी छूटे पीछे

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स को IPL 2025 के 66वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पंजाब को यह हार तब मिली जब टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 206 रन बोर्ड पर लगाए। इस हार के साथ कप्तान श्रेयस अय्यर के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। वह आईपीएल के इतिहास के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जो 4 बार 200 प्लस के टारगेट को डिफेंड नहीं कर पाए हैं। इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी को पछाड़ा है।

আরো ताजा खबर

ऐतिहासिक! 2026 में पहली बार लॉर्ड्स करेगा महिला टेस्ट की मेजबानी

Indian Women’s cricket team (image via X)लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड 2026 में पहली बार महिला टेस्ट मैच की मेजबानी करके इतिहास रचेगा, जब इंग्लैंड और भारत के बीच मुकाबला होगा, जो...

WCL 2025: एबी डिविलियर्स ने ढाया कहर, 41 गेंदों में जड़ दिया शतक..!!

AB De Villiers (image via X) दिग्गज दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने गुरुवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के मैच में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी...

25 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Ben Stokes and Steve Smith (image via X) 1. ENG vs IND 4th Test: भारत की पहली पारी 358 रनों पर सिमटी, तो इंग्लैंड ने भी की मजबूत वापसी, पढ़ें...

ENG vs IND 4th Test: भारत की पहली पारी 358 रनों पर सिमटी, तो इंग्लैंड ने भी की मजबूत वापसी, पढ़ें दूसरे दिन के खेल का हाल 

ENG vs IND 4th Test (Image Credit- Twitter X) ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज का चौथा मैच आज 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड,...