Skip to main content

ताजा खबर

24 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

24 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Rishabh Pant and Ayush Mhatre (image via X)

1. ENG vs IND 4th Test: ऋषभ पंत चोटिल होने की वजह से मैदान से बाहर, भारत ने पहले दिन बनाए 264 रन

हले दिन की समाप्ति पर टीम इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर कुल 264 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय रवींद्र जडेजा 19* और शार्दुल ठाकुर 19* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 68वें ओवर की चौथी गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत (37) क्रिस वोक्स के खिलाफ एक रिवर्स स्वीप खेलते हुए चोटिल हो गए। पंत को बाएं पैर में काफी गंभीर चोट लगी, जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। (पढ़ें पूरी खबर)

2. ENG vs IND 2025: क्रिकेट ने करुण नायर को एक और मौका दिया, लेकिन वह इसे भुना नहीं पाए: संजय मांजरेकर

चौथे टेस्ट के दौरान मांजरेकर ने ऑन एयर कहा, “यह एक भावुक कहानी थी जहां उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो’। क्रिकेट ने उन्हें एक और मौका दिया। दुर्भाग्यवश, वह इसे भुना नहीं पाए और, आप जानते हैं, अब साई सुदर्शन की वापसी हो रही है। साई सुदर्शन को वापस देखकर अच्छा लगा, क्योंकि मुझे लगा था कि, उन्हें दूसरा टेस्ट भी खेलना चाहिए था।” (पढ़ें पूरी खबर)

3. बीसीसीआई ने ऋषभ पंत की चोट पर चुप्पी तोड़ी, जिसके कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ रिटायर हर्ट होना पड़ा

बीसीसीआई ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, “ऋषभ पंत को मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते समय दाहिने पैर में चोट लग गई। उन्हें स्टेडियम से स्कैन के लिए ले जाया गया। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है।” (पढ़ें पूरी खबर)

4. एसीसी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) होगी; एशिया कप पर स्पष्टता की संभावना

एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक को लेकर गतिरोध सुलझता दिख रहा है, क्योंकि ढाका में एसीसी की वार्षिक आम बैठक अब तय कार्यक्रम के अनुसार होने वाली है। प्रमुख हितधारकों (सभी टेस्ट खेलने वाले देशों) – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी), श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी), बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) – के बीच विवादास्पद एशिया कप सहित कई मुद्दों पर किसी न किसी तरह की सहमति बन गई है। (पढ़ें पूरी खबर)

5. आयुष म्हात्रे ने ब्रेंडन मैकुलम के 24 साल पुराने बल्लेबाजी रिकॉर्ड की बराबरी की

मुंबई के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने चेम्सफोर्ड के काउंटी ग्राउंड में खेले गए दूसरे युवा टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मेहमान टीम के लिए ओपनिंग की और मात्र 64 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। बुधवार को लगाया गया शतक युवा टेस्ट मैच में म्हात्रे का दूसरा शतक है।

पिछले हफ्ते बेकेनहैम के केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले युवा टेस्ट मैच की पहली पारी में म्हात्रे ने 115 गेंदों पर 102 रन बनाए।121.17 के स्ट्राइक रेट के साथ म्हात्रे ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम के 24 साल पुराने बल्लेबाजी रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। 2001 में 4 से 7 फरवरी तक लिंकन में खेले गए न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका युवा टेस्ट मैच में भी मैकुलम ने 100+ के स्ट्राइक रेट से 200 से ज्यादा रन बनाए थे। (पढ़ें पूरी खबर)

6. ‘मैं अब कुछ साल पहले की तुलना में बेहतर गेंदबाज हूं’ – डॉसन

उन्होंने स्वीकार किया कि दिसंबर 2016 में चेन्नई में अपने पदार्पण के समय की तुलना में अब वह कहीं बेहतर गेंदबाज हैं। यह बात मददगार है कि इस बीच हैम्पशायर में उन्होंने एक अनुभवी खिलाड़ी के रूप में खुद को निखारा है, जहां उन्होंने 85 मैचों में 27.72 की औसत से 215 प्रथम श्रेणी विकेट लिए हैं, इस दौरान उन्होंने अपने कुल 15 में से 12 बार पांच-पांच विकेट लिए हैं। दरअसल, पिछले साल इसी मैदान पर उन्होंने लंकाशायर के खिलाफ जीत में 99 रन देकर 10 विकेट लिए थे और पहली पारी में 100 रन बनाए थे। बेशक, यह उपलब्धि उनसे छूट गई थी। (पढ़ें पूरी खबर)

7. ऋषभ पंत ने रोहित के छक्कों को पीछे छोड़ा, सहवाग से एक छक्का पीछे

पंत ने भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट में अपने छक्कों की संख्या 89 तक पहुंचाई और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (88) को पीछे छोड़ दिया। अब वह वीरेंद्र सहवाग से कुछ ही पीछे हैं, जो भारत के लिए लाल गेंद प्रारूप में 90 छक्कों के साथ भारत के शीर्ष पर हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

8. ENG vs IND 2025: अंशुल कंबोज के बचपन के कोच ने बताया, क्रिकेट छोड़ने से लेकर भारत में डेब्यू तक का सफर

“यही एकमात्र अवसर था जब मैंने उसे रोते हुए देखा। वह क्रिकेट छोड़ना चाहता था। उधम सिंह (कम्बोज के पिता) जी ने ही उसे आगे बढ़ते रहने के लिए कहा था, क्योंकि वह अपने बेटे की क्षमता को जानते थे। उधम जी ने उससे कहा था, ‘बेटा, बस टप्पा पकड़ के डालता रह’,” सतीश ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से बताया। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक 

Ishan Kishan (Image Credit- Twitter X) SMAT 2025 Final, Haryana vs Jharkhand: जारी सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी के 18वें सीजन का फाइनल मैच आज 18 दिसंबर को हरियाणा और झारखंड...

SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड

Ishan kishan (Image credit Twitter – X) किशन ने 45 गेंदों में शतक जड़ा और सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी के फाइनल में शतक लगाने वाले महज दूसरे खिलाड़ी बने। साथ...

लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा

Rajeev Shukla (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच घने कोहरे की वजह से बिना एक भी गेंद...

पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

Joe Burns (Image credit Twitter – X) इटली क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट ओपनर और इटली के पूर्व कप्तान जो बर्न्स को T20 वर्ल्ड...