
Morning News Headlines
1. ENG vs IND 1st Test: इंग्लैंड ने की तगड़ी वापसी, तो भारत ने तीसरे दिन की समाप्ति पर 96 रनों की बढ़त हासिल की
ENG vs IND: लीड्स के हेडिंग्ली में इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में आज 22 जून, रविवार को तीसरे दिन का खेल समाप्त हुआ। तीसरे दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर कुल 90 रन बना लिए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
2. कनाटा ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए किया क्वालीफाई, दूसरी बार दिखाया कमाल
कनाडा ने आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अमेरिकव रिजनल क्वालीफायर में बहामास को सात विकेट से हराया औ टी20 वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया। यह वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में अगले साल खेला जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)
3. ENG vs IND: लीड्स टेस्ट में 5 विकेट लेने के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की
इंग्लैंड और भारत के बीच लीड्स के हेडिंग्ली मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन, भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट हासिल किए हैं। यह बुमराह का टेस्ट करियर का घर से बाहर कुल 12वां पांच विकेट हॉल था। इसके साथ ही अब बुमराह घर से बाहर सबसे ज्यादा पांच विकेट हाॅल लेने के मामले में कपिल देव की बराबरी पर पहुंच गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
4. निश्चित रूप से राजनीति नहीं, लेकिन टीम इंडिया का कोच बनने का इच्छुक हूं: सौरव गांगुली
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी व भारतीय क्रिकेट जगत में ‘दादा’ के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट टीम की कोचिंग करने में दिलचस्पी दिखाई है। गौरतलब है कि आईपीएल में गांगुली दिल्ली कैपिटल्स टीम में डायरेक्टर के पद पर 2018-19 और 2022-24 के दौरान काम कर चुके हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
5. ‘साल में 15 वनडे खेलना आसान नहीं होगा’ – RO-KO को लेकर बोले पूर्व भारतीय क्रिकेटर
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है, लेकिन दोनों वनडे प्रारूप में अपनी यात्रा जारी रखेंगे। दोनों खिलाड़ियों की नजरें 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप पर टिकी हैं। इस बीच, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस विषय पर अपनी राय साझा की है। गांगुली का मानना है कि रोहित और कोहली के लिए फिटनेस बनाए रखना और 2027 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह सुनिश्चित करना चुनौतीपूर्ण होगा। (पढ़ें पूरी खबर)
6. International Yoga Day के मौके पर ऋषिकेश में योगा करते हुए नजर आए आरसीबी हेड कोच एंडी फ्लावर, देखें वीडियो
International Yoga Day 2025: 21 जून को दुनियाभर में बड़ी ही धूमधाम से इंटरनेशनल योगा डे मनाया गया था। तो वहीं, योग को लेकर सेलेब्रेट किए जाने वाले इस दिन से क्रिकेट जगत भी अछूता नहीं रहा। दूसरी ओर, आईपीएल 2025 की ट्राॅफी को अपने नाम करने वाली राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के हेड कोच एंडी फ्लावर की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। (पढ़ें पूरी खबर)
7. जसप्रीत बुमराह ने नो बॉल फेंक कर कर दिया बड़ा कांड, टीम इंडिया पर भारी पड़ सकती है ये गलती
लीड्स के हेडिंग्ले में 20 जून 2025 से शुरू हुए भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने दबदबा बनाया। यशस्वी जायसवाल ने 101 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 127 रन बनाए। उप-कप्तान ऋषभ पंत ने 65 रनों की नाबाद पारी खेली, जिससे भारत ने दिन का अंत 3 विकेट पर 359 रनों के साथ किया। जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े, लेकिन राहुल 42 रन बनाकर आउट हुए। डेब्यूटेंट साई सुदर्शन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। (पढ़ें पूरी खबर)
8. ‘ऋषभ पंत की सेंचुरी पर सचिन तेंदुलकर का आया रिएक्शन’- किया दिल जीत लेने वाला ट्वीट
भारतीय टेस्ट उपकप्तान ऋषभ पंत ने 21 जून 2025 को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन अपने करियर का सातवां टेस्ट शतक लगाकर इतिहास रच दिया। इस शतक के साथ उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (6 शतक) को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया। पंत ने शोएब बशीर की गेंद पर 100वें ओवर में एक छक्का लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। यह उनका सितंबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ 109 रन के बाद पहला टेस्ट शतक था। (पढ़ें पूरी खबर)
9. ‘Stupid से लेकर Superb तक’- लीड्स टेस्ट मैच के बाद सुनील गावस्कर ने की ऋषभ पंत की तारीफ
भारत के टेस्ट उपकप्तान ऋषभ पंत ने 21 जून 2025 को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन 140 गेंदों में शानदार शतक जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का सातवां शतक है। पंत ने ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की गेंद पर एक हाथ से छक्का लगाकर अपने ट्रेडमार्क अंदाज में यह उपलब्धि हासिल की। उनके साथ कप्तान शुभमन गिल (147) और यशस्वी जायसवाल (101) ने भी शतक लगाए, जिससे भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने पंत की इस पारी की जमकर तारीफ की। (पढ़ें पूरी खबर)
10. एशिया के बाहर 19 साल बाद हुआ ऐसा भारत के बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में कर दिया कमाल
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 471 रनों पर समाप्त हुई। शनिवार को भारत ने 359/3 के स्कोर से खेल शुरू किया, लेकिन मेहमान टीम उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी। दूसरे दिन भारत ने अपने बाकी सात विकेट सिर्फ 112 रनों के जोड़ में गंवाए। पहले सेशन में चार विकेट गिरने से इंग्लैंड को वापसी का मौका मिला। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोश टंग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार-चार विकेट लिए, जिससे भारत 500 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका। (पढ़ें पूरी खबर)