Skip to main content

ताजा खबर

23 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से

Phil Salt & Rajat Patidar (Photo Source: Getty Images)
Phil Salt & Rajat Patidar (Photo Source: Getty Images)

1) LSG प्लेयर्स नहीं आ रहे हरकतों से बाज, दिग्वेश पर लगा बैन तो अब इस खिलाड़ी ने किया नोटबुक सेलिब्रेशन

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2025 के 64वें मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस (GT) को हराया। ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम ने बोर्ड पर 235 रन का बड़ा स्कोर बनाया और GT को 202 पर रोककर 33 रन की बड़ी जीत दर्ज की। लखनऊ की टीम अपने प्रमुख स्पिनर दिवेश राठी के बिना इस मैच में खेलने उतरी थी। उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था। एलएसजी के तेज गेंदबाज आकाश सिंह ने सुनिश्चित किया कि फैंस दिग्वेश को ज्यादा मिस  न करें, क्योंकि उन्होंने जोस बटलर का बड़ा विकेट लेने के बाद उनका फेमस नोटबुक सेलिब्रेशन किया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अनुभवी टी20 बल्लेबाज को चकमा दिया और उन्हें 18 गेंदों पर 33 रन पर आउट कर दिया।

2) फिल साल्ट और रजत पाटीदार को लेकर RCB के कोच ने दिया बड़ा अपडेट, क्या खेलेंगे SRH के खिलाफ मैच?

एंडी फ्लावर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बात करते हुए बताया कि, आईपीएल सस्पेंड होने के चलते रजत पाटीदार और फिल साल्ट को समय मिला और दोनों ही खिलाड़ी अभी फिट है। “हम इस (ब्रेक) को लेकर बहुत चिंतित नहीं हैं। मुझे लगता है कि लड़कों ने पूरे सीजन में बहुत अच्छा काम किया है, और उन्होंने पूरे सीजन में शानदार क्रिकेट खेला है। रजत पाटीदार ने एक खराब चोट के बाद अपने दाहिने हाथ को थोड़ा समय दिया है। इसलिए, वह बल्लेबाजी के लिए फिट है, जो बहुत अच्छी बात है। फिल साल्ट कुछ समय से बीमार थे, इसलिए इस (ब्रेक) ने उन्हें घर जाने का थोड़ा मौका दिया है। उन्होंने अपनी बैटरी रिचार्ज कर ली है, और वह पूरी ताकत से वापस आ गए हैं।”

3) ट्रैविस हेड की लेटेस्ट कोविड-19 रिपोर्ट आई सामने, क्या RCB के खिलाफ खेल सकते हैं मैच?

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मैच में 6 विकेट से जीत के बाद टीम को बहुत आत्मविश्वास मिला है। पैट कमिंस एंड कंपनी शुक्रवार, 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना करने वाली है। इस बीच, मुकाबले से पहले ट्रैविस हेड को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। ट्रैविस हेड की लेटेस्ट कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं। कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण हेड लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछला मैच नहीं खेल पाए थे।

4) प्लेऑफ से पहले RCB के लिए गुड न्यूज, ये घातक गेंदबाज जल्द जुड़ेगा टीम के साथ

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए प्लेऑफ से पहले एक अच्छी खबर आई है। प्लेऑफ मुकाबलों को लिए टीम के स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत वापस आ रहे हैं। ESPN क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज आईपीएल प्लेऑफ मुकाबलों में खेलने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। आरसीबी प्लेऑफ में पहले ही पहुंच चुकी है। उसके 12 मैच में 17 अंक है और वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है।

5) IPL हीरो वैभव सूर्यवंशी का घर पर हुआ शानदार स्वागत, देखें वीडियो

आईपीएल का 18वां सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा। टीम 14 में से सिर्फ चार ही मैच जीत पाई और पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर जगह बनाई। राजस्थान का सीजन भले ही खराब रहा, लेकिन टीम को वैभव सूर्यवंशी के रूप में एक शानदार खिलाड़ी मिल चुका है। 14 वर्षीय वैभव आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं और पहले ही सीजन में उन्होंने बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। इस बीच, सोशल मीडिया पर वैभव से जुड़ा एक खास वीडियो वायरल हो रहा है। शानदार आईपीएल सीजन के बाद वैभव का उनके घर पर शानदार स्वागत किया गया।

6) ऑरेंज कैप से कितना दूर विराट कोहली? साई सुदर्शन को पछाड़ नंबर-1 बनना है तो चढ़ना होगा ‘शतक का पहाड़’

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 का 65वां मैच आज यानी शुक्रवार, 23 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में विराट कोहली की नजरें ऑरेंज कैप के करीब पहुंचने पर होगी। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछला मैच बारिश की भेंट चढ़ने से किंग कोहली इस लिस्ट में काफी पिछड़ गए हैं। विराट के नाम आईपीएल 2025 में 11 मैचों में 63.12 की औसत के साथ 505 रन दर्ज है, वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 8वें पायदान पर खिसक गए हैं। अगर आज उन्हें टॉप पर बैठे साई सुदर्शन को पछाड़ना है तो शतक का पहाड़ चढ़ना होगा।

7) GT vs LSG : लगातार स्लेजिंग कर रहे सिराज को पूरन ने पहले धोया फिर बल्ले को चूम फ्लाइंग किस से चिढ़ाया

क्रिकेट के मैदान पर स्लेजिंग यानी विरोधी खिलाड़ी पर छींटाकशी, चिढ़ाना, उकसाने के लिए कुछ कहना, डराना कोई नई बात नहीं है। लेकिन कई बार खिलाड़ी कुछ ज्यादा ही स्लेजिंग कर देते हैं। गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जॉइंट्स के मैच में ऐसा ही हुआ। गुजरात के गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक ओवर में निकोलस पूरन को लगातार मौखिक रूप में उकसाते रहे। घूरते रहे। यहां तक कि अंपायर को दखल देना पड़ा। लेकिन इस स्लेजिंग का पूरन ने ऐसा जवाब दिया जिसे सिराज हमेशा याद रखेंगे।

8) पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा बिजनेस पार्टनर नेस वाडिया और मोहित बर्मन के खिलाफ क्यों गईं कोर्ट?

पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। वह प्लेऑफ में पहुंच चुकी है लेकिन उसके मालिकान के बीच ही विवाद हो गया है। टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा अपने ही बिजनेस पार्टनर मोहित बर्मन और नेस वाडिया के खिलाफ चंडीगढ़ की अदालत में चली गई हैं। जिंटा, बर्मन और वाडिया तीनों ही पंजाब किंग्स की ओनर कंपनी के डायरेक्टर हैं। ताजा विवाद की जड़ में 21 अप्रैल को हुई केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड (पंजाब किंग्स के स्वामित्व वाली कंपनी) की एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग है। प्रीति जिंटा ने मीटिंग की वैधता, उसकी प्रक्रिया और कंपनी का नया डायरेक्टर चुने जाने को अदालत में चुनौती दी है।

9) IPL 2025 के बीच जो रूट ने रच दिया इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बने

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 13000 रन का आंकड़ा पार किया और इसी के साथ उन्होंने इतिहास भी रच दिया है। वह सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस, रिकी पोटिंग और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को पछाड़कर 13000 रन बनाने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। रूट ने यह उपलब्धि जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी एकमात्र टेस्ट के पहले दिन हासिल की। जो रूट ने अपने 153वें मैच में टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार रन का आंकड़ा पार किया। वह अब सबसे कम मैचों में 13 हजार टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस के नाम था, जिन्होंने 159 पारियों में यह कारनामा किया था।

আরো ताजा खबर

Asia Cup 2025: भारत-पाक हैंडशेक विवाद पर कपिल देव ने रखा अपना पक्ष, कहा- पाकिस्तान अपनी ऊर्जा…

IND vs PAK (Image Credit- Twitter X)एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बाद हैंडशेक विवाद पर पूर्व भारतीय कप्तान और 1983 विश्व कप विजेता कपिल देव...

Asia Cup 2025: जानें सभी टीमों के कप्तानों की नेटवर्थ के बारे में सिर्फ क्रिकट्रैकर पर

Cricketer team (Image Credit – Twitter X)एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के कप्तान सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि आर्थिक रूप से भी काफी मजबूत हैं।...

टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने के करीब मुशफिकुर रहीम, बनेंगे ऐसा करने वाले पहले बांग्लादेशी

Mushfiqur Rahim (Image Credit – Twitter X)बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम अपने करियर का सबसे बड़ा पड़ाव हासिल करने जा रहे हैं। वह बांग्लादेश के पहले ऐसे...

SM Trends: 18 सितंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

SM Trends 18 Sep (image via X)एशिया कप यूएई में चल रहा है और भारत कड़ी प्रैक्टिस कर रहा है। बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भारत के...