Skip to main content

ताजा खबर

21 नवंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Morning News Headlines  (Image Credit- Twitter X)
Morning News Headlines (Image Credit- Twitter X)

1. Ashes 2025-26: पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया

एशेज सीरीज की शुरुआत आज 21 नवंबर, शुक्रवार से हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में मेहमान इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

2. IND vs SA 2025: 3 खिलाड़ी जो शुभमन गिल को गुवाहटी टेस्ट मैच में रिप्लेस कर सकते हैं

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। कप्तान शुभमन गिल को पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में खिंचाव हो गया, जिसकी वजह से अब उनके दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना बहुत कम है। चोट गंभीर नहीं है, लेकिन मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में 22 नवंबर को गुवाहाटी में होने वाले सीरीज के निर्णायक मुकाबले में उनकी जगह किसी नए बल्लेबाज को टीम में शामिल किया जा सकता है।

पहले टेस्ट में टीम इंडिया के पास एक अतिरिक्त बल्लेबाज की कमी महसूस हुई थी, जिसका नतीजा हार के रूप में सामने आया। अब यदि भारत को घरेलू सीरीज में क्लीन स्वीप से बचना है, तो सही विकल्प चुनना बेहद जरूरी है। यहाँ 3 खिलाड़ी हैं जो शुभमन गिल की जगह ले सकते हैं, 1. रुतुराज गायकवाड़, 2. करुण नायर, 3. रजत पाटीदार

3. शिखर धवन के नाम पर 40 लाख की ठगी, पूर्व कर्मचारी और स्टार्टअप CEO के खिलाफ FIR दर्ज

पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन से जुड़ा एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। धवन की कंपनी DaOne Group की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर पुलिस ने गुरुग्राम स्थित एक स्टार्टअप के CEO और धवन के पूर्व कर्मचारी के खिलाफ FIR दर्ज की है। इन दोनों पर करीब 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने और धवन की तस्वीरों का अवैध इस्तेमाल करने के गंभीर आरोप लगे हैं।

शिकायत के अनुसार, दोनों आरोपियों ने खुद को शिखर धवन का अधिकृत प्रतिनिधि बताकर एक ब्रांड के साथ उनकी एक्सपायर्ड एंडोर्समेंट डील को धोखे से रिन्यू कर दिया। यह डील मार्च 2025 में एक कंपनी से नवीनीकृत की गई, जबकि उस समय धवन का कोई सक्रिय कॉन्ट्रैक्ट नहीं था।

4. यूसुफ पठान ने असम के डिब्रूगढ़ में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान्स के 38वें केंद्र का शुभारंभ किया

क्रिकेट अकादमी ऑफ पठान (CAP) ने आज असम के डिब्रूगढ़ में अपने 38वें केंद्र की शुरुआत करते हुए, उत्तर पूर्व भारत में एक और बड़ा कदम बढ़ाया। यह नया केंद्र Sansys Smart School में खोला गया है और यह उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में CAP का दूसरा केंद्र है। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र के युवा क्रिकेटरों को विश्व-स्तरीय कोचिंग और सही मार्गदर्शन प्रदान करना है।

उद्घाटन समारोह में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और CAP के सह-संस्थापक यूसुफ पठान मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति ने वहां मौजूद युवा खिलाड़ियों के उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया। इस मौके पर यूसुफ पठान ने कहा- हमारा मकसद भारत को एक खेल-प्रेमी देश से खेल खेलने वाला देश बनाना है। यह नया केंद्र असम के युवा क्रिकेटरों के लिए एक मजबूत नींव तैयार करेगा, जहां उन्हें तकनीक, अनुशासन और सही प्रशिक्षण मिलेगा।

5. मोहम्मद शमी की गैर-मौजूदगी पर मनोज तिवारी ने उठाए सवाल, कहा ‘टीम के भीतर भरोसे की कमी’

मनोज तिवारी का कहना है कि इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद शमी को टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया दौरे की ODI टीम में शामिल न करना चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा – टीम के भीतर भरोसे और समझ की कमी दिखती है। शमी लगातार विकेट ले रहे हैं, फिर भी उन्हें न टेस्ट टीम में चुना गया और न ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में।

इससे पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि पैनल के पास शमी की फिटनेस का कोई स्पष्ट अपडेट नहीं है। अगरकर के अनुसार, “हम जानते हैं शमी क्या कर सकते हैं, पर उन्हें नियमित क्रिकेट खेलना होगा।”

6. IND vs SA: गुवाहटी टेस्ट मैच से बाहर नहीं हुए हैं शुभमन गिल, भारतीय कोच ने साझा किया बड़ा अपडेट

53 वर्षीय सितांशु कोटक ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले आयोजित प्री मैच प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा- वह (शुभमन गिल) निश्चित रूप से ठीक हो रहे हैं, मैं उनसे कल मिला था। कल शाम को फैसला लिया जाएगा। फिजियो और डॉक्टर फैसला लेंगे। अगर वह ठीक भी हो जाते हैं, तो भी उन्हें खेल के दौरान फिर से ऐंठन नहीं होनी चाहिए। यह महत्वपूर्ण है। पिछले मैच में किसी ने इस पर चर्चा नहीं की थी।

7. स्मृति मंधाना ने मजाकिया अंदाज में की सगाई कंफर्म, पीएम मोदी ने भी दी बधाई

इंस्टाग्राम पर महिला क्रिकेटर जेमिमा रॉड्रिग्ज ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सभी महिला क्रिकेटर्स मुन्ना भाई एमबीबीएस के गाने ए भाई हुआ क्या पर रील क्रिएट करती हुए नजर आ रही हैं और स्मृति मंधाना से पूछ रही हैं कि आखिर क्या हुआ है? जिसके आखिर में स्मृति मंधाना अपनी डायमंड की इंगेजमेंट रिंग दिखाकर कहती हैं कि समझो हो ही गया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और खबर लिखे जाने तक 1.4 मिलियन से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

8. IND A vs BAN A: भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप राइजिंग स्टार्क का सेमीफाइनल मुकाबला आज, जानें फ्री में कैसे देखें?

भारत ए और बांग्लादेश ए के बीच आज यानि कि 21 नवंबर, शुक्रवार को जारी एसीसी मैन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जितेश शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम की नजर फाइनल में जगह बनाने पर होगी। दोहा में खेले जाने वाले इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे से होगी। तो वहीं, क्रिकेट फैंस इस मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर फ्री में देख सकते हैं।

আরো ताजा खबर

6 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. IND vs SA: डिकाॅक के शतक के बावजूद तीसरे वनडे में सिर्फ 270 रन ही बना पाई साउथ अफ्रीका विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए...

IND vs SA: डिकाॅक के शतक के बावजूद तीसरे वनडे में सिर्फ 270 रन ही बना पाई साउथ अफ्रीका

IND vs SA 3rd ODI (Image Credit- Twitter X) विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा व...

SM Trends: 6 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

SM Trends (Image Credit- Twitter X) ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज के दूसरे मैच में आज 6 दिसंबर को तीसरे दिन का खेल जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने...

KKR के पावरकोच आंद्रे रसेल ने पूरे किए 500 टी20 विकेट, सुनील नारायण के साथ इस एलीट लिस्ट में हुए शामिल 

Andre Russell (Image Credit- Twitter X) कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर व पावरकोच आंद्रे रसेल ने भले ही आईपीएल से रिटायरमेंट ले लिया हो, लेकिन उन्होंने अभी भी...