

1. IND vs SA: गुवाहटी टेस्ट मैच से बाहर नहीं हुए हैं शुभमन गिल, भारतीय कोच ने साझा किया बड़ा अपडेट
53 वर्षीय सितांशु कोटक ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले आयोजित प्री मैच प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा- वह (शुभमन गिल) निश्चित रूप से ठीक हो रहे हैं, मैं उनसे कल मिला था। कल शाम को फैसला लिया जाएगा। फिजियो और डॉक्टर फैसला लेंगे। अगर वह ठीक भी हो जाते हैं, तो भी उन्हें खेल के दौरान फिर से ऐंठन नहीं होनी चाहिए। यह महत्वपूर्ण है। पिछले मैच में किसी ने इस पर चर्चा नहीं की थी।
2. Ashes 2025-26: पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की प्लेइंग XI की घोषणा, दो खिलाड़ी करने जा रहे हैं डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बहुप्रतीक्षित एशेज टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला मैच 21 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा।
पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, ब्रेंडन डॉगेट, स्कॉट बोलैंड।
3. Ranji Trophy 2025-26: जारी रणजी ट्राॅफी के 5वें राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टाॅप 5 खिलाड़ी
रणजी ट्राॅफी 2025-26 का 5वां राउंड 16 नवंबर से शुरू हो चुका है। इस दौरान टूर्नामेंट में भाग ले रहीं सभी टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं, पिछले साल भारत ने घरेलू क्रिकेट के लिए नया फाॅर्मेट अपनाया है। इस लिहाज से टूर्नामेंट के नाॅकआउट मैच अगले साल की शुरुआत में खेले जाएंगे।
जारी रणजी ट्राॅफी के पांचवें राउंड के बाद मिले अंतराल में बीसीसीआई सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट और विजय हजारे जैसे व्हाइट बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट करवाती हुई नजर आएगी। खैर, आइए जानते हैं रणजी ट्राॅफी के 5वें राउंड में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों के बारे में: 1. रिंकू सिंह, 2. स्मरन रविचंद्रन, 3. श्रेयस गोपाल, 4. शाहबाज अहमद, 5. अभिषेक रेड्डी
4. IPL 2026 Auction: 3 टीमें जिनके बीच वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए छिड़ेगी जंग
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का हर सीजन खिलाड़ियों के उतार चढ़ाव, नए अवसरों और बड़े फैसलों का गवाह बनता है। बिल्कुल ऐसा ही एक मोड़ इस बार वेंकटेश अय्यर के करियर में आया है। पिछले पाँच सालों से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा रहे इस बहुमुखी ऑलराउंडर को फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है, जिसके बाद अब वे IPL 2026 मिनी-ऑक्शन में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो चुके हैं।
अय्यर की खासियत यह है कि वे एक डायनेमिक बल्लेबाज, जरूरत पड़ने पर मीडियम पेस गेंदबाज, और कई मौकों पर संभावित कप्तान भी बन सकते हैं। घरेलू क्रिकेट में उनके नेतृत्व का अनुभव उन्हें और भी मूल्यवान बनाता है। यही वजह है कि कई टीमें उनकी ओर गंभीरता से नजरें टिकाए बैठी हैं। नीचे 3 ऐसी टीमें हैं जो वेंकटेश अय्यर को लेकर बड़ी बोली लगा सकती हैं। 1. चेन्नई सुपर किंग्स, 2. सनराइजर्स हैदराबाद, 3. कोलकाता नाइट राइडर्स
5. BAN vs IRE: 100वें टेस्ट मैच शतक लगाने वाले कुल 11वें खिलाड़ी बने मुशफिकुर रहीम
आयरलैंड क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। तो वहीं, इस समय बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 19 नवंबर से ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेल के दूसरे दिन यानि कि आज 20 नवंबर को बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने इतिहास रच दिया है।
बता दें कि बतौर खिलाड़ी यह रहीम का 100वां टेस्ट मैच था, और अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास के कुल 11वें खिलाड़ी बन गए हैं। बांग्लादेश के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे दिन सुबह-सुबह ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने जॉर्डन नील की गेंद पर एक रन लेकर अपना 14वां टेस्ट शतक पूरा किया।
6. गिल की अनुपस्थिति में ये खिलाड़ी होना चाहिए नंबर 4 का दावेदार, पूर्व क्रिकेटर ने गुवाहटी टेस्ट से पहले सुझाया इस क्रिकेटर का नाम
आकाश चोपड़ा ने तर्क दिया कि दक्षिण अफ्रीका के पास साइमन हार्मर जैसा अनुभवी ऑफ-स्पिनर है, जो लेफ्ट-हैंडर्स को परेशान करने में माहिर है। ऐसे में दाएं हाथ के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ टीम के लिए रणनीतिक रूप से बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। गायकवाड़ का तकनीकी कौशल, धैर्य और नई परिस्थितियों में खुद को ढालने की क्षमता उन्हें इस भूमिका के लिए और भी उपयुक्त बनाती है।
7. बेन स्टोक्स का चैलेंज, ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचेंगे, इंग्लैंड का दुर्लभ ‘एशेज जीत’ मिशन शुरू
स्टोक्स ने क्रिकबज के हवाले से कहा- इस बार का दौरा कई मायनों में अलग है। पिछले तीन वर्षों से इंग्लैंड की बैजबाॅल ब्रिगेड इसी श्रृंखला के लिए खुद को तैयार कर रही है। कोविड नियमों के कारण पिछली एशेज सीरीज में इंग्लैंड के समर्थक ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंच सके थे, लेकिन इस बार हजारों इंग्लिश फैंस टीम का हौसला बढ़ाने पहुंचे हैं। स्टोक्स ने बताया कि खिलाड़ियों ने पिछले कुछ दिनों में कई इंग्लिश समर्थकों को सड़कों पर देखा है, जिससे टीम का उत्साह और बढ़ गया है।
8. IND vs SA: भारत को मिलेगा गुवाहटी की पिच से काफी फायदा: आकाश चोपड़ा
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहटी में खेले जाने वाले दूसरे मैच से पहले, पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा- हम अभी भी भारत में खेल रहे हैं। हां, गुवाहटी अलग हो सकता है, लेकिन पिच की मिट्टी भारत में ही कहीं से आई होगी। हम भारत में खेल रहे हैं और भारतीय खिलाड़ी ऐसी पिचों पर ही खेलकर बड़े हुए हैं। पिच के हालात की वजह से भारतीय बल्लेबाजों को फायदा मिल सकता है।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 3: स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर 134/6, ऑस्ट्रेलिया से 43 रन पीछे
6 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA: डिकाॅक के शतक के बावजूद तीसरे वनडे में सिर्फ 270 रन ही बना पाई साउथ अफ्रीका
SM Trends: 6 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

