Skip to main content

ताजा खबर

20 जून, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

20 जून, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Jasprit Bumrah & Virat Kohli (Photo Source: X)

1) लीड्स में इतिहास रचने के लिए उतरेंगे जसप्रीत बुमराह, तोड़ेंगे अकरम का ये रिकॉर्ड

टीम इंडिया के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट में इतिहास रचने के करीब हैं। बुमराह SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इस सूची में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम 146 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि बुमराह 145 विकेट के साथ उनके ठीक पीछे हैं।अकरम ने SENA देशों में 32 टेस्ट की 55 पारियों में 24.11 की औसत से 146 विकेट लिए, वहीं बुमराह ने 31 टेस्ट में 21.02 की शानदार औसत से 145 विकेट हासिल किए हैं। अगर बुमराह लीड्स टेस्ट में दो विकेट लेने में सफल होते हैं, तो वे अकरम को पछाड़कर SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IND-ENG सीरीज को लेकर तेंदुलकर ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन मारेगा बाजी

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का शुभारंभ आज, 20 जून 2025, को लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर पहले टेस्ट के साथ हो रहा है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले क्रिकेट विशेषज्ञ अपनी-अपनी भविष्यवाणियां कर रहे हैं। इनमें ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है, जिनके सम्मान में अब भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम से जाना जाएगा। सचिन ने शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम पर भरोसा जताते हुए कहा है कि भारत यह सीरीज 3-1 के अंतर से जीतेगा। (पढ़ें पूरी खबर)

3) “अगर मैं कप्तान होता तो ऋषभ पंत को”- IND-ENG सीरीज से पहले ये कैसा बयान दे गए सचिन तेंदुलकर

सचिन ने सलाह दी कि पंत को हालात के अनुसार लचीलापन दिखाना होगा। उन्होंने कहा, “अगर मैच बचाने की जरूरत हो, तो पंत को 1-2 घंटे तक रक्षात्मक रुख अपनाना होगा। उस दौरान जोखिम भरे शॉट्स से बचना होगा और हालात के हिसाब से शॉट्स का चयन करना होगा। सकारात्मक रहें, लेकिन समझदारी से खेलें।” सचिन ने यह भी बताया कि अगर वह कप्तान होते, तो पंत को क्या कहते। “मैं 10 में से 9 बार पंत से कहता कि जाओ और अपनी शैली में खेलो, बिना किसी चिंता के। लेकिन जब मैच बचाने की जरूरत हो, तो थोड़ा संयम बरतें और जिम्मेदारी से खेलें।” (पढ़ें पूरी खबर)

4) WTC फाइनल हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में बड़ा बदलाव, इस प्लेयर पर गिरी गाज

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टीम में बदलाव की जरूरत जताई थी। इस दिशा में पहला बड़ा फैसला स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को लेकर लिया गया, जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया 25 जून 2025 से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ डब्ल्यूटीसी 2025-27 चक्र की शुरुआत करेगा। पहला टेस्ट बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इसके अलावा, डब्ल्यूटीसी फाइनल में चोटिल हुए स्टीव स्मिथ भी इस मैच से बाहर हैं, जैसा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है। (पढ़ें पूरी खबर)

5) ENG vs IND: टेस्ट सीरीज से पहले शुभमन गिल पहुंचे थे विराट कोहली के रेस्टोरेंट, तस्वीरें आई सामने

टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड सीरीज से पहले गुड़गांव में विराट कोहली के वन8 कम्यून रेस्टोरेट का दौरा किया था। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच शुक्रवार, 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू हो रहा है। गिल अपने कुछ दोस्तों के साथ टीम के इंग्लैंड रवाना होने से पहले वीकेंड पर गुड़गांवे में कोहली के रेस्टोरेंट में नजर आए थे। गिल टीशर्ट और ब्लैक पैंट पहने हुए दिखे। रेस्टोरेंट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक फोटो और वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें गिल को फोटो खिंचवाते और युवा फैन्स के लिए ऑटोग्राफ देते हुए देखा जा सकता है। (पढ़ें पूरी खबर)

6) IND vs ENG: लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत की तरफ से इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मातु की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले लीड्स में खेला जा रहा है। इस इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीत के गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत की बात करें तो साई सुदर्शन आज भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहा है साथी में प्लेइंग इलेवन में करुण नायर की वापसी हुई है। उनको चेतेश्वर पुजारा ने डेब्यू कैप दिया। (पढ़ें पूरी खबर)

7) ENG vs IND: चेतेश्वर पुजारा से मिली साई सुदर्शन को टेस्ट कैप, टेस्ट खेलने वाले 317वें खिलाड़ी बने, देखें वीडियो

इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत आज 20 जून, शुक्रवार से हो चुकी है। पहला टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच लीड्स के हेडिंग्ली मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दूसरी ओर, इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से 23 वर्षीय बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन डेब्यू करने में सफल रहे हैं। तो वहीं, इस मैच में खेलने के साथ ही सुदर्शन भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले कुल 317वें खिलाड़ी बन गए हैं। तो वहीं, युवा खिलाड़ी को अपनी टेस्ट कैप अनुभवी भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा से मिली है। सुदर्शन को कैप मिलने को लेकर एक वीडियो को बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियों में पुजारा सुदर्शन को टेस्ट कैप सौंपते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही फैंस इस वीडियो पर तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

8) ENG vs IND: आखिर अर्शदीप सिंह क्यों नहीं खेल रहे पहला टेस्ट, कप्तान शुभमन गिल ने क्या कहा?

इंग्लैंड और भारत के बीच 20 जून से पहले टेस्ट मैच की शुरुआत हो रही है। जहां हेडिंग्ले में खेले जा रहे मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं भारत की ओर से साई सुदर्शन आज अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा ने उन्हें डेब्यू कैप प्रदान किया। इसके साथ ही प्लेइंग इलेवन में करुण नायर की भी वापसी हुई है। हालांकि, अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए गए हैं। अर्शदीप ने अभी तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उम्मीद थी कि उन्हें 20 जून से शुरू होने वाले सीरीज के पहले मैच में टेस्ट डेब्यू का मौका मिलेगा। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

SM Trends: 8 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

(Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लंदन के ऐतिहासिक लाॅर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच...

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने टॉप-5 खिलाड़ी

Wiaan Mulder (Image Credit- Twitter X)सोमवार, 7 जुलाई 2025 को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने अपनी कप्तानी की पहली पारी में तिहरा...

नोवाक जोकोविच ने विराट कोहली की ‘ग्लेडिएटर’ वाली तारीफ पर जताया आभार, बोले- भारत आने से पहले…

Novak Djokovic and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X) विंबलडन 2025 का सेंटर कोर्ट 7 जुलाई को दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों से भरा था। टेनिस के स्टार खिलाड़ी नोवाक...

‘धोनी के बर्थडे पर अक्सर आपको वीडियो काॅल का मौका नहीं मिलता’ MS Dhoni के जन्मदिन पर CSK के पूर्व खिलाड़ी ने शेयर की पोस्ट

MS Dhoni (Photo Source: Getty Images) फिनिशिंग मास्टर और पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी 7 जुलाई, सोमवार को अपना 44वां जन्मदिन मनाते हुए नजर आए हैं। पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के...