Skip to main content

ताजा खबर

20 अप्रैल, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

RR vs LSG (Photo Source: Getty Images)
RR vs LSG Photo Source Getty Images

1)  RR vs LSG: लखनऊ की जीत में चमके आवेश खान, आखिरी ओवर में 9 रन डिफेंड करके बन गए हीरो

आवेश खान की घातक गेंदबाजी की दम पर लखनऊ सुपर जाएंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को दो रन से हरा दिया। शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने एडेन मार्करम और आयुष बडोनी की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 180 रन बनाए, लेकिन जवाब में राजस्थान निर्धारित ओवरों में पांच विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी। आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत दिलाई और अपनी टीम को 2 महत्वपूर्ण अंक दिलाए। उनका आखिरी ओवर ही इस मैच का टर्निंग पॉइंट भी रहा। जहां उन्होंने 9 रन डिफेंड किए और टीम की जीत में हीरो बन गए। आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन चाहिए था। क्रीज पर शिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरेल थे। दोनों ही खिलाड़ी मैच को फिनिश करने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस मैच में वो अपना टीम को जीत नहीं दिल सके।

2) सांसे रोक देने वाले मैच में LSG ने RR को दी मात, जायसवाल और सूर्यवंशी की पारी गई बेकार

लखनऊ सुपर जायंट्स ने शनिवार 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में दो रन से हराया। सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेल गए आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही। जोफ्रा आर्चर ने मिचेल मार्श को पवेलियन भेजा। वह सिर्फ चार रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद संदीप शर्मा ने निकोलस पूरन को LBW  आउट किया। वह सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने सिर्फ तीन रन बनाए। उनका खराब फॉर्म यहां भी जारी रहा।

3) IPL 2025: 14 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर बना डाला ये शानदार रिकाॅर्ड, जानें इसके बारे में

14 साल के भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने आज  18 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान राॅयल्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू कर लिया है। इसके साथ ही अब वह सबसे कम उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। तो वहीं, जब मुकाबले में एलएसजी के खिलाफ खेलने उतरे, तो खेली गई पहली गेंद पर सूर्यवंशी ने एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि शार्दुल ठाकुर द्वारा फेंके गए इस ओवर में सूर्यवंशी ने पहली गेंद का सामना करते हुए छक्का जड़ दिया है। इसके साथ ही वैभव आईपीएल डेब्यू पर पहली गेंद पर छक्के लगाने वाले कुल 8वें और सबसे कम उम्र में छक्का लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

4) IPL 2025: ध्रुव जुरेल विकेट के पीछे दो बारी में पकड़ा ऋषभ पंत का बेहतरीन कैच, देखें वीडियो

राजस्थान राॅयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जारी आईपीएल का 36वां मैच आज 19 अप्रैल, शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। तो वहीं, इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, लेकिन उसके लिए यह फैसला अभी तक सही साबित नहीं हुआ है। इस मुकाबले में लखनऊ की पारी के 8वें ओवर में विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल ने एक बेहतरीन लपका है, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि इस ओवर में वानिंदू हसरंगा द्वारा फेंकी चौथी गेंद पर पंत रिवर्स शाॅट खेलना चाहते थे।

5) RR vs LSG: संजू सैमसन क्यों नहीं खेल रहे हैं आज का मैच, उनकी जगह 13 साल के खिलाड़ी को मिला मौका

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन मौजूदा आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज की पसलियों में चोट लग गई थी और उन्हें बीच में ही मैदान छोड़ना पड़ा था। मैच के बाद सैमसन ने पुष्टि की कि वह ठीक हैं लेकिन बल्लेबाजी के लिए फिट नहीं हैं। उस चोट के बाद संजू सैमसन का स्कैन किया गया। हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि एलएसजी के खिलाफ उनकी उपलब्धता पर फैसला मैच के दिन किया जाएगा। टॉस के दौरान, स्टैंड-इन कप्तान रियान पराग ने पुष्टि की कि सैमसन को अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। उनकी जगह वैभव यशस्वी जायसवाल के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे। 14 साल और 23 दिन की उम्र में, वह आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए।

6) दिल्ली को मात देकर गुजरात टाइटंस ने रचा नया इतिहास, IPL में पहली बार 200 प्लस का टारगेट किया चेज

शनिवार के दिन IPL के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ था, जहां इस मैच में जीत की कहानी गुजरात टीम ने लिखी। साथ ही इस जीत के साथ गुजरात टीम ने रन चेज के मामले में नया इतिहास रचा है और साथ ही दो अहम अंक भी हासिल कर लिए। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 203 रन बनाए थे, इस दौरान टीम की तरफ से Tristan Stubbs और करुण नायर ने 31-31 रन बनाए थे, तो आशुतोष शर्मा ने 37 रनों की पारी खेली थी और कप्तान अक्षर पटेल के बल्ले से 39 रन बनाए थे। जिसके बाद टारगेट का पीछे करने उतरी गुजरात टाइटंस टीम के लिए मैच बनाने का काम जोस बटलर ने किया, जहां इस बल्लेबाज ने शानदार 97 रनों की नाबाद पारी खेली और इस दौरान दिल्ली के गेंदबाजों जमकर पिटाई की। वहीं आखिरी ओवर में राहुल तेवतिया ने 10 रन बनाकर टीम को ये मैच 7 विकेट से जीता दिया।  साथ ही इस दौरान बटलर और रदरफोर्ड के बीच कुल 119 रनों की साझेदारी हुई थी, वैसे रदरफोर्ड 34 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट गए थे।

7) IPL 2025: रन-आउट होने के बाद साई सुदर्शन पर जमकर भड़के शुभमन गिल, खुद ही देख लें रिएक्शन

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रन-आउट होने के बाद, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (7) झल्लाते हुए नजर आए हैं, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्श देते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि जब दिल्ली कैपिटल्स से मिले 204 रनों के लक्ष्य का गुजरात टाइटंस पीछा करने उतरी, तो गिल दूसरी ओवर की की चौथी गेंद पर रनआउट हो गए हैं। मुकेश कुमार द्वारा फेंकी गई इस गेंद पर गिल हल्का शाॅट खेलकर सिंगल चुराना चाहते थे, लेकिन बीच रास्ते में सुदर्शन ने रन पूरा करने से मना कर दिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है, और करुण नायर एक बेहतरीन डायरेक्ट थ्रो पर गिल को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाते हैं। इस रन-आउट होने के बाद गिल को काफी गुस्सा करते हुए देखा गया।

8) आशुतोष शर्मा पर आगबबूला हुए इशांत शर्मा, बीच मैदान पर दी धमकी, यहां देखें वीडियो

आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच इस समय गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए। हालांकि मैच के दौरान अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को आशुतोष शर्मा के ऊपर आगबबूला होते हुए देखा गया। यह सब देखने को मिला दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 19वें ओवर में। गुजरात टाइटंस की ओर से यह ओवर इशांत शर्मा फेक रहे थे। इस ओवर की अंतिम गेंद इशांत शर्मा ने छोटी फेकी। आशुतोष शर्मा इस गेंद को विकेटकीपर के ऊपर से खेलना चाह रहे थे। हालांकि गेंद आशुतोष शर्मा के कंधे से लगकर विकेटकीपर जोस बटलर के पास गई।

আরো ताजा खबर

IPL 2025, GT vs CSK: नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर

GT vs CSK (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 के 67वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स का सामना रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। यह दोनों टीमों...

IPL 2025, SRH vs KKR: अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर

KKR vs SRH (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 के 68वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। SRH और KKR...

PBKS vs DC: अभिषेक पोरेल क्यों नहीं खेल रहे हैं आज का मैच? पंजाब किंग्स ने भी किए बड़े बदलाव

Abhishek Porel (Pic Source-X)आईपीएल 2025 का 66वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉप-2 में जगह सुनिश्चित करने...

IPL 2025: SRH vs KKR, मैच-68 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

SRH vs KKR (Image Credit- Twitter/X)आईपीएल 2025 का शानदार मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 25 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है।...