Skip to main content

ताजा खबर

2 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Hardik Pandya (Photo Source: Getty)
Hardik Pandya Photo Source Getty

1) “अच्छा होता अगर हमने उनको……”- राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद क्या बोले रियान पराग

मुंबई इंडियंस से मैच हारने के बाद रियान पराग ने बड़ा बयान दिया है। पराग ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुंबई इंडियंस ने जिस तरह बल्लेबाजी की आपको उसके लिए उन्हें श्रेय देना होगा। उन्होंने विकेट बचाए रखे। हां, 190-200 के बीच का स्कोर आदर्श होता। हमें अच्छी शुरुआत मिल रही है लेकिन मिडिल ऑर्डर में मुझे, ध्रुव (जुरेल) को पारी को आगे बढ़ाना है। हमने कई चीजें सही और गलत की हैं। हमने बहुत सारी गलतियां की हैं। हम उन पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और अच्छी चीजों पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।’’

2) ‘कुछ जवाबदेही होनी चाहिए’- जोस बटलर को रिटेन नहीं किए जाने पर भड़के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

एडम गिलक्रिस्ट ने क्रिकबज पर कहा, “हमने माइक हसी को यह स्वीकार करते हुए सुना कि वे (सीएसके) ऑक्शन में गलत थे, और वे बाहर हो गए हैं। जोस बटलर के मामले में जो निर्णय लिया गया, उसके लिए किसी को जवाबदेह होना चाहिए। आरआर ने गलत निर्णय लिया, और वे खुद को बाहर पाते हैं। इसलिए, कुछ जवाबदेही होनी चाहिए। मुझे लगता है कि निश्चित रूप से, आंतरिक रूप से, उन्हें सवाल पूछने होंगे। यह एक बड़ी गलती थी।”

3) सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान, कहा- वैभव सूर्यवंशी की बहुत ज्यादा तारीफ…

हाल में ही राजस्थान राॅयल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच के बाद जियो हाॅटस्टार के साथ चर्चा करते हुए गावस्कर ने कहा- मेरा मतलब है, देखिए जब वह नीलामी में आया, तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक युवा टेस्ट में शतक बना चुका था, और वह भी एक बहुत अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ। गावस्कर ने आगे कहा- 13 साल के बच्चे के लिए एक अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाफ शतक बनाना, भले ही वह उनकी शीर्ष टीम न हो, फिर भी दिखाता है कि उस लड़के में प्रतिभा थी। और वह बस वहां से आगे बढ़ता गया। मेरा मानना ​​है कि वह ऐसा व्यक्ति है जिसकी हमें अभी बहुत ज्यादा तारीफ नहीं करनी चाहिए।

4) IPL 2025: अगर आप आरसीबी फैन हैं, तो आपके पास खुश होने के लिए बहुत कुछ है: इयोन माॅर्गन

आईपीएल के आधिकारिक ब्राॅडकास्टर जियोस्टार से बातचीत करते हुए माॅर्गन ने आरसीबी को लेकर कहा- मुझे लगता है कि आरसीबी ने बहुत सी चीजें सही की हैं। इस साल मुझे जो चीजें देखने में बहुत मजा आया, उनमें से एक है फिल साल्ट का शीर्ष क्रम में होना, साथ ही विराट कोहली का, जिस तरह से उन्होंने अपना काम किया है। मुझे पता है कि फिल हाल ही में चूक गए हैं, और जैकब आ गए हैं, लेकिन शीर्ष पर उन्होंने जो आक्रामकता दिखाई, उससे उन्हें मध्य क्रम में भी वही मानसिकता बनाए रखने में मदद मिली।

5) IPL 2025: गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं आकाश चोपड़ा, एसआरएच के खिलाफ मैच से पहले पूर्व खिलाड़ी ने रखा अपना पक्ष

हालांकि आगामी मैच से पहले पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि,’दोनों टीमों में आप काफी बदलाव देख सकते हैं। गुजरात टाइटंस के टॉप 3 बल्लेबाज के ऊपर आप भरोसा भी कर सकते हैं और उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप 3 बल्लेबाज आक्रामक है। यह सिर्फ दोनों टीमों के बीच जंग नहीं है यह सोच की भी लड़ाई है। गुजरात टाइटंस एक मैच हारा है। यह छोटी सी गलती थी लेकिन अब इसे वह और बेहतर करने को देखेंगे।

6) “मैं इंग्लैंड दौरे पर खेलने के लिए तैयार है, अगर जरूरत है तो….”- टीम इंडिया में वापसी को लेकर बोले पुजारा

टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि अगर भारतीय टीम को उनकी जरूरत पड़ी तो वह इंग्लैंड दौरे के लिए वापसी करने के लिए तैयार हैं। पुजारा ने 103 टेस्ट में 7195 रन बनाए हैं और 2010 में अपने डेब्यू के बाद से खेल के सबसे लंबे प्रारूप में टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। हालांकि, खराब फॉर्म के कारण 37 वर्षीय पुजारा को 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद टीम से बाहर कर दिया गया।

7) हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने ये क्या कर डाला, एक ही अवॉर्ड के लिए दोनों में खींचातानी; जानें कौन जीता

RR vs MI मैच के दौरान सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने के लिए इन दोनों ही बल्लेबाजों को संयुक्त रूप से स्ट्राइकर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। जैसा की नाम से ही साफ है यह अवॉर्ड पोस्ट सेरेमनी में उस खिलाड़ी को दिया जाता है जो सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाता है। IPL के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हुआ है जब इस अवॉर्ड से दो खिलाड़ियों को नवाजा गया हो।

8) कौन हैं शिखर धवन की गर्लफ्रेंड सोफी शाइन? जानें प्यार में कैसे बदल गई उनकी ये मुलाकात

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने गर्लफ्रेंट सोफी शाइन के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी है। पिछले कुछ समय से यह प्रेमी जोड़ा कई जगह पर एक साथ दिखा, इस दौरान सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई। हालांकि ना धवन ने और ना ही सोफी ने कभी इसे ऑफिशियल किया, मगर 1 मई को धवन ने सोफी के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर इस रिश्ते को अधिकारिक कर दिया है। बता दें, 2023 में पूर्व पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद धवन का यह पहला पुष्टिकृत रिश्ता है।

9) रोहित शर्मा ने T20 क्रिकेट में हासिल की नई उपलब्धि, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने

रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है। रोहित शर्मा दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक टी20 टीम के लिए 6000 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित शर्मा से ज्यादा रन एक टीम के लिए सिर्फ विराट कोहली ने बनाए हैं। विराट ने आरसीबी के लिए 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा ने ये कमाल किया है। लिस्ट में एमएस धोनी और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों का नाम भी शामिल है।

আরো ताजा खबर

‘यह ऊपर वाले की योजना है कि हमें एक और मैच खेलने को मिल रहा है’ प्लेऑफ से पहले अरशद खान ने दिया बड़ा बयान

Arshad Khan (Image Credit- Twitter X) आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस ने अपनी जगह पक्की कर ली है। गुजरात टाइटंस टीम को अब आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में...

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI का किया ऐलान, इन धाकड़ खिलाड़ियों को मिला मौका

ENG (Image Credit- Twitter/X) इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले की अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है। बता दें कि,...

IPL 2025, Qualifier-1: PBKS vs RCB मैच के दौरान कैसा रहेगा मुल्लांपुर की पिच और मौसम का हाल?

Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium, Mullanpur, Chandigarh (Photo Source: IPL/BCCI) आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। यह मैच...

28 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL जगत से

IPL (Image Credit- Twitter X) 1. PBKS के खिलाफ क्वालीफायर-1 में RCB को लिविंगस्टोन की जगह नुवान तुषारा को प्लेइंग XI में शामिल करना चाहिए: संजय बांगर आईपीएल 2025 के...