BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

2 खास लोगों को बार-बार अपनी गेंदबाजी दिखा रहे हैं Umesh Yadav, आज भी कायम है पुरानी रफ्तार

2 खास लोगों को बार-बार अपनी गेंदबाजी दिखा रहे हैं Umesh Yadav आज भी कायम है पुरानी रफ्तार

2 खास लोगों को बार-बार अपनी गेंदबाजी दिखा रहे हैं Umesh Yadav आज भी कायम है पुरानी रफ्तार

(Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज Umesh Yadav फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं, जहां इंस्टा रील्स के जरिए वो बार-बार अपनी गेंदबाजी दिखा रहे हैं। तो एक रील तो उन्होंने वर्कआउट की भी शेयर कर खुद की फिटनेस दिखाई थी, इस बीच उमेश ने फिर से रील वीडियो पोस्ट कर एक खास चीज की ओर इशारा किया है।

बेहद शानदार रहा Umesh Yadav का करियर

जी हां, टीम इंडिया से खेलते हुए Umesh Yadav का करियर काफी शानदार रहा है, साथ ही इस खिलाड़ी ने काफी संघर्ष का सामना कर इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी बड़ा मुकाम हासिल किया था। उमेश ने अपने करियर में अभी तक भारतीय टीम से 57 टेस्ट मैच हैं और कुल 170 विकेट अपने नाम किए हैं। तो विदर्भ से आने वाले इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया से 75 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस प्रारूप में 106 विकेट लिए हैं और 9 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 12 विकेट हैं। आखिरी बार साल 2023 में उमेश टीम इंडिया के साथ नजर आए थे और उन्होंने WTC का फाइनल खेला था।

दो खास लोगों के लिए शेयर की है Umesh Yadav ने ये रील

*Umesh Yadav ने इंस्टाग्राम पर फिर से अपनी नई रील वीडियो की है शेयर।
*इस वीडियो में काफी तेजी के साथ गेंदबाजी अभ्यास कर रहे हैं उमेश यादव।
*रोहित और Ajit Agarkar को इस रील के जरिए अपनी गेंदबाजी दिखा रहे हैं उमेश।
*बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले लगातार ऐसी रील शेयर रहे हैं उमेश।

Umesh Yadav की तेजी आज भी पहले की तरह है

View this post on Instagram

A post shared by Umesh Yaadav (@umeshyaadav)

फिटनेस पर भी पूरा ध्यान है इस रफ्तार के सौदागर का

View this post on Instagram

A post shared by Umesh Yaadav (@umeshyaadav)

उमेश की तरह कई खिलाड़ियों को किया अचानक टीम से बाहर

जी हां, उमेश यादव की तरह कई खिलाड़ियों को अचानक टीम इंडिया से बाहर किया गया था, खासकर उन खिलाड़ियों के करियर पर ब्रेक लगा था जो लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे। जहां इस लिस्ट में रिद्धिमान साहा, ईशांत शर्मा, बल्लेबाज पुजारा और रहाणे का नाम शामिल है, जिन्हें टीम इंडिया से टेस्ट क्रिकेट खेले काफी समय हो गया है

Exit mobile version