Skip to main content

ताजा खबर

18 मार्च, Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

18 मार्च, Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Royal challengers bangalore (Image Credit- Twitter X)

1) IPL शुरू होने से पहले बीसीसीआई हेडक्वार्टर में होगी सभी 10 कप्तानों की एक स्पेशल मीटिंग, जानें क्या है पूरा मामला?

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आईपीएल के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), सभी फ्रेंचाइजी के 10 कप्तानों और टीम मैनेजर के साथ एक स्पेशल मीटिंग करने वाली है। बता दें कि यह स्पेशल मीटिंग 20 मार्च को मुंबई के बीसीसीआई मुख्यालय में होगी। क्रिकबज की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इसको लेकर एक आधिकारिक ई-मेल बीसीसीआई और आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने सभी भाग लेने वाली 10 फ्रेंचाइजियों को भेज दिया है। बीसीसीआई हेडक्वार्टर में यह मीटिंग कुल आधे घंटे की होगी, लेकिन पूरा प्रोग्राम 4 घंटे का होगा। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IPL 2025 शुरू होने से पहले भगवान गणेश की पूजा करते हुए नजर आए KL Rahul, देखें वायरल वीडियो

आईपीएल के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले हाल में ही, भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भगवान श्री गणेश की पूजा करते हुए नजर आए हैं। बता दें कि इसको लेकर राहुल की एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसपर फैंस तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि आईपीएल का आगामी सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)

3) चिन्नास्वामी में RCB UNBOX इवेंट के दौरान विराट कोहली ने फैंस को दिए आटोग्राफ, देखें VIDEO

सोमवार, 17 मार्च को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में आरसीबी अनबॉक्स इवेंट का आयोजन किया गया। किंग विराट कोहली की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है और इस इवेंट में फैंस सिर्फ विराट को देखने आए थे, यह कहना गलत नहीं होगा। इस इवेंट से जुड़ी एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली आरसीबी के अनबॉक्स इवेंट में पहुंचे अपने फैंस को आटोग्राफ देते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) IPL 2025: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए वैभव सूर्यवंशी, देखें वायरल वीडियो

22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 के लिए डेब्यू सीजन की चैंपियन राजस्थान राॅयल्स काफी जोर-शोर से तैयारियां करती हुई नजर आ रही है। आईपीएल के 18वें सीजन में राजस्थान अपने पहले मैच में 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करने वाली है। दूसरी ओर, इस मुकाबले और टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजी के 13 वर्षीय बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि इस वीडियो में उन्हें एक प्रैक्टिस मैच में खेलते हुए देखा जा सकता है। और इस मुकाबले में उन्होंने अपनी पावरहिटिंग और स्किल का परिचय दिया। (पढ़ें पूरी खबर)

5) IPL 2025: होम ग्राउंड पर कैसा है कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन, यहां देखें आंकड़े

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जिस तरह का प्रदर्शन किया और खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर चैंपियन बनी, उससे हर कोई प्रभावित हुआ। श्रेयस अय्यर की अगुवाई में टीम ने पहले क्वालीफायर 1 में SRH को हराया। फिर फाइनल में मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी के दम पर तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए अंजिक्य रहाणे को अपना कप्तान बनाया है और श्रेयस अय्यर अब टीम का हिस्सा नहीं है। गौरतलब है कि पिछले सीजन केकेआर ने लीग स्टेज में अपने 14 मुकाबलों में 9 में जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष पर रहे। वहीं 3 मैचों में हार और दो मुकाबला ड्रॉ हुआ था। बहरहाल उसके घरेलू मैदान पर ओवरऑल प्रदर्शन की बात की जाए तो टीम ने कुल 105 मैच खेले हैं। इसमें से 61 मैचों में केकेआर ने जीत दर्ज की और 44 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। (पढ़ें पूरी खबर)

6) इस बार रजत पाटीदार…आरसीबी के नए कप्तान पर बड़ी बात बोल गए विराट कोहली

पिछले सीजन में फाफ डू प्लेसिस ने आरसीबी की कमान संभाली थी। लेकिन इस साल टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रिटेन नहीं किया। अब एक कप्तान के साथ सभी को उम्मीद है कि वह आरसीबी को पहली आईपीएल ट्रॉफी दिलाएंगे। कोहली ने अनबॉक्स इवेंट के दौरान कहाकि रजत लंबे समय तक टीम की कमान संभालने जा हा है। हम सभी जानते हैं कि वह एक बढ़िया प्लेयर है। वह हमारी इस शानदार फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा काम करने वाला है। विराट ने कहाकि रजत के अंदर वह सबकुछ है, जो चाहिए। वह टीम को काफी आगे ले जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)

7) केएल राहुल के साथ फिर हो गया खेल, दिल्ली कैपिटल्स ने किसे बनाया उपकप्तान

IPL2025: दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान के बाद अब उपकप्तान का भी ऐलान कर दिया है। हालांकि यह नाम जानकर केएल राहुल के फैन्स को थोड़ा झटका जरूर लगेगा। वजह, कप्तानी के बाद अब केएल राहुल को उपकप्तानी के लिए भी इग्नोर कर दिया गया है। टीम मैनेजमेंट ने फाफ डु प्लेसिस को अक्षर पटेल का डिप्टी नियुक्त किया है। फाफ डु प्लेसिस इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी कर रहे थे। इसके अलावा वह दक्षिण अफ्रीका के भी कप्तान रह चुके हैं। आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली ने केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस को अपनी टीम में शामिल किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

8) ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर की चमकेगी किस्मत, IPL 2025 में ये टीम दे सकती है मौका

भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को नवंबर में हुए IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था। वे ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। हालांकि, अब जल्द उनको गुड न्यूज मिल सकती है। वे आईपीएल 2025 में खेल सकते हैं। वे घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन गेंद और बल्ले से कर रहे हैं और इसका इनाम उनको आईपीएल में मिल सकता है। लखनऊ सुपर जायंट्स टीम कई चोटों से गुजर रही है। ऐसे में उनको एलएसजी में मौका मिल सकता है और इसका हिंट भी मिल चुका है। वे हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स के ट्रेनिंग कैंप में स्पॉट किए गए। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वे एलएसजी की ट्रेनिंग जर्सी भी पहने नजर आए। (पढ़ें पूरी खबर)

9) तगड़ा नुकसान, क्रिकेटरों की सैलरी कटी; पाकिस्तान को खून के आंसू रुला गई चैंपियंस ट्रॉफी

पाकिस्तान ने बड़े अरमान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की थी। 29 साल बाद हुए इस आयोजन से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बड़ा मुनाफा कमाना चाहता था। लेकिन हो गया इसका उलटा। चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में पीसीबी को बड़ा घाटा उठाना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को करीब 85 फीसदी का नुकसान हुआ है। पाकिस्तान ने कुल करीब 869 करोड़ रुपए खर्च किए थे। लेकिन अपने होम ग्राउंड पर उसकी टीम सिर्फ एक ही मैच पूरा खेल पाई। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

IPL 2025: MI vs DC, मैच-63 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

MI vs DC (Image Credit- Twitter/X)आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 21 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही...

IPL 2025, MI vs DC: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर

DC vs MI (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। MI और DC दोनों टीमों के लिए...

IPL 2025: MI vs DC मैच के दौरान कैसा रहेगा वानखेड़े स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट

Wankhede Stadium (Photo Source: Twitter)IPL 2025 का 63वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई और दिल्ली दोनों में से...

IPL Playoffs से पहले मुंबई इंडियंस ने इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों को स्क्वॉड में किया शामिल

Jonny Bairstow, Richard Gleeson & Charith Asalanka (Photo Source: X)IPL का 18वां सीजन मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। टीम को शुरुआती पांच में से...