Skip to main content

ताजा खबर

17 मार्च, Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

17 मार्च Morning न्यूज हेडलाइंस आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

1) IML 2025 Final: इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर किया, टाइटल को अपने नाम

IML 2025 Final: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 के पहले सीजन का फाइनल मैच आज 16 मार्च को इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला गया। बता दें कि इस फाइनल मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स ने लेंडल सिमंस के 57 रनों के दम पर, इंडिया मास्टर्स के सामने जीत के लिए 149 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे बाद में इंडिया ने चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने 74 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IPL 2025: आईपीएल शुरू होने से पहले ही ब्राॅडकास्टर से खफा हुए विराट कोहली, कहा- मेरी निजी जिंदगी दिखाना…

अनुभवी बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली, आईपीएल के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले टूर्नामेंट के ब्राॅडकास्टर पर खासा नाराज हुए हैं। बता दें कि कोहली ने मैचों के दौरान होने वाली कवरेज पर, खुद की निजी जिंदगी की चर्चा करने पर ब्राॅडकास्टर को फटकार लगाई है। कोहली ने हाल में एनटीडीवी के हवाले से कहा- ब्रॉडकास्टर्स को प्री शो में खेल के बारे में बात करने की जरूरत है। इस बात की नहीं कि मैंने कल लंच में क्या खाया या दिल्ली में मेरे पसंदीदा छोले-भटूरे की जगह कौन सी है। आप मैच के दौरान ऐसा नहीं कर सकते। इसके बजाय आपको इस पर बात करनी चाहिए कि कोई खिलाड़ी कैसे हालात से गुजर रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

3) कुलदीप यादव इस समय दुनिया के नंबर 1 कलाई के स्पिनर हैं: युजवेंद्र चहल

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुलदीप यादव की सफलता पर खुशी जताते हुए उन्हें मौजूदा समय में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कलाई का स्पिनर बताया है। एक समय कुलदीप के साथ मजबूत स्पिन जोड़ी बनाने वाले चहल ने यह भी खुलासा किया कि वह भारतीय टीम में वापसी को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं, क्योंकि यह उनके नियंत्रण से बाहर है। बता दें कि हाल में ही चहल ने हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा- मैं उन चीजों के बारे में नहीं सोचता जो मेरे हाथ में नहीं हैं। अभी, वह (कुलदीप यादव) दुनिया में नंबर 1 कलाई के स्पिनर हैं। यह आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोनों में उनकी गेंदबाजी से पता चलता है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) IPL 2025: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही फैंस की हुई बल्ले-बल्ले, मैच टिकट से कर सकेंगे फ्री मेट्रो और बस सफर, पढ़ें बड़ी खबर 

आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी ही खुशी की खबर सामने आई है। बता दें कि अब क्रिकेट फैंस मैच टिकट से ही मेट्रो और बस में फ्री में सफर कर सकेंगे। गौरतलब है कि आईपीएल के आगामी 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है, जिससे पहले अब फैंस की चांदी हो गई है। हालांकि, यह सुविधा सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) क्रिकेट फैंस को ही मिलने वाली है। बता दें कि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके के मैच वाले दिन टिकट होल्डर्स फ्री में चेन्नई शहर की मेट्रो और बस (गैर-ऐसी) में सफर कर पाएंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

5) पाकिस्तान के नए नवेले कप्तान ने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा, मैच के बाद दिया ऐसा बयान

पाकिस्तान की टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है। पाक टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में करारी शिकस्त मिली। इस मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, वहीं न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने कहर बरपाया। सलमान अली आगा ने पोस्ट मैच प्रेंजेटेशन सेरेमनी में कहा, “यह मुश्किल था, हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन हमें (डुनेडिन से पहले) फिर से एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। सीम मूवमेंट भी थोड़ा बहुत था। हम टीम के साथ बैठेंगे, बातचीत करेंगे और अगले मैच के बारे में सोचेंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

6) आईपीएल शुरू होने से पहले केकेआर को तगड़ा झटका, स्टार गेंदबाज उमरान मलिक टूर्नामेंट से बाहर

कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल शुरू होने से पहले ही तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज उमरान मलिक चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उमरान मलिक को केकेआर ने 75 लाख रुपए में खरीदा था। बता दें कि उमरान इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे। लेकिन हैदराबाद ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। इसके बाद मलिक ऑक्शन पूल में गए थे। केकेआर ने उमरान मलिक के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। उमरान की जगह चेतन सकारिया को जगह दी गई है। चेतन सकारिया ने भारत के लिए एक वनडे और दो टी20 खेले हैं। इसके अलावा उन्होने 19 आईपीएल मैचों में 20 विकेट हासिल किए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

7) कौन हैं नितिन पटेल, शमी और बुमराह के लिए बने ‘भगवान’; BCCI की डॉक्टरी टीम से इस्तीफा

नितिन पटेल ने बीसीसीआई की डॉक्टरी टीम से इस्तीफा दे दिया है। नितिन पटेल बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पहले एनसीए) में खेल विज्ञान और चिकित्सा टीम के प्रमुख थे। नितिन ने लगभग तीन साल के सफल कार्यकाल के बाद अपना इस्तीफा दिया है। नितिन ने कई खिलाड़ियों को चोट से उबरने में काफी अहम भूमिका निभाई। इसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को इस बात की पुष्टि की कि एनसीए के सबसे वरिष्ठ कर्मचारियों में से एक नितिन ने वास्तव में अपना पद छोड़ दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

8) पाकिस्तानी क्रिकेटर पर भारी जुर्माना, किस गलती की सजा? इमरान खान से है कनेक्शन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा अपने एक ऑलराउंडर पर बड़ा जुर्माना लगाने की रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस ऑलराउंडर का नाम है आमिर जमाल। आरोप है कि आमिर जमाल ने टेस्ट मैच के दौरान अपने हैट पर इमरान खान की जेल का नंबर लिख रखा था। जमाल के ऊपर 4,35,820 पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बताया जाता है कि आमिर ने यह इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान अपनी हैट पर 804 नंबर लिख रखा था। (पढ़ें पूरी खबर)

9) एक नई T20 लीग के लिए ICC से चल रही बात, सऊदी अरब बड़ा इनवेस्टमेंट करने के लिए है तैयार

एक और ग्लोबल टी20 लीग जल्द शुरू हो सकती है, जिसमें फ्रेंचाइजी तो होंगी, लेकिन ये नेशन बेस्ड फ्रेंचाइजी होंगी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी से इसके लिए बात चल रही है। सऊदी अरब एक मेजर इन्वेस्टर इस लीग में हो सकता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज ने इस लीग को शुरू करने की रूपरेखा तैयार की है। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के आने के बाद और इसकी सफलता के बाद हर कोई टी20 लीग के जरिए पैसे कमाने की जुगत में लगा हुआ है। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

IPL 2025: MI vs DC, मैच-63 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

MI vs DC (Image Credit- Twitter/X)आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 21 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही...

IPL 2025, MI vs DC: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर

DC vs MI (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। MI और DC दोनों टीमों के लिए...

IPL 2025: MI vs DC मैच के दौरान कैसा रहेगा वानखेड़े स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट

Wankhede Stadium (Photo Source: Twitter)IPL 2025 का 63वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई और दिल्ली दोनों में से...

IPL Playoffs से पहले मुंबई इंडियंस ने इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों को स्क्वॉड में किया शामिल

Jonny Bairstow, Richard Gleeson & Charith Asalanka (Photo Source: X)IPL का 18वां सीजन मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। टीम को शुरुआती पांच में से...