Skip to main content

ताजा खबर

16 जून, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

16 जून Evening News Headlines आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Gautam Gambhir and Team India. (Image Source: Instagram)

1) गौतम गंभीर की जगह अब ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का हेड कोच, इंग्लैंड सीरीज में निभाएगा अहम भूमिका

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर अपनी मां की गंभीर बीमारी के कारण इंग्लैंड से भारत लौट आए हैं। उनकी मां को दिल का दौरा पड़ने की वजह से उन्हें तुरंत भारत आना पड़ा। इस वजह से इंग्लैंड दौरे की तैयारियों पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसे टालने के लिए तुरंत कदम उठाए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

2) जसप्रीत बुमराह को लेकर शुभमन गिल ने बनाया है अलग प्लान, कहा हम अभी से कुछ भी तय नहीं कर सकते हैं

20 जून से शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद अहम है। भारतीय टीम इस समय ट्रांजिशन के दौर से गुजर रही है, जिसमें नए कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत के नेतृत्व में कई नए चेहरे शामिल हैं। सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह सीरीज भारत के लिए नई शुरुआत का प्रतीक है। (पढ़ें पूरी खबर)

3) साउथ अफ्रीका ने जीता WTC का खिताब, लेकिन ऑस्ट्रेलिया अभी भी नंबर 1, भारत इस नंबर पर

14 जून 2025 को साउथ अफ्रीका के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा, जब उन्होंने 27 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट में खिताब जीता। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह जीत प्रोटियाज के लिए गर्व का क्षण थी, क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को मात दी। (पढ़ें पूरी खबर)

4) देश से पहले आईपीएल को चुनना गलत- हेजलवुड के फैसले से नाराज हुआ ये पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने हमवतन जोश हेजलवुड की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025 फाइनल की बजाय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को प्राथमिकता देने के लिए आलोचना की है। जॉनसन ने कहा कि हेजलवुड के इस फैसले से उनकी राष्ट्रीय टीम के प्रति प्रतिबद्धता पर सवाल उठ रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

5) कुलदीप यादव ने मंगेतर वंशिका के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, कुछ देर बाद किया डिलीट

स्टार भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने हाल ही में 4 जून को लखनऊ में एक प्राइवेट कार्यक्रम में अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई की। सगाई के बाद उन्होंने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की, फिर कुछ देर बार उसे डिलीट कर दिया। इन तस्वीरों में वह अपनी मंगेतर के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे थे। (पढ़ें पूरी खबर)

6) इंट्रा स्क्वॉड मैच में शतक और 4 विकेट हॉल लेकर शार्दुल ठाकुर ने मचाया तहलका, टेस्ट सीरीज के लिए ठोकी दावेदारी

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले एक इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेल रही है। बीसीसीआई ने इस अभ्यास मैच को आयोजित करने का फैसला इसलिए लिया ताकि खिलाड़ियों को इंग्लैंड की पिचों और मौसम की परिस्थितियों से तालमेल बिठाने का मौका मिले। इस मैच के जरिए यह भी तय किया जा रहा है कि पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को शामिल किया जाए। यह अभ्यास मैच खिलाड़ियों के प्रदर्शन को परखने और उनकी तैयारियों को आंकने का एक शानदार अवसर है। (पढ़ें पूरी खबर)

7) ‘सरफराज खान जैसा क्वालिटी प्लेयर बाहर क्यों है’, सेलेक्टर्स पर भड़के शशि थरूर

भारतीय खिलाड़ी सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। हालांकि, वह इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए सीरीज में शामिल किए गए हैं। इस बीच शशि थरूर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के बारे में बात की और उन्हें लगता है कि चयनकर्ता के लिए सही टीम का चयन करना मुश्किल है। (पढ़ें पूरी खबर)

8) ‘तुम रिटायर हो जाओ’ बुरे समय में अनुभवी भारतीय क्रिकेटर ने करुण नायर को दी थी सलाह

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी करुण नायर, हाल में ही भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। बता दें कि नायर को इंग्लैंड के खिलाफ बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है। घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें एक लंबे समय के बाद, टीम इंडिया में दोबारा चुना गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

9) उन्होंने मुझसे कई महीनों तक बात नहीं की- विराट कोहली को लेकर एबी डिविलियर्स का चौंकाने वाला खुलासा

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने खुलासा किया कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने उनसे कई महीनों तक बात नहीं की थी। इसका कारण था डिविलियर्स द्वारा कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा की दूसरी प्रेगनेंसी का समय से पहले खुलासा करना। पिछले साल अनुष्का ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन बच्चे के जन्म से पहले ही डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर यह घोषणा कर दी थी कि कोहली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, जिससे कोहली नाराज हो गए थे। (पढ़ें पूरी खबर)

10) ‘इंग्लैंड के गेंदबाज इतने अच्छे भी नहीं हैं’ इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले मैथ्यू हेडन की भारत को सलाह

भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे के शुरू होने से पहले कुछ क्रिकेट पंडितों का मानना है कि शुभमन गिल की अगुवाई में इस दौरे पर टीम इंडिया की कड़ी परीक्षा होने वाली है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज व क्रिकेट एक्सपर्ट मैथ्यू हेडन अलग राय रखते हैं। गौरतलब है कि भारत इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। 20 जून से टेस्ट सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। तो वहीं, इस मैच के शुरू होने पहले टीम इंडिया को अहम सलाह देते हुए हेडन ने कहा है कि इंग्लैंड के गेंदबाज इतने अच्छे भी नहीं हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

7 नवंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

morning news headlines (image via getty) 1. PAK vs SA 2nd ODI: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान को हराया क्विंटन डी कॉक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार वापसी...

WPL 2026: गुजरात जायंट्स ने एशली गार्डनर और बेथ मूनी को किया रिटेन, 9 करोड़ रुपये शेष

Gujarat Giants (Image Credit – Twitter X) गुजरात जायंट्स महिला टीम ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की नीलामी से पहले अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। इस बार...

क्या हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस की बजाय गुजरात टाइटंस में बड़ा नाम बना सकते थे

Hardik Pandya (Image Credit – Twitter X) भारतीय क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत...

WPL 2026: RCB ने जारी की रिटेंशन लिस्ट, स्मृति मंधाना समेत चार खिलाड़ी बरकरार

Royal Challengers Bengaluru (Image Credit – Twitter X) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) महिला टीम ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 सीजन के लिए अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है।...