Skip to main content

ताजा खबर

15 जून, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

15 जून Morning News Headlines आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

WTC 2025 Final (Photo Source: Getty)

1) WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर, दूसरी आईसीसी ट्राॅफी को किया अपने नाम

WTC Final 2025, AUS vs SA: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने तेम्बा बावुमा की अगुवाई में पांच विकेट से जीत हासिल की है। मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत दिलाने में एडेन मार्करम ने अहम भूमिका निभाई। मार्करम ने मुकाबले में 136 रनों की कमाल की पारी खेली, जिसने मैच की दिशा तय की। इसके अलावा तेम्बा बावुमा ने अभी तक एक भी टेस्ट मैच बतौर कप्तान नहीं हारा है, और उन्होंने अपना यह रिकाॅर्ड आईसीसी WTC Final में भी जारी रखा। (पढ़ें पूरी खबर)

2) WTC Final 2025 : साउथ अफ्रीका के चैंपियन बनते ही ग्रीम स्मिथ और एबी डिविलियर्स रो पड़े

साउथ अफ्रीका आखिरकार अपने लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब हुआ है। उसने 27 साल बाद आईसीसी खिताब जीता है। 14 जून 2025 को, साउथ अफ्रीका ने लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर यह ऐतिहासिक जीत हासिल की। यह 1998 में ICC नॉकआउट ट्रॉफी (अब चैंपियंस ट्रॉफी) जीतने के बाद SA का दूसरा आईसीसी खिताब है। वहीं विजयी रन बनते ही एबी डिविलियर्स अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए। वह स्टैंड में बैठकर मैच देख रहे थे और साउथ अफ्रीका के चैंपियन बनते ही भावुक हो गए। वह अपने आसपास बैठे प्रियजनों को गले लगाते हुए नजर आए। इसके अलावा पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ भी भावुक नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

3) WTC Final में साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत के बाद केशव महाराज की आंखें हुई नम, देखें वायरल वीडियो

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट से जीत हासिल की है। साउथ अफ्रीका ने 27 साल के लंबे इंतजार के बाद, किसी ट्राॅफी को अपने नाम किया है। इससे पहले टीम ने 1998 में आईसीसी नाॅकआउट ट्राॅफी को अपने नाम किया था। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर टीम के अनुभवी स्पिनर केशव महाराज की आंखें नम हो गई थीं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद, पोस्ट मैच में अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान व सलामी बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ केशव महाराज से कुछ बात करते हुए नजर आए। इस दौरान महाराज की आंखें नम हो गई। तो वहीं, केशव की इस वीडियो पर क्रिकेट फैंस तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

4) WTC 2023-25 विनर साउथ अफ्रीका पर पैसों की बारिश, भारत को मिलेगी इतनी धनराशि 

आईसीसी के मुताबिक, खिताब जीतने वाली टीम साउथ अफ्रीका को लगभग 30 करोड़ रुपये (36 लाख अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे। वहीं उपविजेता ऑस्ट्रेलिया को लगभग 18 करोड़ रुपये (21.6 लाख अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे। इसके साथ ही तीसरे नंबर पर रही टीम इंडिया को 12.31 करोड़ रुपये मिलेंगे। आईसीसी ने इस बार फाइनल मैच के लिए कुल इनामी राशि लगभग 48 करोड़ रुपये (57.6 लाख अमेरिकी डॉलर) तय की है, जो पिछले चक्र की तुलना में दोगुने से भी अधिक है। इसके अलावा नंबर 4 पर रहने वाली न्यूजीलैंड को 10 करोड़ रुपये के करीब, 5वें नंबर पर रहने वाली इंग्लैंड को 8.2 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं 6वें नंबर पर श्रीलंका को 7.18 करोड़, 7वें नंबर पर बांग्लादेश को 6.15 करोड़, 8वें नंबर वेस्टइंडीज को 5.13 करोड़ और 9वें नंबर पर पाकिस्तान को लगभग 4 करोड़ रुपये मिलेंगे।  (पढ़ें पूरी खबर)

5) ‘यह हमारे लिए एक स्पेशल….’ WTC Final में साउथ अफ्रीका की जीत के बाद कप्तान तेम्बा बावुमा

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद, साउथ अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा ने पोस्ट मैच के दौरान कहा- एक टीम के तौर पर यह हमारे लिए स्पेशल मोमेंट है। यह देश में और ज्यादा स्पेशल मोमेंट होगा। हमें इस जीत को आत्मसात करने में कुछ दिन लगेंगे। टीम में एक अच्छी एनर्जी थी, और बतौर टीम यह मोमेंट, हमारे लिए दरवाजे पर था। बावुमा ने आगे कहा- बीते समय में हम दर्द और निराशाओं से गुजरे हैं। टीम के कुछ खिलाड़ियों ने इसे देखा है। लेकिन आज हमारे साथ जीत है और उम्मीद है, यह आने वाले कई बड़ी जीतों में से एक है। टीम में केजी (कागिसो रबाडा) एक बड़े खिलाड़ी हैं, वह कुछ वर्षों बाद आईसीसी हाॅल ऑफ फेम में शामिल होंगे। वह विवादों में रहे, लेकिन उन्होंने वही किया, जो करते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

6) MLC 2025: 41 साल के फाफ डु प्लेसिस ने पकड़ा ‘सुपरमैन’ कैच, वायरल वीडियो आपने देखी क्या

41 साल के फाफ डु प्लेसिस ने जारी मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के तीसरे सीजन में एक बेहतरीन कैच लपका है। बता दें कि फाफ के इस कैच की वीडियो, काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साथ ही फैंस इस वीडियो पर काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं, कुछ फैंस को फाफ की तुलना सुपरमैन से करने लगे हैं, क्योंकि उन्होंने हवा में रहते हुए एक शानदार कैच लपका। बता दें कि फाफ ने यह कैच टेक्सास सुपर किंग्स बनाम एमआई न्यूयाॅर्क के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान लपका। न्यूयाॅर्क की पारी के 14वें ओवर के दौरान एडम मिल्ने द्वारा फेंके गए इस ओवर में, स्ट्राइक पर मौजूद माइकल ब्रेसवेल (38) ने मिड ऑफ की ओर एक शानदार शाॅट खेला और गेंद हवा में चली गई। इस दौरान फाफ ने अपनी बाईं ओर भागते हुए शानदार कैच लपका। (पढ़ें पूरी खबर)

7) WTC फाइनल में ऐतिहासिक जीत के बाद, कप्तानी में तेम्बा बावुमा ने इस महारिकाॅर्ड को किया अपने नाम

साउथ अफ्रीका ने लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में इतिहास रचते हुए, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इस ट्राॅफी को हासिल करने के बाद, साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी ट्राॅफी ना जीत पाने के सूखे को खत्म किया। आखिरी बार प्रोटीज टीम ने 1998 में आईसीसी नाॅकआउट ट्राॅफी को अपने नाम किया था। तो वहीं, इस मैच में साउथ अफ्रीका को जीत दिलाने में कप्तान तेम्बा बावुमा ने भी अहम भूमिका निभाई। साथ ही कप्तानी के मामले में भी उन्होंने एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बतौर कप्तान अभी तक साउथ अफ्रीका के लिए तेम्बा बावुमा ने कुल 10 मैच खेले हैं, और एक भी मैच नहीं गंवाया है। (पढ़ें पूरी खबर)

8) ऑस्ट्रेलिया को 15 साल बाद लगा धक्का, इंग्लैंड के बाद दक्षिण अफ्रीका ने तोड़ा गुरूर

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का सपना अधूरा रह गया। क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को फाइनल के चौथे दिन जीत के लिए जरूरी 69 रन बनाकर गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीत ली। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 15 साल बाद आईसीसी फाइनल गंवाया है। पुरुष क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की टीम खिताब जीतने के मामले में सबसे सफल टीम है। ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल मुकाबलों में हमेशा पसंदीदा रही है। ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम ने अभी तक 10 बड़े आईसीसी टूर्नामेंट जीते हैं, जिसमें 6 वनडे विश्व कप, दो चैंपियंस ट्रॉफी और 1-1 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और टी20 विश्व कप है। (पढ़ें पूरी खबर)

9) पैट कमिंस ने तेम्बा बावुमा का दो बार किया शिकार, लॉर्ड्स में 19 साल बाद हुआ ऐसा

लॉर्ड्स में टेस्ट मैच में दोनों पारियों में विपक्षी टीम के कप्तान को आउट करने वाले पैट कमिंस पांचवें कप्तान बन गए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में पहली बार 1909 में दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मोंटी नोबल ने आर्ची मैक्लेरन को आउट किया था। 1924 में इंग्लैंड के आर्थर गिलिगन ने साउथ अफ्रीका के हर्बी टेलर को दोनों पारियों में पवेलियन भेजा था। 1937 में इंग्लैंड के वाल्टर रॉबिन्स ने न्यूजीलैंड के कर्ली पेज को दोनों पारियों में अपना शिकार बनाया था। 2006 में एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने श्रीलंका के महेला जयवर्धने को आउट किया था। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

SM Trends: 12 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

ENG vs IND (Image Credit- Twitter X)लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में आज तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में भारत...

जैसे लॉर्ड्स क्रिकेट का घर है, वैसे ही विंबलडन है टेनिस का मक्का: सचिन तेंदुलकर

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट के दौरान, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर विंबलडन 2025 में विशेष रूप से नजर आए। तेंदुलकर ऑल इंग्लैंड क्लब के...

‘किसी की पत्नी का फोन आ रहा है’: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फोन रिंग होने पर बुमराह ने दिया मजेदार रिएक्शन

Jasprit Bumrah during the press conference (image credit – X)टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन...

जसप्रीत बुमराह ने बनाया नया ‘वर्ल्ड रिकाॅर्ड’, बने WTC में सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले पहले गेंदबाज 

Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक और वर्ल्ड रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि अब वह...