
1) WPL 2025 Eliminator: मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 47 रनों से हराकर फाइनल में बनाई जगह
Womens Premier League 2025: जारी महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का एलिमिनेटर मैच 13 मार्च, गुरूवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की महिला टीमों के बीच खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को 47 रनों से हराकर, WPL फाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 214 रनों का स्कोर गुजरात के सामने जीत के लिए रखा था, लेकिन गुजरात सिर्फ 166 रनों पर ऑलआउट हो गई। (पढ़ें पूरी खबर)
2) लीगामेंट इंजरी की वजह से करीब चार महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे मार्क वुड, पढ़ें बड़ी खबर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज मार्क वुड बाएं घुटने में लीगामेंट इंजरी की वजह से, करीब 4 महीने तक क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं। पिछले कुछ समय से उन्हें बाएं घुटने में समस्या थी, लेकिन उनकी यह समस्या चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मैच में और उभरकर सामने आई। इस मैच में वह चोटिल होने के बाद, दोबारा गेंदबाजी करने नहीं आ सके थे। तो वहीं, इस इंजरी के बाद उनके कुछ टेस्ट और स्कैन कराए गए, जिसमें पता चला कि 35 वर्षीय गेंदबाज को बाएं घुटने में लीगामेंट की समस्या है। (पढ़ें पूरी खबर)
3) ‘क्रिकेट पर ध्यान दें और आप जीत के करीब पहुंच सकते हैं’ RCB ट्रोलर्स को जबाव देते हुए अंबाती रायुडू
विकेटकीपर बल्लेबाज अंबाती रायुडू को टीम इंडिया के क्रिकेटर के बजाए, आईपीएल क्रिकेटर के रूप में अधिक पहचान मिली। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए की थी, जहां उन्होंने 2013, 2015 और 2017 में खिताब को अपने नाम किया। बता दें कि हाल में ही ट्रोलर्स को लेकर अंबाती रायुडू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा- कहानी को नियंत्रित करने के लिए पेड पीआर और पेड टिप्पणियों पर पैसा खर्च करने के बजाए, आंतरिक रूप से और क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करें, आप शायद जीत के करीब पहुंच सकते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
4) कोलकाता के सिटी सेंटर पर केकेआर का आईपीएल 2024 ट्रॉफी दौरा हुआ समाप्त, तमाम फैंस ने जमकर उठाया इसका लुत्फ
कोलकाता नाइट राइडर्स के सेलिब्रिटी ट्रॉफी टूर ने साल्ट लेक के सिटी सेंटर वन मॉल में स्टॉप लिया, जहां तमाम फैंस ने बेहतरीन इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की ट्रॉफी को निहारा। कोलकाता के प्रसिद्ध शॉपिंग जगह पर हजारों की तदाद में लोग इस ट्रॉफी को देखने के लिए आए। यही नहीं उन्होंने ट्रॉफी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और टीम ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब अपने नाम किया था। (पढ़ें पूरी खबर)
5) दानिश कनेरिया का बड़ा बयान, शाहिद अफरीदी पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने हाल में ही, टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी पर बड़ा आरोप लगाया है। पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि उन्हें अपने खेल के दिनों में शाहिद अफरीदी ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया था। बता दें कि दानिश ने यह बयान हाल में ही वाॅशिंगटन डीसी में आयोजित कांग्रेस की एक ब्रीफिंग में दिया है, जहां उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम में झेली गई कठिनाइयों के बारे में खुलकर बात की है। गौरतलब है कि वह अनिल दल्पत के बाद दूसरे ऐसे हिंदू क्रिकेटर हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। (पढ़ें पूरी खबर)
6) IPL शुरू होने से पहले टीम इंडिया की तारीफ करते हुए नजर आए मिचेल स्टार्क, कहा- इनके पास हर फाॅर्मेट….
बता दें कि हाल में ही एक यूट्यूब शो ‘Fanatics TV’ पर भारतीय क्रिकेट टीम की जमकर तारीफ करते हुए स्टार्क ने कहा- मुझे लगता है कि वे शायद एकमात्र देश हैं, जिसकी टेस्ट टीम, वनडे टीम और एक टी-20 टीम एक ही दिन में खेल सकती है। टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ और टी-20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल सकते हैं। भारत बहुत प्रतिस्पर्धी होगा, इनके पास हर फाॅर्मेट के लिए एक टीम है। कोई अन्य देश ऐसा नहीं कर सकता। (पढ़ें पूरी खबर)
7) ‘अगर टीम को मेरी जरूरत पड़ी, तो मैं निश्चित तौर पर तैयार हूं’- इंग्लैंड दौरे से पहले चेतेश्वर पुजारा का बड़ा बयान
भारत का इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले चेतेश्वर पुजारा ने रेवस्पोर्ट्स के हवाले से कहा- एक क्रिकेटर के तौर पर आप हमेशा भारतीय टीम के लिए खेलना चाहते हैं। और मैं उस सफलता को हासिल करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा हूं। अगर टीम को मेरी जरूरत है, तो मैं निश्चित रूप से तैयार हूं। मैं पिछले कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट और काउंटी क्रिकेट खेल रहा हूं, जिसमें मैंने खूब रन बनाए हैं। इसलिए, अगर मुझे मौका मिला, तो मैं इसे दोनों हाथों से लपकने के लिए तैयार हूं। (पढ़ें पूरी खबर)
8) मैं दिल्ली कैपिटल्स टीम से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं और थोड़ा घबराया हुआ भी हूं: आईपीएल 2025 से पहले केएल राहुल
जिओ स्टार पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि, ‘नीलामी मेरे लिए काफी अलग थी। एक खिलाड़ी के रूप में आपको नहीं पता होता है कि आप किस टीम में जाएंगे। पिछले काफी सालों में मैंने देखा है कि नीलामी को लेकर कोई भी भविष्यवाणी करना सही नहीं है। इसमें कुछ भी हो सकता है। पिछले तीन सीजन में कप्तान था और मैंने हमेशा ही टीम को सबसे आगे रखा है। किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए टीम को बनाने का दबाव काफी ज्यादा होता है। नीलामी में खिलाड़ियों के भविष्य और आज की चुनौती को लेकर काफी गंभीरता से फैसले लिए जाते हैं। मैं भी थोड़ा घबराया हुआ था।’ (पढ़ें पूरी खबर)
9) IPL 2025: आईपीएल में LSG के लिए ऑलराउंडर नहीं, बल्कि एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे मिचेल मार्श, पढ़ें बड़ी खबर
क्रिकेट फैंस इन दिनों आईपीएल 2025 का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है। मिचेल मार्श आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे। गेंद को लेकर उनपर शायद इस बार LSG मैनेजमेंट विश्वास ना दिखा पाए। खैर, देखने लायक बात होगी कि आगामी आईपीएल में मार्श एलएसजी के लिए कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
10) “दुनिया में उनके जैसे केवल दो-तीन खिलाड़ी ही हैं”- हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी बात बोल गए गौतम गंभीर
हेड कोच गौतम गंभीर पांड्या के प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आए हैं, खास तौर पर सफेद गेंद वाले क्रिकेट में। गंभीर ने पांड्या की तारीफ करते हुए कहा कि वह भारतीय टीम के लिए योगदान देने वाले सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। कोच ने आगे कहा कि ऑलराउंडर में उस समय बड़े शॉट लगाने की क्षमता है जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में उनके जैसे खिलाड़ी बहुत कम हैं। (पढ़ें पूरी खबर)