Skip to main content

ताजा खबर

14 जून, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

14 जून Evening News Headlines आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Aiden Markram & Virat Kohli (Photo Source: X)

1) यह बहुत प्रेरणादायक है- करुण नायर की वापसी को लेकर केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट में दूसरा मौका पाना आसान नहीं होता, लेकिन करुण नायर इस दुर्लभ अवसर के लिए बेहद आभारी हैं। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए अनौपचारिक टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने के बाद, इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारतीय सीनियर टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाई है। आठ साल बाद टेस्ट जर्सी में वापसी कर रहे नायर के लिए यह पल बेहद खास है। उन्होंने बीसीसीआई से बातचीत में कहा कि यह अवसर उनके लिए बहुत मायने रखता है और वे इसे दोनों हाथों से लपकने को तैयार हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

2) इंग्लैंड सीरीज से पहले चमके राहुल और गिल, लगाया अर्धशतक, शार्दुल ने भी किया कमाल

भारतीय क्रिकेट टीम, शुभमन गिल की कप्तानी में, 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयारियां कर रही है। इंग्लैंड पहुंच चुकी टीम ने अपनी तैयारियों को मजबूत करने के लिए 13 जून से बेकेनह्म में एकमात्र इंट्रा-स्क्वॉड अभ्यास मैच शुरू किया है। यह मुकाबला बंद दरवाजों के पीछे खेला जा रहा है, इसलिए इसका लाइव प्रसारण या स्कोरबोर्ड की विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, बीसीसीआई ने पहले दिन के खेल के बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जानकारी साझा की है। (पढ़ें पूरी खबर)

3) अब रोहित-विराट नहीं हैं जो…यशस्वी जायसवाल को लेकर ये क्या बोल गए उनके बचपन के कोच

 यशस्वी जायसवाल ने 2023 में भारतीय टेस्ट टीम में कदम रखने के बाद से ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कम समय में उन्होंने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की की। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के मार्गदर्शन में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को निखारा। हालांकि, इंग्लैंड दौरे पर रोहित और विराट की अनुपस्थिति में 23 वर्षीय यशस्वी को अब अकेले ही चुनौतियों का सामना करना होगा, क्योंकि दोनों ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) विराट कोहली का ये ट्वीट अचानक हुआ वायरल, अफ्रीकी प्लेयर्स से है इसका खास कनेक्शन

 लॉर्ड्स में चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम ने शानदार शतक जड़कर क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान खींचा। उनकी नाबाद 102 रनों की पारी ने दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 282 रनों के लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। मार्करम की इस पारी ने न केवल उनकी बल्लेबाजी की काबिलियत को दर्शाया, बल्कि दक्षिण अफ्रीका को पहली बार WTC खिताब जीतने की उम्मीद भी जगाई। (पढ़ें पूरी खबर)

5) WTC फाइनल 2025: ऑस्ट्रेलिया को झटका, तीसरे दिन खेल के दौरान यह स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल, ले जाया गया अस्पताल

 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को उस समय बड़ा झटका लगा। जब स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ कैच लेने के प्रयास में चोटिल हो गए। इस कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और बाद में उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। खेल के तीसरे दिन आखिरी सत्र में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवुमा सिर्फ दो रन बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी मिचेल स्टार्क की गेंद बल्ले से लगने के बाद स्लिप की ओर गई। हेलमेट पहने स्मिथ कैच लेने के लिए आगे बढ़े। लेकिन उन्होंने न केवल कैच छोड़ा, बल्कि वह चोटिल भी हो गए। (पढ़ें पूरी खबर)

6) एमसीसी ने बाउंड्री पर कैच के नियमों में किया बदलाव, अब बार-बार गेंद को हवा में उछालना पड़ेगा भारी

 क्रिकेट इतिहास में बाउंड्री पर लिए गए कैचों ने कई मुकाबलों को पलट दिया है। टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में सूर्यकुमार यादव के कैच को आखिर कोई कैसे भूल सकता है, जिसने भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, बाउंड्री पर लिये जाने वाले कैच को लेकर अब नया नियम लागू होने जा रहा है। इससे फील्डिंग टीम को भारी नुकसान हो सकता है। दरअसल, एमसीसी (मेरिलबोन क्रिकेट क्लब) ने बाउंड्री कैच को लेकर नियम में बदलाव करने का फैसला किया है। इसके तहत अब उन कैचों को अवैध माना जाएगा, जिसे फील्डर बाउंड्री लाइन पर एक से ज्यादा बार गेंद को हवा में उछालेगा। ऐसा करने पर बल्लेबाजी पक्ष को 6 रन मिल जाएंगे। यह नियम इस महीने के अंत तक लागू होगा। (पढ़ें पूरी खबर)

7) इंग्लैंड सीरीज से पहले प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने बयान से मचाई सनसनी, दे डाला हैरान करने वाला बयान

 भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर उत्साह जताया है। चोट से उबरने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रसिद्ध ने सर्वाधिक विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी। अब वह इस फॉर्म को टेस्ट सीरीज में भी दोहराने के लिए तैयार हैं। बीसीसीआई टीवी से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्होंने टीम की जरूरतों के अनुसार खेलना सीख लिया है और अब वह मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

8) SA vs AUS: लॉर्ड्स में शतक लगाकर ब्रैडमैन-ग्रीनीज के क्लब में शामिल हुए मार्करम, लिस्ट में अगरकर इकलौते भारतीय

एडन मार्करम का शतक किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में किसी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया पहला शतक है। यह टेस्ट में उनका आठवां शतक रहा। मार्करम लॉर्ड्स में चौथी पारी में शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज (इंग्लैंड के बाहर के किसी बल्लेबाज द्वारा) बन गए। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के महान ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 1938 में, वेस्टइंडीज के रॉय फ्रेडरिक्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 1976 में, वेस्टइंडीज के ही गॉर्डन ग्रीनीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 1984 में, भारत के अजीत अगरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में और ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ 2009 में यह कमाल किया था। (पढ़ें पूरी खबर)

9) WTC Final: डब्ल्यूटीसी फाइनल की मेजबानी की भारत की उम्मीदों को लगेगा झटका? ICC-इंग्लैंड में हो सकता है यह करार

दक्षिण अफ्रीका की टीम इतिहास रचने के बिल्कुल नजदीक है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपना दबदबा बना लिया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम जीत से महज 69 रन दूर है और उसके आठ विकेट बाकी हैं। ऐसे में इस साल टेस्ट को नया चैंपियन मिल सकता है। 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता था। हालांकि, पिछले दोनों फाइनल में भारतीय टीम फाइनल का हिस्सा रही थी। दो हार के बाद भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी करने की इच्छा जताई थी। हालांकि, भारत की उम्मीदों को झटका लगता दिख रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि आईसीसी भारत में फाइनल कराने को तैयार नहीं है। आईसीसी इंग्लैंड के साथ अगले तीन फाइनल के विंडो के लिए करार भी करने जा रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

18 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

morning news headlines (image via X)1. गिल और सिराज का एशिया कप टीम से बाहर होना लगभग तय भारतीय चयनकर्ता मंगलवार (19 अगस्त) को मुंबई में एशिया कप के लिए...

Asia Cup 2025: पाकिस्तानी टीम के सेलेक्शन के बाद मोहम्मद हफीज का बड़ा बयान, कहा ‘बाबर-रिजावन अब मैच विनर नहीं रहे?’

Mohammad Hafeez (Image Credit- Twitter X) आज 17 अगस्त को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए, पाकिस्तानी टीम की घोषणा...

Asia Cup 2025: हर्षा भोगले ने एशिया कप के लिए चुनी भारतीय टीम, 150 Kmph की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज को किया शामिल

Harsha Bhogle (Image Credit- Twitter X)9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए सभी टीमें तैयारियां करती हुई नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि इस बार...

17 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

evening news headlines (image via X)1. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान एशिया कप टीम से बाहर पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी टीम से सीनियर बल्लेबाज बाबर आजम...